लॉग इन

क्या आपको भी होती है रोज बाल धोने में दिक्कत, तो ड्राई शैंपू से दें बालों को क्विक शाइन

ड्राई शैंपू के बारे में हम सबने सुना है, लेकिन यह क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है, आइए हेल्थ शॉट्स के इस लेख में जानते हैं सब कुछ।
ड्राई शैंपू न सिर्फ टाइम बचाता है, बल्कि आपके बालों को हेल्दी और शाइनी भी रखता है। चित्र : अडोबी स्टॉक
संध्या सिंह Updated: 14 Feb 2023, 16:20 pm IST
ऐप खोलें

कभी ऑफिस पहुंचने की जल्दी, तो कभी लास्ट मिनट में बेस्टी की पार्टी का याद आना। चिपचिपे बाल किसी को भी स्ट्रेस दे सकते हैं। इन दिनों धूल, धुआं और प्रदूषण इतना ज्यादा बढ़ गया है कि हर रोज बाल धोने की जरूरत महसूस होती है। पर हर रोज बाल धोने का टाइम आखिर किसके पास है? तो आपकी प्रोब्लम का सॉल्यूशन है ड्राई शैंपू। शैंपू करने का यह तरीका न सिर्फ टाइम बचाता है, बल्कि आपके बालों को हेल्दी और शाइनी भी रखता है।

क्यों जरूरी है बालों की नियमित सफाई

हमारे स्कैलप पर बाल होते है जिन रोम से ये बाल निकलते है उन रोम से एक और चीज निकलती है वो है सेबम। सेबम एक पदार्थ है जो प्राकृतिक तेल होता है यो बालों को प्राकृतिक रूप से चिकना रखता है बालों की बनावट में भी मदद करता है। सेबम आपके बालों को मुलायम बनाता है और इसके नीचे की त्वचा को सुरक्षित रखने में मदद करता है। लेकिन जब आपके सिर पर पसीना आता है तो आपकी स्कैल्प से तेल और पसीना आपके बालों में इकट्ठा हो जाता है।

बालों मे रोजाना धोना, ब्लो-ड्राई करना और स्टाइल करना आपके बालों के स्वास्थ्य को खराब कर सकते है। इसके स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए ड्राई शैंपू काम आता है।

जानिए कैसे करना है बालों के लिए ड्राई शैंपू का इस्तेमाल। चित्र : शटरस्टॉक

क्या है ड्राई शैंपू और इसके फायदे

आपके पास अपने बालों को धोने का समय नहीं होता या फिर आपको जल्दी में कहीं जाना हो तो आप ऐसी स्थिति में ड्राई शैंपू का इस्तेमाल कर सकते है। ड्राई शैंपू आपके बालों को बिना धोए बिना गीले किये साफ करता है। बालों से ऑयल, ग्रीस और गंदगी को हटाता है। ड्राई शैंपू बिना बालों को धोए ही चमकदार दिखाता है। ड्राई शैंपू बालों में लगाकर उसे पानी से धोने की जरूरत नहीं पड़ती है।

ड्राई शैंपू अल्कोहल या स्टार्च जैसे पदार्थों से बना होता है जो बालों से तेल को सोखता है और बालों को साफ दिखाने में मदद करता है। ड्राई शैंपू के इस्तेमाल से आपको नार्मल शैंपू से धूले हुए बालों जैसा अनुभव होगा।

ये भी पढ़े- सर्दियों में फ्रिजी हेयर से हैं परेशान, तो डॉ भारती तनेजा की इन टिप्स से करें बालों की देखभाल

कैसे काम करता है ड्राई शैंपू

जैसा इसका नाम है ड्राई शैंपू वैसे ही ये काम करता है, आपके बालों को ड्राई रखते हुए ही ये बालों को साफ करता है। गर्मियों में आपको बालों में ज्यादा पसीना आता है, तो उसे बार-बार धोने की जगह आप ड्राई शैंपू का इस्तेमाल कर सकती हैं। जिम से आने के बाद भी कई लोगों को ये समस्या होती है कि उनके काफी पसीना होता है। ऐसे में कई लोग ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करते है। इस शैंपू को आप अपने स्कैल्प पर लगाते है जो स्कैल्प से तेल और गंदगी को खत्म करता है।

गिले बालों पर ड्राई शैंपू को इस्तेमाल नही करना चाहिए। चित्र : अडोबी स्टॉक

जी हां, बिजी गर्ल्स के लिए वाकई फायदेमंद है ड्राई शैंपू

1 इससे समय बचता है

ड्राई शैंपू आपके समय का बचत करता है। अगर आप कहीं जाने के लिए लेट हो रहे है तो ड्राई शैंपू आपके लिए एक अच्छा विकल्प है क्योंकि ये आपके बालों को धोने का तुलना में कम समय लेता है।

2 कलर्ड हेयर के लिए फायदेमंद

अगर बालों में कलर हो रखा है तो बार धोने और कंडिशन करने से आपके बाल से रंग जल्दी हट सकता है या फिका पड़ सकता है। बार-बार और जल्दी बाल को धोने से आपके बालों से कलर जल्दी हटता है इसलिए आप ड्राई शैंपू इस्तेमाल कर सकते है।

3 बालों को घना दिखाता है

रात में आपको तुरंत किसी पार्टी में जाना है और आपके बाल में ऑयल दिख रहा है या चपटे दिख रहे है तो आप ड्राई शैंपू का इस्तेमाल कर सकते है। क्योंकि ये तुरंत आपके बालों से ऑयल हटाता है और बालों को पार्टी रैडी कर देता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

ये भी पढ़े- Valentine’s Day : शहनाज हुसैन की इन 6 सुपर इफैक्टिव टिप्स से पाएं चेहरे पर वैलेंटाइन वाला निखार

ड्राई शैंपू इस्तेमाल करते समय सावधानियां

गिले बालों पर ड्राई शैंपू को इस्तेमाल नही करना चाहिए। ड्राई शैंपू इस्तेमाल करने के बाद कोई हिट स्टाइलिंग प्रोडक्ट को इस्तेमाल न करें।

ज्यादा ड्राई शैंपू के इस्तेमाल से बचें क्योंकि ये आपके बालों की जड़ो के नुकसान पहुंचा सकता है।

जहां आपके बाल ग्रीसी दिख रहें है केवल वहीं इसका इस्तेमाल करें ज्यादा प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें। ज्यादा शैंपू ड्रैंफ का कारण बन सकता है।

ये भी पढ़े- इन मसालों के सेवन से सर्दियों में दिखेंगी खिली खिली

संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख