मौसम बदलने के साथ त्वचा में कई प्रकार के बदलाव दिखने लगते हैं। स्किन को क्लीन और ग्लोई बनाने के लिए कई प्रकार के स्किन केयर प्रोडक्टस (skin care products) का प्रयोग किया जाता है। मगर त्वचा फिर भी डल और मुरझाई हुई दिखने लगती है। अगर आपकी त्वचा भी बेज़ान और रूखी सूखी दिखने लगती है। ऐसे में दूध और शहद (milk and honey) का मिश्रण आपके चेहरे पर गजब का निखार लाने में मदद कर सकता है। जानते हैं किस प्रकार से चेहरे की त्वचा पर करें दूध और शहद का प्रयोग (tips to apply honey and milk on face) ।
1 चम्मच शहद में 2 चम्मच दूध (milk) मिलाएं और इसे मिक्स करके चेहरे पर मसाज करें। 3 से 4 मिनट मसाज करने के बाद मिश्रण को चेहरे पर ही लगा रहने दें। 30 से 35 मिनट तक चेहरे पर लगे रहने के बाद इसे धो दें। इससे चेहरे पर दिखने वाले दाग धब्बों से राहत मिलेगी। इसके अलावा बार बार होने वाले पिंपल्स की समस्या भी हल हो जाएगी।
अगर आप धूप में निकलने के बाद सन बर्न की समस्या का सामना करती हैं, तो इसके लिए दूध में मौजूद लैक्टोजन आपके चेहरे पर होने वाली सूजन को दूर करने में मदद कर सकता है। इसके लिए 1 चम्मच दूध में बराबर मात्रा में एलोवेरा जेल और शहद को मिलाएं। उसके बाद इस मिश्रण को सनबर्न वाली जगह पर लगाएं। 15 से 20 मिनट बार चेहरे को धो लें।
वे लोग जो टैनिंग (tanning) के शिकार हैं। उनके लिए भी दूध और शहद (milk and honey) का घोल कारगर साबित होता है। इसके लिए एक बाउल में 1 चम्मच दूध, 1 चम्मच शहद और चुटकी भर हल्दी मिलाएं। अब आप इस मिश्रण को चेहरे पर लगा लें। सर्कुलर मोशन पर चेहरे पर लगाने से डेड स्किन सेल्स निकलने लगते हैं और त्वचा पर ग्लो बढ़ने लगता है।
मौसम बदलने के साथ अगर आपके चेहरे पर शुष्कता बढ़ने लगती हैं, तो 1 चम्मच शहद में कुछ बूंद दूध की मिलाएं और उसमें 1/2 चम्मच नारियल का तेल मिलाएं। इससे चेहरे पर 2 से 3 मिनट तक मसाज करें। इससे चेहरे को डीप नरिशमेंट मिलता है। जो चेहरे की त्वचा को हेल्दी और ग्लोई बनाता है। इसके अलावा चेहरे की खोई नमी लौट आती हैं।
अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां बढ़ रही हैं, तो उन्हें दूर करने के लिए शहद में दूध और कॉफी मिलाएं और इस पैक को चेहरे पर शुष्क होने तक लगा रहने दें। इससे चेहरे पर ग्लो और टाइटनिंग बढ़ने लगती है। स्किन पर दिखने वाली फाइन लाइंस कम हो जाती हैं और स्किन डीप क्लींज रहती है। इन होम रेमिडी को सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करें।
नमी को सि्कन में लॉक करने में मददगार शहद को दूध में मिलाकर नहाने से पहले चेहरे और गर्दन पर कुछ देर लगाकर रखने से त्वचा हाइड्रेट रहती है। इससे स्किन का रूखापन और रैशेज दोनों ही दूर होने लगते हैं।
दूध में मौजूद अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड स्किन को एक्सफोलिएट (exfoliate) करने में मदद करता है। दूध और शहद (milk and honey) से डल त्वचा पर ग्लो नज़र आने लगता है। साथ ही कुछ देर मसाज करने से डेड स्किन सेल्स कम होने लगते हैं।
नेचुरल इंग्रीडिएंटस की मदद से स्किन को माइश्चराइज़ रखने के लिए दूध और शहद (milk and honey) को चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन क्लीयर एंड क्लीन दिखने लगती है। इसके अलावा ये व्हाइटनिंग एजेंट के तौर पर स्किन को पोषण और चमक दोनों प्रदान करते हैं। इसे रोज़ाना चेहरे पर लगाने से स्किन त्वचा संबधी समस्याओं से दूर रहती हैं।
ये भी पढ़ें- हेल्दी फूड्स से लेकर हेयर मसाज तक, यहां जानिए हेयर फॉल रोकने के लिए 5 जरूरी टिप्स