पर्सनलाइज्ड कंटेंट, डेली न्यूजलैटरससाइन अप

लंबे नाखून रखना इन 5 कारणों से है आपके लिए नुकसानदेह, नाखून बढ़ाने से पहले ये 5 बातें जान लें

लंबे नाखून आपके हेल्थ को बड़े नुकसान (long nails side effects) भी पहुंचा सकते हैं। ये इन्फेक्शन की शक्ल में शरीर को परेशानी तो देते ही हैं लेकिन इनसे नाखूनों की उम्र भी इससे कम हो सकती है।
नाखूनों को मॉइश्चराइज करने के लिए पेट्रोलियम जेली एक बेहतरीन विकल्प है। चित्र : अडॉबीस्टॉक
Published On: 12 Feb 2025, 01:13 pm IST

अंदर क्या है

  • नाखून बढ़ाने के नुकसान
  • नाखून कैसे करता है आपके शरीर पर असर 
  • नाखून बढ़ाते वक्त क्या ध्यान रखें

नाखून बढ़ाना आज का नहीं पुराना ट्रेंड है। पुराना होने के बावजूद ये अब तक स्टाइल्स के एक तरीके के तौर पर उसी तरह बना हुआ है जैसा आज के पचास साल पहले हो सकता था। लेकिन बदलते वक्त के साथ कुछ सावधानियां भी जरूरी हैं।

लंबे नाखून आपके हेल्थ को बड़े नुकसान (long nails side effects) भी पहुंचा सकते हैं। ये इन्फेक्शन की शक्ल में शरीर को परेशानी तो देते ही हैं लेकिन इनसे नाखूनों की उम्र भी इससे कम हो सकती है। आज हम इन्हीं परेशानियों और इनसे बचने के उपायों के बारे में समझने वाले हैं।

1. इन्फेक्शन का खतरा (long nails side effects)

लंबे नाखूनों में गंदगी जमा हो सकती है, क्योंकि ये आसानी से किचन, बाथरूम और हर जगह के बैक्टीरिया और कीटाणुओं को पकड़ लेते हैं। छोटे नाखूनों में इस तरह के इन्फेक्शन का खतरा कम होता है लेकिन लंबे नाखूनों में ये इन्फेक्शन (long nails side effects) जल्दी फैल सकते हैं,

! नाखूनों का पीला पड़ना, पपड़ीदार नाखून, नाखूनों में दरार नजर आना यह सभी आपकी शारीरिक समस्याओं को दर्शाते हैं। चित्र : अडॉबीस्टॉक

खासकर अगर आप अपने हाथों को ठीक से साफ नहीं रखते। लंबे नाखूनों के नीचे बैक्टीरिया फंस सकते हैं, जिससे फंगस और बैक्टीरियल इन्फेक्शन्स होने लगते हैं।

2. नाखून टूटने का खतरा (long nails side effects)

शौक अपने साथ एक कीमत ले कर आता है। खासकर आपके लुक्स के स्टाइल्स में। लंबे नाखून तो स्टाइलिश लग सकते हैं लेकिन इनकी देखभाल करना काफी मुश्किल हो सकता है। अगर आप ज्यादा लम्बे नाखूनों को कवर नहीं करते, तो इन्हें किसी चीज़ से टकराने या खींचने पर टूटने का डर रहता है। टूटे हुए नाखूनों से दर्द भी हो सकता है और कभी-कभी तो नाखूनों के नीचे से खून भी बहने लगता है जो बहुत असहज होता है।

3. कमजाेर और भद्दे हो सकते हैं नाखून

जब आप नाखून लंबे रखते हो तो कई बार इनकी सही देखभाल करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। लंबे नाखूनों में गंदगी, दरारें या छोटे-छोटे स्ट्राइप्स आ सकते हैं, जो नाखूनों की क्वालिटी को खराब कर देते हैं। अगर आपने नाखून बहुत ज्यादा (long nails side effects) बढ़ा लिए हैं, तो ये कमजोर हो सकते हैं, क्योंकि लंबे नाखूनों की ग्रोथ पर दबाव पड़ता है और ये टूटने या चटकने का खतरा भी बढ़ जाता है। कभी-कभी तो नाखूनों के नीचे छोटी-छोटी झाइयाँ (lines) भी दिखने लगती हैं जो उनकी सेहत को नुकसान पहुंचाती हैं। इसके अलावा लंबे नाखूनों को सही से ट्रिम न करने से नाखूनों की ग्रोथ पर भी असर पड़ सकता है।

4. जड़ों पर दबाव (long nails side effects)

लंबे नाखूनों को समय-समय पर सही तरीके से ट्रिम करना बहुत जरूरी होता है। अगर नाखून लंबे हो जाते हैं और उन्हें सही से ट्रिम नहीं किया जाता तो यह नाखून के जड़ों पर दबाव डालने लगते हैं जिससे नाखूनों की जड़ कमजोर हो सकती है। इसके अलावा कई बार छोटे छोटे कामों को करने से भी जड़ों पर दबाव बनने लगता है। जैसे आप पेंसिल पकड़ते वक्त या कुछ लिखते वक्त परेशानी महसूस करने लगते हैं।

5. नाखूनों की सफाई में परेशानी

लंबे नाखूनों की सफाई करना उतना आसान नहीं होता। खासकर अगर आप नाखूनों के नीचे गंदगी फंसने देते हो तो फिर वो साफ करना बहुत मुश्किल (long nails side effects) हो सकता है। जैसे-जैसे नाखून लंबे होते हैं।

नाखूनों को बढ़ने पर अवश्य काटें और उसके आसपास की स्किन को भी क्लीन रखें। चित्र अडोबी स्टॉक

उनमें गंदगी भी ज्यादा फंसने लगती है, और उसे निकालना एक मुश्किल काम बन जाता है। ये न सिर्फ नाखूनों के लिए बल्कि हाथों के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है। इसके अलावा, नाखूनों में जमा गंदगी से नाखूनों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है, और वे कमजोर होने लगते हैं।

लंबे नाखून रखते वक्त सावधानियां (long nails side effects)

1. नाखूनों की सफाई रखें

आपके नाखूनों के नीचे गंदगी जमा न हो, इसके लिए इनकी नियमित सफाई करें। लंबे नाखूनों के नीचे की सफाई को नज़रअंदाज़ ना करें। गुनगुने पानी और हल्के साबुन से नाखूनों को साफ करें। अगर आप नाखूनों के नीचे से गंदगी नहीं निकाल पा रहे हैं तो नाखून क्लीनर या सॉफ़्ट ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. नाखूनों को मजबूत बनाने के लिए सप्लीमेंट्स

अगर आपके नाखून कमजोर हैं तो पहले तो नाखून (long nails side effects) बढ़ाने से परहेज करना चाहिए। ऐसी सूरत में आपके नाखून बार बार टूटते हैं। फिर भी अगर नाखून बढ़ा रहे हैं तो उन्हें मजबूत बनाने के लिए विटामिन E, बायोटिन, और जिंक जैसी चीजें डाइट में शामिल करें। इसके अलावा नाखूनों के लिए ओलिव ऑयल या कोकोनट ऑयल से मसाज भी फायदेमंद हो सकती है।

3. नाखूनों को ट्रिम करते रहें

भले ही आप नाखून बढ़ाना चाहते हैं लेकिन यह जरूरी है कि समय-समय पर नाखूनों को ट्रिम करें। इससे नाखूनों की ग्रोथ सही रहती है और कोई भी दरार पड़ने या टूटने का खतरा कम होता है। नाखूनों को साइड्स से भी कट कर छोटा कर लें ताकि ये गंदगी (long nails side effects) न पकड़ें।

4. गीले नाखूनों से बचें

बड़े नाखूनों की सूरत में आपको एक और सावधानी रखनी है। वो यह कि इन्हें अगर आप आप बाल बाल गीला करते हैं तो नाखून कमजोर होते हैं।

रसोई में मौजूद कुछ इंग्रीडिएंटस की मदद से बहुत ही आसानी से चमकदार बना सकती हैं। चित्र शटर स्टॉक

तो अगर नाखून बड़े हैं तो बर्तन धोने जैसे कामों को अवॉइड करिए। इसके साथ ही अगर आप कपड़े धुल रहे हैं तो डिटर्जेंट (long nails side effects) से अपने नाखूनों को बचाना है। यह केमिकल सबसे ज्यादा नुकसान नाखूनों को ही देता है।

5. कॉस्मेटिक्स का ध्यान

अब अगर आप नाखून बढ़ा रहे हैं तो जाहिर तौर पर उसपर पोलिश लगाने के तो जतन होंगे ही। लेकिन इन्हें चुनते वक्त आपको सावधानी (long nails side effects) बरतनी है। कुछ खास केमिकल्स जो आपके नाखूनों या स्किन को नुकसान को पहुंचा सकते हैं। तो ऐसे में बेहतर यही है कि नेल पोलिश खरीदते वक्त थोड़ा होमवर्क और रिसर्च भी करें।

ये भी पढ़ें – आपके नाखूनों और त्वचा को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं नेल पेंट, एक डर्मेटोलॉजिस्ट बता रहे हैं कैसे

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

लेखक के बारे में
राेहित त्रिपाठी

गोरखपुर यूनिवर्सिटी से स्नातक और लिखने-पढ़ने की आदत। रेख्ता, पॉकेट एफएम, राजस्थान पत्रिका और आज तक के बाद अब हेल्थ शॉट्स के लिए हेल्थ, फिटनेस, भारतीय चिकित्सा विज्ञान और मनोविज्ञान पर रिसर्च बेस्ड लेखन।

अगला लेख