विंटर्स आने पर अक्सर मेरी स्किन पर ड्राईनेस और डलनेस की समस्या बढ़ने लगती थी। इसके लिए मैंने मार्केट के कई प्रोडक्ट ट्राई भी किये। लेकिन कोई भी प्रोडक्ट मेरी स्किन पर बेहतर तरीके से काम नहीं करता था। इसके अलावा मुझे दिन में कई बार स्किन को मॉइश्चराइज भी करना पड़ता था। धीरे-धीरे मेरी स्किन पर रेडनेस और खुजली भी बढ़ने लगी। मेरी प्रॉब्लम देखकर मम्मी ने मुझे घर पर बॉडी लोशन (homemade body lotion for dry skin) तैयार करके दिया। पहले तो मुझे इस पर बिल्कुल भरोसा नहीं था, और स्किन ऑयली होने से डर से मैं इस अवॉइड कर रही थी। लेकिन जब मैंने इसे ट्राई किया, तो इसके पहले इस्तेमाल से ही मेरी स्किन की ड्राईनेस और रेडनेस की प्रॉब्लम खत्म होने लगी। साथ ही मुझे अब बार-बार स्किन मॉइश्चराइज करने की जरूरत भी नहीं होती।
अगर आप भी ऐसी ही किसी समस्या का सामना कर रही हैं, तो मम्मी के बताया यह बॉडी लोशन आपकी समस्या का समाधान कर सकता हैं।
यह भी पढ़े – अद्भुत स्वाद ही नहीं, आपके आहार में ये बेमिसाल फायदे भी जोड़ देती है बड़ी इलायची, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल
अगर आपको कही चोट लगी है, तो इस लोशन का इस्तेमाल घाव को करने में मदद करेगा। पबमेड सेंट्रल की एलोवेरा पर हुई रिसर्च के मुताबिक एलोवेरा में भरपूर मात्रा में विटामिन ए, विटामिन-सी, विटामिन-ई, और विटामिन-b12 पाया जाता है। जो त्वचा में कोलेजन बढ़ाने के साथ घावों को ठीक करने में मदद करता है।
इस होममेड बॉडी लोशन में विटामिन-ई, कोकोनट ऑयल और ग्लिसरीन और एलोवेरा का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के साथ मॉइश्चराइज भी करेगा। इसके इस्तेमाल से त्वचा पर ड्राइनेस की समस्या नहीं होगी।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की एक रिसर्च में सामने आया है कि एलोवेरा में एंटीओक्सीडेंट, एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जिससे यह इंफेक्शन और खुलजी की समस्या को खत्म करने में मदद करेगा। इस बॉडी लोशन के इस्तेमाल से रेडनेस और बैक्टीरियल इंफेक्शन की समस्या भी नहीं होगी।
सर्दियों में त्वचा अक्सर ड्राई और बेजान नजर आने लगती है। एलोवेरा एंड कोकोनट ऑयल के बॉडी लोशन के इस्तेमाल से आपकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनी रहेगी। कोकोनट ऑयल स्किन की टैनिंग कम करके स्किन को सॉफ्ट बनाएगा। विटामिन-ई बेजान त्वचा से राहत देने में मदद करेगा।
यह भी पढ़े – आपकी स्किन पर पिंपल्स का कारण बन सकते हैं व्हेय प्रोटीन, जानिए इस बारे में क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट