शहनाज हुसैन से जानें कि सर्दियों में घर पर किस तरह से तैयार करें मॉइश्चराइजर

रूखेपन की समस्या से निपटने का एक ही तरीका है कि आप रोजाना मॉइश्चराइजर लगाएं। क्रीम और ऑयली पदार्थ स्किन की नमी बनाए रखने में मदद करते हैं। आप घर में बने मॉइश्चराइजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Homemade moisturizer
नहाने के तुरंत बाद त्वचा पर मॉइश्चराइज़र को अप्लाई करें। चित्र: शटरस्‍टॉक
Shahnaz Husain Published: 23 Dec 2022, 10:29 am IST
  • 121

स्किन को कोमल और मुलायम बनाए रखने के लिए मॉइश्चर या नमी की बेहद ज़रूरत होती है ताकि आपका चेहरा हर दम खिला खिला रह सके। आमतौर पर देखा गया है कि सर्दियों के मौसम में में स्किन रूखी रूखी रहती है, जिसके चलते हमें बार बार मॉइश्चराइजर की जरूरत होती है। दरअसल, सर्दियों में स्किन को नम बनाए रखना जरूरी है। ऑयल की कमी होने पर भी स्किन को नमी नहीं मिल पाती है। सरदियों में धूप और प्रदूषित हवा के संपर्क में आने से समस्या बढ़ जाती है।

रूखी स्किन के लिए शहदए संतरे का रसए एलोवेराए दूध की मलाईए दहीए बादाम का तेल आदि जैसे प्राकृतिक अवयवों से युक्त मॉइश्चराइजर और मॉइश्चराइजिंग पैक का आसानी से उपयोग किया जा सकता है। शहद और एलोवेरा नेवुरल मॉइश्चराइजर हैं। वे स्किन को मुलायम बनाए रखते हैं और मॉइश्चराइज़ करते हैं।

मॉइश्चराइजर लगाने से पहले करें इस टिप को करें फॉलो

मॉइश्चराइजर लगाने के लिए सबसे पहले चेहरे को साफ कर लें या धो लें। चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाएं और अपनी उंगलियों से स्किन को धीरे से रगड़ें। टिश्यू या नम रूई से अतिरिक्त मॉइश्चराइजर पोंछ दें।

जानें स्किन को मॉइश्चराइज़ करने के आसान तरीके

एलोवेरा जेल या जूस

एलोवेरा जेल या जूस को रोजाना स्किन पर लगाएं। 20 मिनट तक लगा रहने दें और सादे पानी से धो लें। एलोवेरा स्किन को मुलायम रखता है और इसमें हीलिंग गुण होते हैं।

twacha ke liye bahut accha hai gulabjal
यह ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन को ऑयली बनाए बिना मॉइश्चराइज़ करता है। चित्र- शटरस्टॉक।

गुलाब जल और ग्लिसरीन

100 मिली गुलाब जल में एक चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं। एक एयरटाइट बोतल में रखें। यह ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन को ऑयली बनाए बिना मॉइश्चराइज़ करता है।

एवोकाडो

एक पका हुआ एवोकाडोए एक चम्मच जैतून का तेल, दही और शहद के साथ मिलाएं। चेहरे पर लगाएं और 20 से 30 मिनट के लिए छोड़ दें। कुछ देर बाद धोकर साफ़ करें। एवोकाडो स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इनमें विटामिन और फैटी एसिड होते हैं, जो स्किन को पोषण देते हैं और मुलायम बनाते हैं। जैतून का तेल स्किन को पोषण भी देता है और सर्दियों में ऑयल देता है। दही सामान्य पीएच संतुलन बनाए रखता ळे और शहद स्किन में नमी बनाए रखता है।

बादाम का तेल और दूध

आधा चम्मच शहद में एक चम्मच बादाम का तेल और एक चम्मच सूखे दूध का पाउडर मिलाएं। मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद सादे पानी से धो लें। सूखा दूध पाउडर से स्किन को पोषण मिलता है और मुलायम बनाता है। बादाम का तेल भी स्किन को पोषित करता है।

यह भी पढ़े – उम्र बस एक नंबर है, यहां हैं 5 उपाय जो एजिंग को कंट्रोल कर सकते हैं

केला और गुलाब जल

एक केले को मैश करें और उसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाएं। चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें। केला स्किन को हाइड्रेटए पोषण और टाइट करता हैए जबकि गुलाब जल टोन और मॉइश्चराइज़ करता है।

गाजर

गाजर विटामिन ए से भरपूर होते हैं और सरदियों में रूखी स्किन को पोषण देते हैं। इससे स्किन कोमलए चिकनी और कोमल हो जाती है। वास्तव मेंए इसे रूखीए संवेदनशील त्वचा को ठीक रखने के लिए लगाया जा सकता है। गाजर को थोड़े से पानी में उबाल लें। ठंडा करके मैश कर लें। गूदे को चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे बाद सादे पानी से धो लें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
Papaya benefits for skin
पपीता डेड सेल्स को नरम करके और उन्हें हटाने की क्रिया करता है। चित्र शटरस्टॉक।

पपीते का गुद्दा

पके पपीते का गूदा बनाकर चेहरे पर लगाएं। पपीता डेड सेल्स को नरम करके और उन्हें हटाने की क्रिया करता है।

संतरे का रस

एक चम्मच संतरे के रस में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाने से वह मुलायम और चिकना हो जाता है। 20 मिनट बाद धो लें। शहद सभी प्रकार की त्वचा को सूट करता है।

एलोवेरा जेल

बराबर मात्रा में एलोवेरा जेल व मिनरल वाटर मिलाएं और क्रीम बनने तक धीमी आंच पर गर्म करें। ठंडा होने पर एयरटाइट जार में भरकर रख लें।

यह भी पढ़े – सही ऑयल मसाज बना सकती है आपके बालों को शाइनी और घना, जानिए इसके बारे में कुछ जरूरी तथ्य

  • 121
लेखक के बारे में

Shahnaz Husain is the founder, chairperson, and managing director of The Shahnaz Husain Group and is considered a pioneer in the realm of herbal beauty in India. ...और पढ़ें

अगला लेख