मेनोपॉज के साथ त्वचा मुरझाने लगी है, तो स्किन ग्लोइंग क्रीम आ सकती है आपके काम, हम बता रहे हैं इसके फायदे

दाग-धब्बे रहित और चमकदार स्किन के लिए हम कई तरह से प्रयास करते हैं। इसके लिए स्किन शाइन क्रीम लगाते हैं। स्किन शाइन क्रीम के बारे में जानें स्किन शाइन क्रीम।
। चित्र : अडोबी स्टॉक
स्मिता सिंह Published: 1 Sep 2023, 09:30 am IST
  • 125

दाग-धब्बे रहित और चमकदार स्किन किसे अच्छा नहीं लगता है। दाग धब्बे स्किन को निस्तेज बना देते हैं। कुछ लोग शायनी स्किन के लिए स्किन शाइन क्रीम (skin shine cream) लगाते हैं। कुछ क्रीम काफी फायदेमंद साबित होती हैं, तो कुछ इस्तेमाल के बाद त्वचा पर साइड इफेक्ट छोड़ती हैं। क्या सचमुच स्किन शाइन क्रीम त्वचा पर काम करती है। यह जानने के लिए (skin shine cream good or bad) हमने विशेषज्ञ से बात की।

स्किन शाइन करने वाली क्रीम की सामग्री (skin shine ingredients)

प्राइमस सुपर स्पेशलिटी में डरमेटोलोजिस्ट डॉ. नव्या हांडा कहती हैं, ‘ज्यादातर स्किन शाइन क्रीम में हाइड्रोक्विनोन मौजूद होता है। यह फिनोल और बेंजीन का मिश्रण है। ज्यादातर इसका उपयोग पिग्मेंटेशन दूर करने के लिए किया जाता है। यह मेलास्मा को कम करने के लिए काम करता है। यह स्किन पिगमेंट है, जो स्किन को डार्क बनाता है। स्किन शाइन करने वाली क्रीम में मोमेटासोन भी पाया जाता है, जो त्वचा कोशिकाओं के अंदर कार्य करता है।

ट्रेटीनोइन कंपाउंड भी इसमें पाए जाते है, रेटिनोइड्स के वर्ग से संबंधित है। यह स्किन कोशिकाओं को नया करने में बहुत मदद करता है। यह त्वचा की बाहरी परत के नेचुरल एक्सफोलिएशन (skin cream for exfoliation) में मदद करती है।‘

कैसे काम करती है (how it works)

डॉ. नव्या कहती हैं, ‘इस क्रीम को चेहरे पर पूरी तरह लगाने की जरूरत नहीं है। इस क्रीम का उपयोग केवल प्रभावित हिस्सों पर ही किया जाता है। इस क्रीम को पूरी परत के बजाय प्रभावित क्षेत्र पर बिंदी के रूप में लगाएं। यह क्रीम सप्ताह में केवल तीन बार इस्तेमाल करना चाहिए। तभी यह अच्छा काम करती है। 2 से 3 हफ्ते के इस्तेमाल में ही त्वचा पर असर दिखने लगेगा। इसे हफ्ते में तीन बार लगाने से त्वचा रूखी नहीं होगी और वैसी ही स्थिति में रहेगी।’

इस क्रीम को चेहरे पर पूरी तरह लगाने की जरूरत नहीं है। चित्र : अडोबी स्टॉक

धूप में न निकलें (skin care cream in sunlight)

डॉ. नव्या के अनुसार, इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि इस क्रीम का इस्तेमाल करते समय धूप में न निकलें। रात में इस क्रीम का उपयोग करने के बाद सुबह सूरज की तेज़ किरणों से पूरी तरह दूर रहें। घर पर रहते हुए भी सनस्क्रीन की एक परत लगाएं । यह त्वचा कोशिका नवीकरण के लिए बहुत जरूरी है। त्वचा को रूखा होने से बचाने के लिए सनस्क्रीन के साथ-साथ मॉइस्चराइजर भी लगाएं। इसमें रासायनिक तत्वों की मौजूदगी के कारण त्वचा सूखने की संभावना रहती है

कैसे इस्तेमाल करें स्किन ग्लोइंग क्रीम (how to use skin shine cream)

इस क्रीम को इस्तेमाल करने से पहले अपने चेहरे को किसी अच्छे फेस क्लींजर से अच्छी तरह धो लें।
फिर स्किन को थपथपाकर सुखाएं। इस्तेमाल किये हुए तौलिये का अपने चेहरे पर प्रयोफ़ नहीं करें। हमेशा अपना और साफ़ किये हुए तौलिये का प्रयोग करें।
इस क्रीम की थोड़ी सी मात्रा अपनी उंगलियों पर लें।
बिंदी के रूप में इस क्रीम को प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इसे हल्के से रगड़ें, ताकि यह त्वचा में समा जाए

skin glowing cream ke fayde kai hain
बिंदी के रूप में इस क्रीम को प्रभावित हिस्से पर लगाएं। चित्र : अडोबी स्टॉक

स्किन कटने पर नहीं लगायें

आंखों, नाक, मुंह और यहां तक कि कटने पर भी इस क्रीम के संपर्क से बचें। अगर यह क्रीम किसी हिस्से के संपर्क में आ जाए तो इसे तुरंत सादे पानी से धो लें।
अगर इसके इस्तेमाल से जलन हो, तो तुरंत इसका इस्तेमाल बंद कर दें। डॉक्टर से सलाह लें।
त्वचा की जलन से बचने के लिए इस क्रीम का उपयोग करने से पहले पैच परीक्षण करने की सलाह दी जाती है। क्रीम का कुछ हिस्सा हाथ पर या कान के पीछे लगाएं। इसे करीब एक घंटे तक लगाकर रखें और सादे पानी से धो लें। अगर जलन होती हो तो इसका इस्तेमाल बंद कर दें।

यह भी पढ़ें :- चेहरे पर बढ़ने लगी है सूजन, तो जानिए इसके कारण और बचाव के उपाय

  • 125
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।...और पढ़ें

अगला लेख