डाइटिंग पर हैं और बाल तेजी से झड़ रहे हैं, तो जान लें हेयर लॉस और डाइट के बीच का कनेक्शन

यदि आप डाइटिंग कर रही हैं और आपके बाल झड़ रहे हैं, सावधान हो जाएं। बालों का झड़ना पोषक तत्वों की कमी के कारण हो सकता है। बालों को मजबूत और घना बनाना चाहती हैं, तो पोषक तत्वों से भरपूर आहार लें।

Hair fall ke kayi karan ho sakte hai
डाइटिंग करने वाले लोगों में बालों के लिए जरूरी पोषक तत्वों की कमी का जोखिम बढ़ जाता है। चित्र: शटरस्टॉक
स्मिता सिंह Published on: 27 Jan 2023, 19:18 pm IST
  • 125
इस खबर को सुनें

वेट लॉस के लिए डाइटिंग को सबसे सरल उपाय मान लिया जाता है। हम घंटों लगातार भूखे रहते हैं। भूखे रहने पर कुछ हद तक वेट लॉस तो हो जाता है। लेकिन इसके नुकसान कई सारे होते हैं। गट हेल्थ प्रभावित होने के साथ-साथ ब्लड शुगर लेवल बढ़ने का भी जोखिम हो जाता है। कई बार तो वजन घटने की बजाय बढ़ जाता है। डाइटिंग के एक और नुकसान हैं। यह है बालों का झड़ना। डाइटिंग और हेयर फॉल एक दूसरे से जुड़े (dieting and hair loss) हुए हैं।

डाइटिंग और हेयर फॉल का कनेक्शन (dieting and hair loss connection) 

डर्मेटोलॉजी प्रेक्टिकल एंड कांसेप्टुअल जर्नल में शोधकर्ता एमिली एल गुओ और रजनी कट्टा के प्रकाशित शोध आलेख इस ओर इशारा करते हैं कि डाइटिंग और हेयर फॉल एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। वे बताते हैं कि डाइटिंग करने वाले लोगों में बालों के लिए जरूरी पोषक तत्वों की कमी का जोखिम बढ़ जाता है। पोषक तत्वों की कमी वाले रोगियों को पोषक तत्वों की जब आपूर्ति की जाती है, तो बालों का झड़ना कम हो जाता है। हालांकि मरीज के चिकित्सा इतिहास, आहार इतिहास और शारीरिक परीक्षा भी की जानी चाहिए।

पोषक तत्वों की कमी के कारण क्यों झड़ते हैं बाल (Hair Loss)

शोधकर्ताओं के अनुसार, मेटाबोलिज्म के दृष्टिकोण से हेयर फॉलिकल (Hair Follicle) शरीर में सबसे अधिक सक्रिय होते हैं। बालों का विकास कैलोरी और प्रोटीन कुपोषण (Protein Malnutrition) के कारण प्रभावित हो जाता है। साथ-साथ माइक्रो न्यूट्रीएंट (Micronutrient for Hair Growth) की कमी से भी यह प्रभावित हो सकता है। पोषण की कमी बालों की संरचना और बालों के विकास दोनों को प्रभावित कर सकती है। बालों के विकास में एक्यूट टेलोजेन एफ्लुवियम शामिल होता है। अचानक वजन घटाने या प्रोटीन सेवन में कमी के कारण सबसे अधिक यह प्रभावित होता है। साथ ही नियासिन की कमी के कारण भी बाल झड़ने लगते हैं। अध्ययन इस बात का संकेत देता है कि गंभीर मामलों में पोषण की कमी के कारण एलोपेसिया (Alopecia) भी हो सकता है। इसमें सिर पूरी
तरह गंजा (Baldness) हो जाता है।

बिना चिकित्सकीय परामर्श के नहीं लें सप्लीमेंट (Hair Supplement) 

कई बार बालों के झड़ने वाले रोगी बालों के विकास को बहाल करने के लिए पोषक तत्वों की सप्लीमेंट लेना शुरू कर देते हैं। लेकिन शोध इस बात की चेतावनी देते हैं बिना चिकित्सकीय परामर्श के बालों को झड़ने से रोकने के लिए सप्लीमेंट लेना जोखिम भरा हो सकता है। इसके कारण दूसरी स्वास्थ्य समस्याएं भी हो सकती हैं।

बाज़ार में मिलने वाले कई पोषक तत्वों के सप्लीमेंट बालों के झड़ने के उपचार का दावा करते हैं। गूगल (Google) पर हेयर लॉस (Hair Loss) लिखते ही अलग-अलग कंपनी के विटामिन और डायटरी सप्लिमेंट्स दिखाई देने लगते हैं।

बिना चिकित्सकीय परामर्श के बालों को झड़ने से रोकने के लिए सप्लीमेंट लेना जोखिम भरा हो सकता है। चित्र : शटर स्टॉक

पर इसमें कौन सप्लीमेंट हेयर लॉस को रोकने में कितना कारगर है, यह बता पाना कठिन है। इसलिए बिना चिकित्सकीय परामर्श के विटामिन और डायटरी सप्लिमेंट्स लेना साइड इफेक्ट्स को बुलावा देना है।

क्रैश डाइट (Crash Diet) से नहीं मिल पाते हैं जरूरी पोषक तत्व

नेचुरल हेयर जर्नल के शोध आलेख के अनुसार, क्रैश डाइट, रेसट्रिकटेड डाइट के कारण शरीर को जरूरी पोषक तत्व नहीं मिल सकते हैं। पोषक तत्वों की कमी या तनाव के कारण बालों का झड़ना शुरू हो जा सकता है।

बहुत कम कैलोरी वाले आहार (Calorie Negative Food for hair loss) बनते हैं बालों के झड़ने के (dieting and hair loss) कारण

आयरन, जिंक, प्रोटीन, सेलेनियम और आवश्यक फैटी एसिड की कमी को बालों के झड़ने से जोड़ा गया है। बहुत कम कैलोरी वाले आहार भी बालों के झड़ने का कारण बनते हैं। जानकारी के अभाव में लोग यह जान ही नहीं पाते हैं कि पोषक तत्वों की कमी के कारण बाल झड़ रहे हैं। जब बालों के झड़ने को रोकने और इसके इलाज की बात आती है, तो बहुत से लोग आहार जैसे महत्वपूर्ण कारक को अनदेखा कर देते हैं ।

संतुलित आहार (Balanced Diet) है बालों के लिए बेस्ट

नेचुरल हेयर जर्नल के शोध आलेख के अनुसार, बालों को झड़ने से रोकने के लिए हमेशा वेट लॉस का तरीका स्वस्थ रखें। ऐसा तरीका, जिसमें सामान्य गति के साथ वजन कम हो। फैड डाइट (FAD Diet) की बजाय संतुलित आहार चुनें।

Saare sabjiyo aur falo ko khaye
तेजी से वजन घटाने का वादा करने वाले रिस्ट्रिक्टेड डाइट को न कहें। चित्र : शटरस्टॉ्क

जो शरीर को बेहतर ढंग से काम करने के लिए आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करे। तेजी से वजन घटाने का वादा करने वाले रिस्ट्रिक्टेड डाइट को न कहें। ऐसे डाइट लें, जिसमें आयरन, जिंक, विटामिन बी 12, विटामिन ए, विटामिन सी पर्याप्त मात्रा में मौजूद हो।

यह भी पढ़ें :-हेयर फॉल का कारण बन सकती है चाय और कॉफी की अधिकता, यहां जाने हेयर फ्रेंडली 5 ड्रिंक्स के बारे में

  • 125
लेखक के बारे में
स्मिता सिंह स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।...और पढ़ें

nextstory

हेल्थशॉट्स पीरियड ट्रैकर का उपयोग करके अपने
मासिक धर्म के स्वास्थ्य को ट्रैक करें

ट्रैक करें