सर्दी में त्वचा का रूखापन कई कारणों से बढ़ने लगता है। ऐसे में स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए चेहरे पर केमिकल युक्त प्रोडक्टस का इस्तेमाल किया जाता है। इससे स्किन का नेचुरल ऑयल कम होने लगता है। ऐसे में मिल्क क्रीम से चेहरे का निखार बढ़ने लगता है और रूखेपन की समस्या को भी हल किया जा सकता है। फैटी एसिड से भरपूर मलाई त्वचा की स्मूदनेस को बढ़ाती है और स्किन सेल्स को भी बूस्ट करती है। जानते हैं मलाई से स्किन को मिलने वाले फायदे और इसे चेहरे पर अप्लाई करने का तरीका भी (Milk cream benefits for dry skin)।
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार मलाई में लैक्टिक एसिड की उच्च मात्रा पाई जाती है। लैक्टिक एसिड एक अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड है जिसका इस्तेमाल कॉस्मेटिक फॉर्मूलेशन में किया जाता है। इससे स्किन को विटामिन और फैटी एसिड की प्राप्ति होती है। इससे त्वचा का लचीलापन बना रहता है और स्किन मुलायम बनी रहती है। इसे चेहरे पर लगाने से डेड स्किन सेल्स की समस्या कम होने लगती है। मिल्क क्रीम या मलाई को चेहरे पर लगाने से स्किन की फर्मनेस और थिकनेस बढ़न लगती है, जिससे त्वचा मुलायम और क्लीन दिखने लगती है।
ब्यूटी एक्सपर्ट डॉ भारती तनेजा बताती हैं कि त्वचा की फ्रेशनेस को बनाए रखने के लिए मलाई का इस्तेमाल फायदेमंद साबित होता है। ये त्वचा के लिए नेचुरल मॉइश्चराइज़र के रूप में काम करता है। इससे स्किन पर एजिंग के प्रभावों को रोका जा सकता है। सासथ ही कोलेजन बूस्ट होता है और क्लॉग्ड पोर्स की समस्या को भी हल किया जा सकता है। इससे चेहरे की शाइन मेंटेन रहती है और नेचुरल ऑयल की उचित मात्रा बनी रहती है। इसे शहद, हल्दी और केसर में मिलाकर लगाने से स्किन टोन रहती है।
हवा में बढ़ने वाली शुष्कता स्किन की नमी को छीन लेती है। साथ क्लॉग्ड पोर्स की समस्या बढ़ने लगती है। ऐसे में स्किन की क्लीजिंग से लेकर मॉइश्चराइजिंग आवश्यक है। त्वचा पर एक्ने, झुर्रियों और रूखेपन का सामना करना पड़ता है। ऐसे में मलाई में मौजूद फैटी एसिड की मात्रा स्किन को स्मूद और हेल्दी बनाए रखने में मदद करती है। साथ ही डार्क स्पॉट्स को भी कम किया जा सकता है।
मलाई में मौजूद फैट्स का स्तर नेचुरल मॉइस्चराइज़र के रूप में कार्य करता है। इससे स्किन की लेयर्स हाइड्रेटेड रहती है। साथ ही स्किन सेल्स को भी पोषण की प्राप्ति होती है। मलाई के नियमित उपयोग से न केवल त्वचा का स्वास्थ्य बेहतर होता है बल्कि त्वचा प्राकृतिक तरीके से चमकती और निखरी हुई नज़र आती है।
देर तक धूप में रहने से स्किन टैनिंग का सामना करना पड़ता है। इससे त्वचा पर डार्क स्पॉटस नज़र आते हैं। स्किन को प्रोटीन और विटामिन की प्राप्ति होती है। इससे स्किन का निखार बढ़ने लगता है। साथ ही स्किन सेल्स की मज़बूती बढ़ती है और डेड स्किन सेल्स से राहत मिलती हैं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन का निखार बढ़ा देते हैं।
सर्दी में त्वचा का रूखापन चेहरे और बाजूओं पर खुजली की समस्या को बढ़ा देता है। ऐसे में ड्राई स्किन को कम करके सेंसिटिव स्किन पर मिल्क क्रीम लगाकर नमी को रीस्टोर करने में मदद मिलती है। इससे एग्ज़िमा, क्रैक हील्स और खुजली व जलन से भी राहत मिल जाती है।
मिल्क क्रीम से स्किन को विटामिन की प्राप्ति होती है, जिससे त्वचा पर फ्री रेडिकल्स का प्रभाव कम होने लगता है। इससे स्किन हेल्दी और क्लीन दिखने लगती है। साथ ही फाइन लाइंस की समस्या भी हल हो जाती है। इसे अप्लाई करने से इलास्टीसिटी बनी रहती है और टैक्सचर में सुधार आने लगता है। साथ ही एलर्जी का जोखिम कम होने लगता है।
स्किन के निखार को बनाए रखने के लिए 1 चम्मच मिल्क क्रीम में आधा चम्मच बेसन को मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे चेहरे पर लगाएं। 2 से 3 मिनट तक सर्कुलेर मोशन में मसाज करने के बाद सामान्य पानी से चेहरे को धोए। उसके बाद स्किन को मॉइश्चराइज़ कर लें। इससे स्किन का निखार बढ़ने लगता है और त्वचा पर हाईपरपिगमेंटेशन से बचा जा सकता है।
यूवी रेज़ से स्किन की लेयर्स प्रभावित होने लगती है। ऐसे में स्किन को स्मूद और मुलायम बनाने व अनईवन स्किन टोन से बचने के लिए मलाई और हल्दी फेस पैक को चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन ब्राइटनेस बढ़ने लगती है और त्वचा हेल्दी रहती है। इस पैक को चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद चेहरे को क्लीन करें।
स्किन की बढ़ती डलनेस त्वचा पर एजिंग के प्रभाव को बढ़ा देती है। ऐसे में स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए मिल्क क्रीम में एलोवेरो जेल को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन का लचीलापन बढ़ने लगता है और स्किन क्लीन व हेल्दी दिखने लगती है।
स्किन ब्राइटनेस को बढ़ाने के लिए केसर को दूध में कुछ देर भिगोकर रखे। उसके बाद दूध को क्रीम में मिलाकर मिक्स कर लें और चुटकी भर दालचीनी भी मिला दें। अब इसे चेहरे पर लगाकर मसाज करें। इससे एक्सफोलिएशन में मदद मिलती है, जिससे त्वचा का निखार बढ़ने लगता है।
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।