scorecardresearch

रोना आपकी स्किन के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है, जानिए क्या होता है इसका त्वचा पर प्रभाव

रोना एक बायोलॉजिक्ल प्रोसेस है, मगर बार बार रोना जहां मेंटल हेल्थ को नुकसान पहुंचाता है, तो वहीं त्वचा को भी प्रभावित करने लगता है। जानते हैं कि कैसे आंसू स्किन संबधी समस्याओं का कारण बनने लगते हैं
Published On: 8 May 2024, 06:00 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Dr. Mahima Aggarwal
इनपुट फ्राॅम
rone se bachav ke upay
रोने, पसीना बहाने और यूरिन पास करने से इलेक्ट्रोलाइट्स खोने लगते हैं। ऐसे में नियमित मात्रा में पानी का सेवन करना आवश्यक है। चित्र : अडोबी स्टॉक

दिनों दिन तनाव बढ़ रहा है। उसका असर ओवरऑल हेल्थ पर नज़र आने लगता है। तनावग्रस्त व्यक्ति का गुस्सा करना, बहस करना और फिर रोना पूरी तरह से सामान्य है। हांलाकि रोना एक बायोलॉजिक्ल प्रोसेस है, मगर बार बार रोना जहां मेंटल हेल्थ को नुकसान पहुंचाता है, तो वहीं त्वचा को भी प्रभावित करने लगता है। जानते हैं कि कैसे आंखों से निकलने वाले आंसू स्किन संबधी समस्याओं का कारण बनने लगते हैं।

इस बारे में डॉ महिमा डर्माटोलॉजिस्ट डॉ महिला अग्रवाल बताती हैं कि बार-बार और लगातार रोने से त्वचा नुकसान पहुंचता है। उनके अनुसार रोने से नाक, चेहरे और आंखों के नज़दीक की ब्ल्ड वेसल्स फैलने लगती हैं। इससे चेहरे पर सूजन, पफ्फीनेस और लालिमा बढ़ने लगती है। इससे त्वचा के पीएच लेवल यानि पोटनशियल हाइड्रोजन असंतुलित हो जाता है। ऐसे में रोने के बाद सामान्य पानी से चेहरे को धोएं और मॉइश्चराइज़ करें।

नेशनल आई इंस्टीट्यूट के अनुसार आंसू इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर होते हैं और इनका स्वाद नमकीन होता हैं। इलेक्ट्रोलाइट्स वो ज़रूरी मिनरल होते हैं, जो कई शारीरिक गतिविधियों में मददगार साबित होते हैं। रोने, पसीना बहाने और यूरिन पास करने से इलेक्ट्रोलाइट्स खोने लगते हैं। ऐसे में नियमित मात्रा में पानी का सेवन करना आवश्यक है।

Rone ke nuksaan
रोने, पसीना बहाने और यूरिन पास करने से इलेक्ट्रोलाइट्स खोने लगते हैं। ऐसे में नियमित मात्रा में पानी का सेवन करना आवश्यक है। चित्र : अडोबी स्टॉक

जानते हैं कि आंसू किस प्रकार त्वचा को पहुंचाते हैं नुकसान

1. ब्रेकआउट्स का खतरा

रोने के बाद आंसूओं को पोंछने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली व्हाइप्स और रूमाल से स्किन ब्रेकआउट का खतरा बना रहता है। एक्ने प्रोन स्किन के लिए ये बेहद नुकसानदायक है। इससे त्वचा पर संक्रमण बढ़ने लगता है। ऐसे में आंसूओं को धीरे से क्लीन करें और रोने के बाद चेहरे को अवश्य धोएं।

2. सीबम का प्रोडक्शन बढ़ना

बार बार रोने से शरीर कार्टिसोल का सतर बढ़ जाता है। इससे त्वचा मेंं सीबम ग्लैंडस तेजी से काम करते हैं और ऑयल प्रोडक्शन बढ़ने लगता है। ऐसे में पोर्स में ऑयल बढ़ने लगता है, जिससे एक्ने का सामना करना पड़ता है।

3. स्किन डिहाइड्रेशन

लंबे वक्त तक लगातार रोने से शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी का सामना करना पड़ता है। इससे राहत पाने के लिए नियमित मात्रा में पानी पीएं और मॉइश्चराइज़र को अप्लाई करें। इससे स्किन हाइड्रेट रहती है और त्वचा पर बढ़ने वाला रूखापन, जलन और इचिंग कम होने लगते हैं।

badh jata hai skin dehydration ka khtra
लंबे वक्त तक लगातार रोने से शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी का सामना करना पड़ता है। चित्र- अडोबी स्टॉक

4. चेहरे पर सूजन

तनाव को दूर करने के लिए रोना आवश्यक है। मगर लगातार रोने से चेहरे की ब्लड वेसल्स फैलने लगती है। इससे आंखों के आसपास और नाक व होठों के नज़दीक सूजन की समस्या का सामना करना पड़ता है। इंफ्लामेशन को दूर करने के लिए रोने से बचना चाहिए।

त्वचा की देखभाल के लिए किन टिप्स को करें फॉलो

1. स्किन को मॉइश्चराइज़ रखें

त्वचा को रूखेपन से बचाने के लिए चेहरे को धोने के बाद मॉइश्चराइज़ करना न भूलें। इससे त्वचा का रूखापन कम होने लगता है और त्वचा पर जलन, इंचिंग व स्किन डिहाइड्रेशन से राहत मिलती है। स्किन मॉइश्चराइज़ रहती है और स्किन संबधी समस्याओं से दूरी बनी रहती है।

2. त्वचा को नर्म कपड़े से क्लीन करें

चेहरे को धोने के बाद किसी मुलायम तौलिए या रूमाल से ही साफ करें। इससे त्वचा पर ब्रेकआउट्स का खतरा नहीं रहता है। इसके अलावा स्किन रैश से राहत मिलती है। किसी भी प्रकार के स्किन संबधी इंफे्क्शन से बचने के लिए अपना पर्सनल आवल ही प्रयोग में लाएं।

Skin ka kaise dhyaan rakhein
चेहरे को धोने के बाद किसी मुलायम तौलिए या रूमाल से ही साफ करें। इससे त्वचा पर ब्रेकआउट्स का खतरा नहीं रहता है।
चित्र : एडॉबीस्टॉक

3. स्किन केयर रूटीन फॉलो करें

चेहरे पर सीबम के प्रोडक्शन को नियंत्रित करने के लिए स्किन केयर रूटीन को फॉलो करें। इसकी मदद से त्वचा पर बनने वाले एक्ने की समस्या से बचा जा सकता है और पोर्स में जमा गंदगी को दूर करने में भी मदद मिलती है।

ये भी पढ़ें- मेथीदाना और करी लीव्स हैं बालों का जांचा-परखा नुस्खा, इस तरह बनाएं इससे हेयर ग्रोथ ऑयल

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख