पसीने और डर्ट के कारण अगर आपके बालों में डलनेस और भारीपन आ गया है तो आपको इनकी स्पेशल केयर की जरूरत है। पर टेंशन न लें, हमें मालूम है कि लॉकडाउन में आपके लिए बाहर जाना सेफ नहीं है।
इस स्पेशल केयर के लिए आपको न तो हेयर स्पा की जरूरत है और न ही किसी महंगे सैलून में अपॉइंटमेंट लेने की। बल्कि हम आयुर्वेद के औषधीय भंडार से एक ऐसा खुशबू और रंगत भरा उपहार लेकर आए हैं, जो आपके बालों को बाउंस और नेचुरली शाइन देगा।
खुशबू और रंगत भरा वह खास उपहार है मेहंदी। जी हां, मेहंदी को उसकी मेडिसिनल प्रोपर्टीज के कारण आयुर्वेद में औषधीय हर्ब के तौर पर शामिल किया गया है। यह गर्मियों में शरीर में उत्पन्न होने वाली हीट को नेचुरली समाप्त करती है। इसलिए हमारी मम्मी बरसों से इसे अपने श्रृंगार में इस्तेमाल करती आ रहीं हैं।
आप भी उत्सवों और खास आयोजनों पर मेहंदी के आकर्षक डिजाइन तो जरूर लगवाती होंगी। पिछले दो दशक में तो विदेशों में भी टैटू आर्ट की ही तरह हिना आर्ट (Henna Art) भी खूब लोकप्रिय हुई है।
आप अभी तक मेहंदी को उसकी रंगत और खुशबू के तौर पर ही जानती होंगी। पर हम आपको बता दें कि मेहंदी में ग्लूकोज, टैनिन, मैलिक एसिड, वासोन, मैलिटोल और म्यूसिलेज जैसे तत्व पाए जाते हैं। जो आपकी स्कैल्प और त्वचा की हीट रिमूव कर उसे प्राकृतिक तौर पर पोषण देते हैं। अगर आपके बालों में ड्रायनेस या डैंड्रफ है, तो भी आपको मेहंदी को अपने हेयर केयर रूटीन में जरूर शामिल करना चाहिए। यह बालों के लिए परफेक्ट कंडीशनर है।
कुछ खास मेडिसिनल प्रोपर्टीज के कारण मेहंदी बालों को प्राकृतिक रूप से काला, घना और लंबा बनाने में मदद करती है।
अगर आपको लग रहा है कि बालों का नेचुरल टेक्सचर खराब हो रहा है, तो आपको बालों में मेहंदी लगानी चाहिए, यह नेचुरल कंडीशनर है। जो बालों में फिर से नई जान ला देता है।
गर्मी और बरसात के मौसम में अकसर बालों में पसीना आता है, जिससे स्कैल्प में एक्ट्रा ऑयल जमा हो जाता है। स्कैल्प में जमा यही एक्स्ट्रा ऑयल और डर्ट डैंड्रफ का कारण बनता है। जबकि मेहंदी स्कैल्प को कूल रखने के साथ ही वह एक्स्ट्रा ऑयल भी रिमूव करती है।
मेहंदी सदियों पुराना एंटी एजिंग उपाय है। अगर उम्र के साथ चांदी के तार आपके बालों में चमकने लगे हैं, तो इन्हें मेहंदी से ढंका जा सकता है। मेहंदी का रेगुलर इस्तेमाल करने से बालों के सफेद पड़ने की प्रक्रिया भी धीमी पड़ जाती है।
अगर आपके बाल लंबे हैं तो आपको चार चम्मच मेहंदी (Mehandi) लेनी होगी, लेकिन अगर बाल छोटे हैं तो दो चम्मच हिना पाउडर आपके लिए काफी है। मेहंदी का बेहतर लाभ लेने के लिए जरूरी है कि उसे रात भर किसी लोहे की कड़ाही में भिगोया जाए। अगर इसे चाय के पानी में भिगोएंगी तो यह बालों को एक खास शाइनी शेड भी देगी।
लोहे के किसी बर्तन में चाय के उबले हुए पानी को ठंडा करके मेहंदी भिगोएं। रात भर भीगी मेहंदी को आपको सुबह इस्तेमाल करना है। इस्तेमाल करने से पहले ध्यान रहे कि बाल साफ होने चाहिए और उसमें ऑयलिंग न की गई हो।
मेहंदी का पेस्ट न ज्यादा गाढ़ा होना चाहिए और न ही ज्यादा पतला। अब सिर के सेंटर में क्राउन एरिया से मेहंदी लगाना शुरू करें। थोड़े-थोड़े बाल लेकर उस पर ब्रश से मेहंदी लगाती जाएं और एक जूड़े की शेप में बांधती जाएं।
इस तरह सिर पर यह एक टाइट बन तैयार हो जाएगा। इसे कम से कम 3-4 घंटे जरूर रखें। या फिर जब तक यह पूरी तरह सूख न जाए। आपको खुद अहसास होगा कि मेहंदी लगाने से आपको ठंडक महसूस हो रही है।
अगर आपको लगातार सिर दर्द या तनाव रहता है, तो उसमें भी मेहंदी लगाने से आपको आराम मिल सकता है।
जब मेहंदी सूख जाए तो बालों को सादे पानी से धोएं। हो सकता है कि मेहंदी लगाने के बाद आपको बालों में मेहंदी के कण फंसे हुए महसूस हों। इसके लिए आप मोटी कंघी से बाल साफ कर सकती हैं। पर शैंपू करने के लिए आपको कम से कम एक दिन इंतजार करना चाहिए।
तो गर्ल्स आज हमने आयुर्वेद के खजाने से यह खास उपहार आपके लिए पेश किया है। दो महीने में कम से कम एक बार मेहंदी जरूर लगाएं और फिर देखें बालों में इसका कमाल।
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।