मानसून की बेस्ट स्किन केयर सामग्री है मुल्तानी मिट्टी, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल

दादी-नानी के खजाने में शामिल मुल्तानी मिट्टी बरसों से चेहरे पर प्राकृतिक निखार लाने में मदद करती आ रही है। यहां हम मुल्तानी मिट्टी के कुछ DIY हैक्स ले आए हैं। 
मुल्‍तानी मिट्टी त्‍वचा से अतिरिक्‍त ऑयल निकाल देती है। चित्र- शटरस्टॉक
मुल्‍तानी मिट्टी त्‍वचा से अतिरिक्‍त ऑयल निकाल देती है। चित्र- शटरस्टॉक
निशा कपूर Published: 13 Aug 2022, 02:00 pm IST
  • 120

हर किसी की चाहत होती है कि उसका चेहरा बेदाग और दमकता हो। इसके लिए लोग कई तरह के प्रयास भी करते हैं। चेहरे की रंगत निखारने के लिए लोग केमिकल प्रोडक्ट्स तक का इस्तेमाल करने से भी नहीं हिचकिचाते। कई बार उठाए गए ये कदम चेहरे के नुकसान का कारण भी बन जाते हैं। ऐसे में दादी-नानी के जमाने से उपयोग में लाई जाने वाली मुल्तानी मिट्टी आपके लिए एक वरदान साबित हो सकती है। आज हम आपको त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। 

क्या हैं आपके चेहरे के लिए मुल्तानी मिट्टी फेस पैक के लाभ 

1 एक्सफोलिएट

मुल्तानी मिट्टी में मौजूद मिनरल्स आपके चेहरे में मौजूद अशुद्धियों को साफ करती है, जिससे रोम छिद्र खुलते हैं और त्वचा अंदर तक साफ होती है। वहीं, मुलतानी मिट्टी के साथ गुलाब जल और शहद चेहरे से मृत कोशिकाओं को हटाने का कार्य करते हैं। साथ ही इनमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा में मौजूद सभी बैक्टीरिया को साफ करते हैं। ड्राई स्किन वाले मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग न करें।

2 चमकती त्वचा

मुल्तानी मिट्टी फेस पैक के फायदे केवल आपकी त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटाने तक नहीं है, बल्कि यह चेहरे पर तुरंत चमक लाने का कार्य भी करते हैं। मुल्तानी मिट्टी आपकी त्वचा की गंदगी को निकालने में मदद करते हैं। इसके साथ ही टमाटर, चंदन और हल्दी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट चेहरे को चमक देने का कार्य करेंगे।

Multani mitti ka ubtan
स्किन टैन से छुटकारा पाने में भी मुल्तानी मिट्टी मददगार हो सकती है। चित्र: शटरस्टॉक

3 तैलीय त्वचा से बचाए

मुल्तानी मिट्टी फेस पैक के बहुत से लाभ हैं। यह न सिर्फ त्वचा की गंदगी को निकालने में सहायता करती है, बल्कि चेहरे में मौजूद तेल को सोखने का कार्य भी करती है। मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक लगाने से त्वचा से निकलने वाले अतिरिक्त तेल को नियंत्रित किया जा सकता है।

4 ब्लैक और व्हाइट हेड्स कम होते हैं 

मुल्तानी मिट्टी का आप फेसपैक ही नहीं, बल्कि स्क्रब के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं। इसमें मौजूद त्वचा को साफ करने वाले गुण और पिसे हुए बादाम का दरदरापन चेहरे में मौजूद मृत कोशिकाओं को निकालने के साथ ही ब्लैक और व्हाइट हेड्स को चेहरे से हटाने में सहायता कर सकता है। हालांकि, यह फेस पैक व्हाइट हेड्स के लिए किस प्रकार काम करता है, इस पर अभी और शोध की जरूरत है।

इस तरह तैयार करें मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक 

1 दही और मुल्तानी मिट्टी फेसपैक

सामग्री- मुल्तानी मिट्टी दो चम्मच, आवश्यकतानुसार दही, जैतून का तेल तीन चम्मच 

पोल

टैनिंग से बचने का आपका विश्वसनीय तरीका क्या है?

प्रयोग का तरीका-

मुल्तानी मिट्टी और दही को मिलाकर पैक बना लें।

इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर चेहरे को सादा पानी से धो लें।

कैसे है फायदेमंद

मुल्तानी मिट्टी में जब आप दही मिला देते हैं, तो यह आपकी त्वचा को नमी देने के साथ ही निखारता भी है। इसके अतिरिक्त, यह त्वचा की इलास्टिसिटी को बनाए रखता है। असल में, चेहरे की इलिस्टिसिटी घटने की वजह से ही झुर्रियां नजर आने लगती हैं।

2 मुल्तानी मिट्टी और सादा पानी का फेसपैक

सामग्री- मुल्तानी मिट्टी 2 चम्मच, पानी आवश्यकतानुसार 

प्रयोग का तरीका-

मुल्तानी मिट्टी में पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।

पेस्ट के सूखने के बाद चेहरे को धो लें।

मुल्तानी मिट्टी स्किन को एक्सफोलिएट भी करती है, चित्र: शटरस्टॉक

कैसे है फायदेमंद-

मुल्तानी मिट्टी में सिर्फ पानी मिलाकर भी आप प्रयोग कर सकते हैं, क्योंकि इसमें चेहरे में जमा तेल और गंदगी को साफ करने की क्षमता होती है। मुल्तानी मिट्टी में मौजूद सिलिका, मैग्नीशियम, आयरन और एल्यूमीनियम चेहरे से गंदगी और तेल को अवशोषित (Absorption) करते हैं।

3 नारियल तेल और मुल्तानी मिट्टी का पैक

सामग्री

मुल्तानी मिट्टी 2 चम्मच, नारियल का तेल आवश्यकतानुसार 

प्रयोग का तरीका

मुल्तानी मिट्टी में जरूरत के मुताबिक नारियल तेल मिलाएं।

पेस्ट को अच्छे से मिलाकर अपने चेहरे में लगा लें।

कैसे है फायदेमंद-

मुल्तानी मिटटी फेस पैक में नारियल तेल मिला लेने से इसके लाभ और अधिक बढ़ जाते हैं। असल में, इसमें मॉइस्चराइजिंग के साथ ही एंटी एजिंग गुण भी मौजूद होते हैं। इस फेस पैक के प्रयोग से आपकी त्वचा में दिखने वाले बढ़ती उम्र के लक्षण कम होते हैं और त्वचा मुलायम बनी रहती है।

यह भी पढ़ें: क्या आप भी झगड़ा निपटाने के लिए सेक्स को टूल बनाती हैं? तो जानिए क्या होता है इसका प्रभाव

 

  • 120
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में

देसी फूड, देसी स्टाइल, प्रोग्रेसिव सोच, खूब घूमना और सफर में कुछ अच्छी किताबें पढ़ना, यही है निशा का स्वैग। ...और पढ़ें

अगला लेख