ऑफिस और घर के काम की व्यस्तता में महिलाएं अपनी त्वचा पर ध्यान नहीं दे पाती जिसकी वजह से त्वचा बेजान और मुरझाई नजर आती है। इसके साथ ही बाहरी वातावरण की गंदगी से लेकर सूरज की हानिकारक किरणें त्वचा से जुड़ी समस्या का एक बड़ा कारण हैं। वहीं लंबे समय तक स्क्रीन के सामने रहना, अनहेल्दी डाइट और नींद की कमी आपके आंखों के नीचे के काले घेरे का कारण बनती हैं। ऐसे में यदि आप अपनी त्वचा को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाना चाहती हैं, इसे एक उचित देखभाल देना जरूरी है। हालांकि, एक बेहद ही आसान और प्रभावी तरीका है जो आपकी त्वचा की सेहत को मेंटेन रखने में मदद करेगा।
जेड रोलर त्वचा को प्राकृतिक ग्लो प्रदान करने का एक सबसे अच्छा तरीका है। अक्सर सोशल मीडिया पर जेड रोलर देखने को मिलता होगा। आजकल हर ऑनलाइन शॉपिंग ऐप से लेकर दुनकों में यह आसानी से उपलब्ध होता है। हालांकि, इसके इतने ज्यादा प्रचलित होने का क्या कारण है। इसी सवाल का जवाब लेकर आज हम आपके लिए लाए हैं, जेड रोलर के इस्तेमाल से त्वचा पर होने वाले कुछ महत्वपूर्ण फायदे। तो चलिए जानते हैं यह किस तरह त्वचा के लिए काम करता है।
जेड रूलर फेशियल मसाज के लिए इस्तेमाल होने वाला एक प्रकार का जेमस्टोन है। इसे जेड नामक एक ऑर्नामेंटल मिनरल से बनाया गया है। इसका इस्तेमाल चाइना में सालों पहले से होता चला आ रहा है। वहां के लोग इसे इसकी हीलिंग प्रॉपर्टी के लिए इस्तेमाल करते थें। इसकी कूलिंग प्रॉपर्टी त्वचा को रिलैक्स रखती है। वहीं यह कई अन्य रूप से भी त्वचा के लिए फायदेमंद हो सकता है।
यह भी पढ़ें : डबल चिन से भारी लगता है चेहरा, तो हर रोज़ करें इन 4 फेस एक्सरसाइज का अभ्यास
जेड रोलर का नियमित इस्तेमाल त्वचा पर हुए वाटर रिटेंशन और सूजन को कम करने में मदद करता है। यह त्वचा में ब्लड सरकुलेशन को बढ़ा देता है, साथ ही साथ स्किन को डिटॉक्सिफाई करता है। अक्सर लोग आंखों के नीचे सूजन का अनुभव करते हैं, ऐसी स्थिति में भी इसका इस्तेमाल कारगर होता है। हालांकि, त्वचा पर इसका इस्तेमाल ज्यादा जोर से न करें।
जेड रोलर का इस्तेमाल त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन को इंप्रूव करता है। ऐसी स्थिति में अधिक मात्रा में ऑक्सीजन त्वचा तक पहुंचती है और त्वचा बेदाग, निखरी और स्वस्थ नजर आती है। साथ ही त्वचा से जुड़ी विभिन्न प्रकार की समस्या का जोखिम कम हो जाता है।
यदि आप अपनी नियमित स्किन केयर प्रोडक्ट जैसे कि मॉइश्चराइजर और सीरम को अपनी हथेलियों की जगह जेड रोलर से लगाती हैं, तो यह त्वचा में प्रभावी रूप से अवशोषित हो पाता है। किसी तरह के प्रोडक्ट को त्वचा पर टॉपिकली अप्लाई करते वक्त जेड रोलर का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद हो सकता है।
हम अक्सर ऐसे स्किन केयर प्रोडक्ट की तलाश में रहते हैं, जो बिना किसी साइड इफेक्ट के हमारी त्वचा को नेचुरल ग्लो प्रदान कर सके। परंतु आजकल के लगभग सभी प्रोडक्ट को बनाने में तमाम केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में जेड रोलर एक ऐसा स्किन केयर प्रोडक्ट है, जो बिना किसी साइड इफेक्ट के आपकी त्वचा के लिए विभिन्न प्रकार से फायदेमंद हो सकता है। साथ ही साथ ही इसे अन्य प्रोडक्ट को लगाने में इस्तेमाल करें, यह प्रोडक्ट के अवशोषित होने की क्षमता को भी बढ़ाता है।
यह भी पढ़ें : लौट आया है सहजन का मौसम, डायबिटीज और हाई बीपी से बचने के लिए ट्राई करें सहजन सूप की ये हेल्दी रेसिपी
1 अपनी त्वचा को अच्छी तरह से साफ कर लें, अब अपने किसी भी नियमित स्किन केयर प्रोडक्ट जैसे कि ऑयल, सिरम और मॉइश्चराइजर को फेस पर अप्लाई करें।
2 फिर जेड रोलर को ऊपर की ओर रोल करते हुए स्किन को एक जेंटल मसाज दें। ध्यान रहे कि इसे ज्यादा हल्के या ज्यादा जोर से स्किन पर पूस न करें।
3 इसे जॉलाइन, चीकबोन, फोरहेड, हेयरलाइन पर रोल करें। साथ ही हल्के हाथ से आइब्रो और आंखों के नीचे के हिस्से में भी इसे रोल करें।
यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में छोटे बच्चे हो रहे हैं एडिनोवायरस से बीमार, फेफड़ों में सूजन ला सकता है यह खतरनाक वायरस
हेल्थशॉट्स पीरियड ट्रैकर का उपयोग करके अपने
मासिक धर्म के स्वास्थ्य को ट्रैक करें