खुश्क ठंड में स्किन को ड्राईनेस से बचाना है, तो घर पर बनाएं ऑर्गेनिक बॉडी लोशन

सर्द हवाओं का सबसे पहले सामना आपकी स्किन को करना पड़ता है। जिससे वह रूखी और झुर्रीदार हो जाती है। इससे बचाव के लिए हमारे पास हैं बॉडी लोशन बनाने के खास तरीके।
homemade body lotion for dry skin
एलोवेरा जेल और नारियल तेल से इस तरह तैयार करें बॉडी लोशन। चित्र : अडोबी स्टॉक
ईशा गुप्ता Published: 27 Dec 2022, 20:20 pm IST
  • 146

विंटर्स आने पर अक्सर मेरी स्किन पर ड्राईनेस और डलनेस की समस्या बढ़ने लगती थी। इसके लिए मैंने मार्केट के कई प्रोडक्ट ट्राई भी किये। लेकिन कोई भी प्रोडक्ट मेरी स्किन पर बेहतर तरीके से काम नहीं करता था। इसके अलावा मुझे दिन में कई बार स्किन को मॉइश्चराइज भी करना पड़ता था। धीरे-धीरे मेरी स्किन पर रेडनेस और खुजली भी बढ़ने लगी। मेरी प्रॉब्लम देखकर मम्मी ने मुझे घर पर बॉडी लोशन (homemade body lotion for dry skin) तैयार करके दिया। पहले तो मुझे इस पर बिल्कुल भरोसा नहीं था, और स्किन ऑयली होने से डर से मैं इस अवॉइड कर रही थी। लेकिन जब मैंने इसे ट्राई किया, तो इसके पहले इस्तेमाल से ही मेरी स्किन की ड्राईनेस और रेडनेस की प्रॉब्लम खत्म होने लगी। साथ ही मुझे अब बार-बार स्किन मॉइश्चराइज करने की जरूरत भी नहीं होती।

अगर आप भी ऐसी ही किसी समस्या का सामना कर रही हैं, तो मम्मी के बताया यह बॉडी लोशन आपकी समस्या का समाधान कर सकता हैं।

सर्दियों के लिए घर पर ऐसे तैयार करें बॉडी लोशन (homemade body lotion for dry skin)

janiye ghr pr kaise bnaye body lotion
सर्दियों के लिए घर पर ऐसे तैयार करें बॉडी लोशन।चित्र: शटरस्‍टॉक

एलोवेरा और कोकोनट ऑयल से बनाएं बॉडी लोशन

  • एलोवेरा एंड कोकोनट ऑयल का बॉडी लोशन तैयार करने के लिए एक बाउल में 8 से 10 चम्मच एलोवेरा जेल लीजिए।
  • अब इसमें 5 चम्मच कोकोनट ऑयल मिक्स करें।
  • अगले स्टेप में विटामिन-ई के 5 से 6 कैप्सूल और 4 चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं।
  • अब आपको 6 चम्मच गुलाब जल और कोई भी अपना फेवरेट एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे डालकर एक क्रिमी मिक्सचर तैयार कर लेना है।
  • अगर लोशन ज्यादा पतला है, तो इसमें 4 चम्मच कॉर्न फ्लोर मिक्स करके ब्लेंडर से ब्लेंड कर लें।
  • आप देखेंगे कि यह बॉडी लोशन मार्केट जैसे बॉडी लोशन की तरह क्रिमी बन कर तैयार हो गया है।
  • इसे आप नहाने के बाद या सोने से पहले अपनी पूरी बॉडी पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े – अद्भुत स्वाद ही नहीं, आपके आहार में ये बेमिसाल फायदे भी जोड़ देती है बड़ी इलायची, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल

जानिए आपके लिए कैसे फायदेमंद है यह होममेड बॉडी लोशन

1. घावों को ठीक करे

अगर आपको कही चोट लगी है, तो इस लोशन का इस्तेमाल घाव को करने में मदद करेगा। पबमेड सेंट्रल की एलोवेरा पर हुई रिसर्च के मुताबिक एलोवेरा में भरपूर मात्रा में विटामिन ए, विटामिन-सी, विटामिन-ई, और विटामिन-b12 पाया जाता है। जो त्वचा में कोलेजन बढ़ाने के साथ घावों को ठीक करने में मदद करता है।

2. ड्राइनेस कम करे

इस होममेड बॉडी लोशन में विटामिन-ई, कोकोनट ऑयल और ग्लिसरीन और एलोवेरा का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के साथ मॉइश्चराइज भी करेगा। इसके इस्तेमाल से त्वचा पर ड्राइनेस की समस्या नहीं होगी।

3. इंफेक्शन होने से बचाए

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की एक रिसर्च में सामने आया है कि एलोवेरा में एंटीओक्सीडेंट, एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जिससे यह इंफेक्शन और खुलजी की समस्या को खत्म करने में मदद करेगा। इस बॉडी लोशन के इस्तेमाल से रेडनेस और बैक्टीरियल इंफेक्शन की समस्या भी नहीं होगी।

Homemade moisturizer
विटामिन-ई बेजान त्वचा से राहत देने में मदद करेगा।
चित्र: शटरस्‍टॉक

4. स्किन को बनाए सॉफ्ट एंड ग्लोइंग

सर्दियों में त्वचा अक्सर ड्राई और बेजान नजर आने लगती है। एलोवेरा एंड कोकोनट ऑयल के बॉडी लोशन के इस्तेमाल से आपकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनी रहेगी। कोकोनट ऑयल स्किन की टैनिंग कम करके स्किन को सॉफ्ट बनाएगा। विटामिन-ई बेजान त्वचा से राहत देने में मदद करेगा।

यह भी पढ़े – आपकी स्किन पर पिंपल्स का कारण बन सकते हैं व्हेय प्रोटीन, जानिए इस बारे में क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट

  • 146
लेखक के बारे में

यंग कंटेंट राइटर ईशा ब्यूटी, लाइफस्टाइल और फूड से जुड़े लेख लिखती हैं। ये काम करते हुए तनावमुक्त रहने का उनका अपना अंदाज है। ...और पढ़ें

अगला लेख