Skin sagging : उम्र के साथ चेहरे की त्वचा लटकने लगी है? तो जानिए इसके कारण और समाधान

उम्र के साथ-साथ त्वचा में हल्का ढीलापन आने लगता है। स्किन सैगिंग (Skin sagging) की समस्या तब और ज्यादा बढ़ने लगती है जब आप अपनी डाइट, रुटीन और स्किन केयर पर सही ध्यान नहीं दे पातीं।
सभी चित्र देखे skin tightening ke liye cleansing gel lagayein
क्लीजिंग जेल त्वचा के जलयोजन और लचीलेपन में सुधार करता है, जिससे त्वचा को युवा और कोमल लुक मिलता है। चित्र : अडोबी स्टॉक

महिलाएं और पुरुष दोनों ही अपने लुक्स और अपनी स्किन को लेकर काफी सेंसिटिव होते हैं। पर कई बार यही सेंसिटिविटी त्वचा को और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती है। पॉल्यूशन, अनहेल्दी डाइट के अलावा स्किन केयर प्रोडक्ट्स भी आपकी त्वचा का निखार छीन सकते हैं। पर इससे भी ज्यादा परेशान करने वाली स्थिति होती है स्किन सैगिंग (Skin sagging)। अमूमन उम्र के साथ सभी की त्वचा ढीली होने लगती है। पर इसके लिए कुछ और कारण भी जिम्मेदार हो सकते हैं। हेल्थ शॉट्स के इस लेख में एक्सपर्ट से जानते हैं स्किन सैगिंग (Causes of skin sagging) के कारण और इससे बचाव (tips to avoid skin sagging) के उपाय।

अगर आपकी त्वचा भी कुछ ऐसी ही हो गई है, तो कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर आप अपनी त्वचा (How to tighten skin naturally) की इस स्थिति को कुछ हद तक सही भी कर सकतीं हैं।

क्या होता है स्किन का लटकना ? (What Is Skin Sagging Means)

स्किन सैगिंग पर बात करते हुए डॉ. उमंग खन्ना बतातें हैं कि महिलाओं में स्किन का लटकना एक सामान्य परिस्थिति है जो कई कारणों से हो सकती है। त्वचा में इलास्टिसिटी और प्रोटीन की कमी के कारण अक्सर स्किन सैगिंग (Skin Sagging) की समस्या देखने को मिलती है ।

क्यों लटकने लगती है स्किन? (Causes Of Skin Sagging)

स्किन के सैगी होने के कारणों पर डॉ.खन्ना बताते है कि चाहे स्किन के लटकने की कोई भी वजह हो, लेकिन इसका एक मूल कारण स्किन में दो प्रोटीन की कमी ही होता है। इसके साथ ही स्किन के लटकने के कई कारण और भी है।

makeup se ho sakti hai skin sagging

मेकअप भी हो सकता है स्किन सैगिंग का कारण । चित्र : शटरस्टॉक

1 बढ़ती उम्र के कारण (Aging)

महिलाओं में स्किन सैगिंग की समस्या का सबसे बड़ा कारण बढ़ती हुई उम्र होती है। दरअसल, बढ़ती उम्र के कारण स्किन में मौजूद प्रोटीन की कमी होने लगती है, जिसके कारण स्किन की इलास्टिसिटी और बाइंडिंग पावर खत्म हो आती है।

2 अधिक मेकअप (Too much makeup)

अगर आप भी रोज अत्यधिक मेकअप का उपयोग करतीं है , तो यह त्वचा को अत्यधिक चिड़चिड़ा बना सकता है। जिसके कारण से त्वचा की प्राकृतिक सुंदरता प्रभावित हो जाती है और स्किन लटकने लगती है। साथ ही बहुत ज्यादा मेकअप प्रयोग करने से स्किन पर मौजूद पोर्स बंद हो जाते हैं, जिससे त्वचा की समस्या हो सकती है और स्किन भी लटकने लगती है।

3 काेलेजन और एलास्टिन की हो जाती है कमी (Loss of collagen)

उम्र बढ़ने के साथ, त्वचा में मौजूद कई तरह के प्रोटीनों की कमी होने लगती है। दरअसल, स्किन में कॉलाजन और एलास्टिन नामक प्रोटीनों मौजूद होते हैं, जो त्वचा को टोंड और जवान बनाएं रखता है। लेकिन बढ़ती उम्र के कारण स्किन में इन प्रोटीन की कमी होने लगती है, जिससे स्किन लटक सकती है।

4 वजन कम होने के कारण (Weight loss)

अक्सर वेट लॉस के कारण भी महिलाओं में स्किन सैगिंग की समस्या होने लगती है। वजन कम होने के कारण त्वचा की सॉफ्टनेस कम हो सकती है, जिससे त्वचा में लटकन की समस्या हो सकती है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

साथ ही वजन कम करने के कारण हम कई ऐसे पोषक तत्व है, जिन्हे अपनी डाइट से हटा देतें हैं, ऐसा करने से त्वचा की स्वस्थता कम हो स्वस्थता कम हो जाती है और स्किन लटकने लगती है।

5 हॉर्मोन्स के कारण भी हो सकती है समस्या (Hormonal imbalance)

हार्मोनल बदलाव महिलाओं के शरीर में सामान्य होते हैं और ये पीरियड्स, प्रेग्नेंसी और मेनोपॉज जैसी स्थितियों में बदलते रहते हैं। इन हार्मोनल बदलावों के कारण महिलाओं की त्वचा में भी बदलाव होते हैं, हार्मोनल बदलाव के कारण स्किन की टाइटनेस में कमी आती है और स्किन लटकने लगती है।

यहां हैं स्किन को नेचुरली टाइट करने के उपाय (How to tighten your skin naturally)

अगर आपकी भी इन्ही किन्ही कारणों के चलते स्किन ढीली हो गई है तो आप आपके घर पर रहकर भी ये तमाम चीज़ करके अपनी स्किन को टाइट और ग्लोइंग बना सकतीं हैं ।

 

face ka massage kare
स्किन सैगिंग से बचने के लिए नियमित रूप से चेहरे की मसाज करें। चित्र- शटरस्टॉक

1 करें नियमित चेहरे की मसाज (Facial Massage)

चेहरे की नियमित मसाज करने से आपकी लती हुई स्किन टाइट हो सकती है। त्वचा की टाइटनेस को बढ़ाने के लिए मसाज को अगर सही तकनीक से किया जाएं तो बहुत जल्द इसका परिणाम देखने को मिलता है।

हल्के हाथों से ऊपर की ओर मसाज करें, और हमेशा एंटीक्लॉकवाइस तरह से मसाज करें, ऐसा करने से स्किन टाइट होने का उम्मीदें ज्यादा रहतीं हैं। मसाज करते समय आपकी आँखों के चारों ओर, ब्राउन रेजन, और गालों की ओर सहित चेहरे के उन पार्ट पर अपना ध्यान ज्यादा केंद्रित करें जहां स्किन के ज्यादा लटकने की उम्मीदें होतीं हैं। वहीं, मसाज को रोजाना करने की कोशिश करें और फर्क देखें।

2 नारियल का तेल भी देता है टाइटनेस (Use coconut oil)

नारियल के तेल से भी स्किन की टाइटनेस को मदद मिलती है। दिन में 20-25 मिनट तक अगर नारियल के तेल से मसाज की जाएं, तो इससे बहुत फायदें मिल सकतें हैं। नारियल का तेल स्किन टाइट करने के साथ-साथ स्किन को नरिश भी करता है और पोषण प्रदान करता है।

3 एलोवेरा जेल

एलोवेरा चेहरे के लिए सबसे बेहतरीन प्राकृतिक उपाय है। इसके प्रयोग से चेहरे की स्किन में चमक आती है और स्किन स्वस्थ रहती है। एलोवेरा में ‘विटामिन ए’ और ‘विटामिन सी’ होते है, जो स्किन को मोइस्चर प्रदान करता है, साथ ही एलोवेरा में कई प्राकृतिक गुण भी होते हैं जो स्किन को टाइट करतें हैं।

aloevera
चित्र : शटरस्टॉक

4 प्रोटीन रिच डाइट है फायदेमंद

प्रोटीन-रिच डाइट से त्वचा की टाइटनेस और योग्यता में सुधार होता है, जिससे त्वचा टाइट और स्वस्थ दिखती है। प्रोटीन त्वचा के कोल्लेजन और एलास्टिन की निर्माण में मदद करता है, जो त्वचा के स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं।

प्रोटीन-रिच डाइट में शामिल होने वाले आहार जैसे कि मीट, मछली, दूध और दूध से बने प्रोडक्ट्स, दालें, अंडे, पनीर, सोया, दानेदार, नट्स, सीड्स, आदि प्रोटीन के अच्छे स्रोत होते हैं। ये आहार त्वचा के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में मदद करते हैं और त्वचा को टाइट और योग्य बनाने में सहायक हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: गट हेल्थ ही नहीं, स्किन के लिए भी फायदेमंद हैं चिया सीड्स, जानिए कैसे

  • 144
लेखक के बारे में

पिछले कई वर्षों से मीडिया में सक्रिय कार्तिकेय हेल्थ और वेलनेस पर गहन रिसर्च के साथ स्पेशल स्टोरीज करना पसंद करते हैं। इसके अलावा उन्हें घूमना, पढ़ना-लिखना और कुकिंग में नए एक्सपेरिमेंट करना पसंद है। जिंदगी में ये तीनों चीजें हैं, तो फिजिकल और मेंटल हेल्थ हमेशा बूस्ट रहती है, ऐसा उनका मानना है। ...और पढ़ें

अगला लेख