कॉलेज जाना हो या ऑफिस सुबह-सुबह मेकअप करने का समय किसके पास होता है। ऐसे में एक चटक रंग की लिपस्टिक आपके लुक को अकेले ही सम्भाल सकती है। किसी भी साधारण से लुक में चार चांद लगाने हों तो एक लिपस्टिक ही काफी है।
लिपस्टिक ही सुबह सुबह मेरा भी वन- मैन आर्मी हथियार होता था, लेकिन जब लॉकडाउन के दौरान लिपस्टिक लगाने पर विराम लगा, तो मैंने पाया कि मेरे होंठ काले और रूखे हो चुके हैं।
थोड़ी रिसर्च करने पर मैंने पाया कि लिपस्टिक में मौजूद केमिकल मेरे होंठों के कालेपन के दोषी हैं। यही नहीं, कई बार शेड्स का अंबार लगाने के लिए हम लोकल ब्रांड की लिपस्टिक पर भी हाथ आजमा लेते हैं, इसलिए ये चीप ऑप्शन होंठों को ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं।
जर्नल ऑफ डर्मेटोलॉजी की एक स्टडी के अनुसार, सभी लिपस्टिक में लेड (lead) मिला हुआ होता है। लिपस्टिक में मौजूद लेड एक न्यूरोटॉक्सिन होता है, जो हमारे नर्वस सिस्टम को नुकसान पहुंचाता है। उसके साथ ही लिपस्टिक में क्रोमियम और मैग्नीशियम भी होता है जो हमारे अंगों को नुकसान करता है। क्रोमियम किडनी में लम्बे समय तक इकट्ठा रहता है, जिससे किडनी काम करना बंद कर देती है।
लिपस्टिक में मौजूद मिनरल ऑयल आपके होंठों के पोर्स को ब्लॉक कर देते हैं। मिनरल ऑयल पेट्रोलियम उत्पादों से बनता है जो आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद नहीं है। यह हमारे एंडोक्राइन सिस्टम को नुकसान करता है।
पोर्स ब्लॉक होने के कारण होंठ काले पड़ जाते हैं।
1.होठों को नियमित रूप से स्क्रब करें। स्क्रब करने के लिए घर पर बनें स्क्रब का इस्तेमाल करें।
2.पानी की कमी न होने दें। डिहाइड्रेट होने के कारण होंठ सूखने लगते हैं और पपड़ी दिखने लगती है।
3.लिपस्टिक लगाने से पहले होठों पर एलोवेरा जेल लगाएं या ऐसी लिपस्टिक ऐसी चुनें जिसमें एलोवेरा जेल हो।
4.घर पर बने लिपबाम का प्रयोग करें। लिपबाम न हो तो शुद्ध बादाम का तेल भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
5.विटामिन ई तेल से हफ्ते में एक से दो बार होठों की मसाज करें।
6.लिक्विड मैट लिपस्टिक की जगह सामान्य लिपस्टिक इस्तेमाल करें क्योंकि यह ऑयल बेस्ड होती हैं और होठों को ड्राई नहीं बनातीं।
7.लम्बे समय तक लिपस्टिक न लगाएं। खासकर अगर कहीं बाहर खाना खाने जा रही हैं, तो लिपस्टिक अवॉयड ही करें।
8.घर पर चुकंदर या गुलाब से लिप स्टेन बनाएं। यह होठों को प्राकृतिक गुलाबी रंग देगा और कालापन दूर करेगा।
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।