scorecardresearch

नाइट मेकअप को और भी शानदार बनाने के लिए ऐसे करें हाईलाईटर का इस्तेमाल

रात की पार्टियों का मेकअप दिन में किए जाने वाले मेकअप से अलग होता है। आप पार्टी में सबसे शानदार और प्यारी लगें, इसके लिए जरूरी है कि मेकअप प्रोडक्ट्स का सही इस्तेमाल करना सीख लें।
Updated On: 3 Jan 2023, 09:31 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
highlighter ko kaise karein prayog

शादियों का सीज़न चरम पर है और ऐसे में मेकअप के बिना भला कौन नज़र आ सकता है। खासतौर से नाईट मेकअप डे मेकअप की तुलना में हमेशा हैवी और ज्यादा हाईलाईटिड नज़र आता जाता है। सबसे अधिक फोकस आंखों को निखारने पर होता है। लेकिन अगर आपका चेहरा मेकअप के बावजूद भी ग्लो नहीं कर रहा है, तो ऐसे में हाईलाईटर के इस्तेमाल से आप उसे और भी अपीलिंग और ग्लोइंग बना सकती हैं। आइए इस बारे में हम जानकारी हासिल करते हैं सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट मंजू रावत से।

पहले जानें ब्लशर और हाईलाईटर में अंतर

मंजू बताती हैं कि हाइलाइटर हम चेहरे के किसी भी फीचर को ग्लोइंग बनाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। मगर ब्लशर केवल गालों को ही ग्लोई और खूबसूरत बनाने का काम करता है। ब्लशर में स्किन टोन और डे नाईट मेकअप के हिसाब से कई शेड्स मौजूद होते है। जो चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा देते हैं।

मेकअप से पहले जरूरी है इन बातों काे याद रखना

यह जरूरी है कि मेकअप से पहले स्किन को माईश्चराईज ज़रूर करें।
मेकअप प्रोडक्टस ब्रैडेड होनेचाहिए।
पुराने प्रोडक्टस को लगाने से बचें अन्यथा एलर्जी या इंफे्क्शन का खतरा हो सकता है।
ब्रश को धोकर इस्तेमाल करें
मेकअप को खरीदने से पहले स्किन टोन का ध्यान रखें

Apni skin ke according makeup product chune
अपनी त्वचा के अनुसार मेकअप प्रोडक्ट चुनें। चित्र : शटरस्टॉक

अब जानिए कैसे करना है मेकअप हाईलाईटर का इस्तेमाल

1 चेहरे को कैसे करें हाईलाईट

सबसे पहले फेस को माईश्चराइज़ करें और उसके बाद फिक्सिंग सप्रे करें। आप चाहें तो गुलाब जल से भी स्प्रे कर सकती हैं। अब चेहरे पर प्राईमर को अप्लाई करें। सर्दियों में प्राइमर का इस्तेमाल मेकअप को मज़बूती प्रदान करने का काम करता है। उसके बाद आप अपने मेकअप प्रोडक्टस को अप्लाई करे।

2 टिंट से करें हाईलाईट

टिंट हमारे चेहरे को हाईलाईट करने का एक आसान उपाय है। मेकअप आर्टिस्ट मंजू रावत बताती हैं कि टिंट न केवल क्विक मेकअप टिप है, बल्कि इस्तेमाल करने में भी आसान है। इसे आप कॉम्पेक्ट लगाने से पहले या बाद में गालों और लिप्स पर अप्लाई कर सकती हैं। इन दिनों कॉलेज गोईग गर्ल्स खासतौर से लिप एंड चीक टिंट का खूब इस्तेमाल कर रही है। दरअसल, इससे आपके गाल एप्प्ल चीक्स की तरह से दिखते हैं। टिंट आपके चेहरे को ग्लोई बनाने का एक बेहतरीन उपाय है।

3 क्रीमी हाइलाइटर भी कर सकती हैं यूज़

खासतौर से विंटर्स में नाईट पार्टी के लिए स्किन को ग्लोई बनाना चाहती हैं, तो क्रीमी हाइलाइटर इस्तेमाल करें। दरअसल, सर्दियों में त्वचा वैसे ही खुष्क और रूखी सूखी बेजान दिखती है। ऐसे में पाउडर हाईलाइटर से चेहरा ओवरएज दिखने लगता है। इसके चलते आप क्रीमी हाईलाईटर ही लगाएं, जो आपके मेकअप को और भी निखार देता है। इससे आपका चेहरा साफ्ट और ग्लोई दिखने लगता है।

4 बॉडी को कैसे करें हाईलाईट

इसके लिए आप कोई भी माइल्ड आयल लें उसमें पाउडर हाइलाइटनर को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इस मिश्रण के तैयार होने के बाद आप इसे गर्दन, कंधे, कॉलरबोन, हाथों, बाजूओं और पैरों पर लगा सकते हैं। इससे आपकी पूरी बॉडी ग्लोई और शाईनी दिखने लगेगी। अगर आपके ब्लाउज का नेक डीप है, तो आप इसे बैक पर भी लगा सकती है।

इससे पार्टी में आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे। घबराएं नहीं, इससे आपके कपड़ों पर कोई दाग नहीं लगेगा और न ही आपको चिपचिपाहट का कोई अनुभव होगा। आप अपने लहंगे यां साड़ी के हिसाब से कोई भी गोल्डन या सिल्वर हाईलाईटर इस्तेमाल कर सकते हैं।

eye makeup kaise karein
हाईलाईटर को आप आंखों पर पेंसिल ब्रश या फैन ब्रश से लगा सकती है। चित्र अडोबी स्टॉक

5 आंखों को ऐसे करें हाईलाईट

अगर आपकी पफ्फी आईज़ है या आप काले घेरों से परेशान हैं, तो सबसे पहले आंखों पर कंसीलर को लगाए और मर्ज करें। उसके बाद बेस को अप्लाई करें। बेस लगाने से पहले अपनी स्किन टोन ज़रूर चेक कर लें। उसके बाद आई मेकअप को पूरा करें और आखिर में हाइलाइटर को लगाएं। हाईलाईटर को आप आंखों पर पेंसिल ब्रश या फैन ब्रश से लगा सकती है।

ये भी पढ़े- दुल्हन बनने की तैयारी है, तो जान लें उन चीजों के बारे में जिनसे बचना है जरूरी

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख