धूल, गंदगी, हीट और सन एक्स्पोज़र से बाल पूरी तरह ड्राई और डैमेज हो जाते हैं। ऐसे में आप अपने बालों की सुंदरता और सेहत को बनाए रखने के लिए कई सारे केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती होंगी। साथ ही तरह-तरह के DIY हैक्स भी आजमा लिए होंगे। क्या फिर भी यह समस्या आपका पीछा नहीं छोड़ रही! तो इस बार अपने बालों को मुलायम और शाइनी बनाए रखने के लिए ट्राई करें कोलेस्ट्रॉल हेयर ट्रीटमेंट (Cholesterol hair treatment)।
कोलेस्ट्रॉल एक वैक्सी और फैटी सब्सटेंस है, जो जानवरो एवं इंसानो में मौजूद होती हैं। इनका इस्तेमाल शरीर और बालों की सेहत को बनाए रखने के लिए किया जा सकता है।
हालांकि, कोलेस्ट्रॉल हेयर ट्रीटमेंट क्रीम बाजार में उपलब्ध है और पार्लर में भी यह आसानी से करवाया जा सकता है। परंतु यह ट्रीटमेंट काफी कॉस्टली होता है। जो आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। तो चिंता न करें, कोलेस्ट्रॉल हेयर ट्रीटमेंट को आप घर पर भी कर सकती हैं। इसके लिए आपको केवल थोड़ी सी सामग्रियों की जरूरत पड़ेगी। जो आपकी किचन में आसानी से उपलब्ध होते हैं।
तो चलिए सबसे पहले जानते हैं क्या है कोलेस्ट्रॉल ट्रीटमेंट और किस तरह बालों के लिए फायदेमंद होता है। फिर जानेंगे इसे अप्लाई करने का तरीका।
कोलेस्ट्रोल हेयर ट्रीटमेंट बालों की सेहत को लंबे समय तक बनाए रखता है। इसे बनाने में प्रयोग किए जाने वाले सभी इनग्रेडिएंट फैट से भरपूर होते हैं, जैसे कि मायोनिज, एग योल्क, और ऑलिव ऑयल। कोलेस्ट्रोल ट्रीटमेंट डैमेज हेयर को रिपेयर करता है और हीट से डैमेज हुए बालों को वापस हेल्दी बनाता है।
साथ ही बालों को सॉफ्ट और शाइनी भी बनाता है। कोलेस्ट्रोल हेयर ट्रीटमेंट बालों के मॉइश्चर को स्टोर रखने में मदद करता है। वहीं डैमेज और डिहाइड्रेटेड बालों के लिए फायदेमंद होता है।
कोलेस्ट्रॉल ट्रीटमेंट बालों को मुलायम बनाता है। वहीं कोलेस्ट्रॉल हेयर डैमेज रिपेयर करता है और ड्राई हेयर पर प्रोटेक्टिव लेयर चढ़ाता है। इससे बालों की रफनेस खत्म हो जाती है और बाल सॉफ्ट और शाइनी बने रहते हैं।
कोलेस्ट्रोल हेयर ट्रीटमेंट बालों की नमी बनाए रखता है। हीट ट्रीटमेंट और सन एक्सपोजर के कारण बाल ड्राई हो जाते हैं। ऐसे में कोलेस्ट्रोल हेयर ट्रीटमेंट आपके बालों की सॉफ्टनेस को बरकरार रखता है।
आमतौर पर कर्ली बालों में सीबम और नेचुरल ऑयल की कमी होती है। कोलेस्ट्रॉल ट्रीटमेंट में मौजूद ऑयल बालों में सीबम को बनाए रखता है, और बालों के परफेक्ट कर्ल और वेव को डिफाइन करता है।
कोलेस्ट्रॉल हेयर ट्रीटमेंट की क्रीम तैयार करने के लिए आपको चाहिए
मायोनिज ( यह कोलेस्ट्रोल का ओल्डेस्ट फॉर्म है)
आमंड ऑयल
ऑलिव ऑयल
क्रीम को तैयार करने के लिए सबसे पहले अपने बालों की लंबाई और घनत्व को देखते एक बाउल में मायोनिज को निकाल लें।
अब उसमें ऑलिव ऑयल और आमंड ऑयल को डालकर अच्छी तरह मिला लें।
इस क्रीम को अपने पूरे बालों पर अच्छी तरह लगा लें।
अब अपने बालों को शॉवर कैप से कवर कर लें। 20 से 25 मिनट तक इसे बालों पर लगा हुआ छोड़ दें।
फिर 20 मिनट बाद अपने बालों को अच्छी तरह साफ करें और नॉर्मल वॉटर से शैम्पू कर लें।
यह भी पढ़ें : अपनी शाम की चाय का लुत्फ बढ़ाएं इन 3 वेट लॉस फ्रेंडली चिप्स रेसिपीज के साथ