लॉग इन

बेदाग़ ख़ूबसूरती के लिए इस्तेमाल करे हल्दी और कॉफ़ी का यह मैजिकल कॉम्बिनेशन

दाग और खिली-निखरी त्वचा के लिए जरूरी नहीं है कि आप महंगे फेशियल लें। आपकी रसोई में मौजूद कुछ जादुई सामग्रियां भी यह काम कर सकती हैं। 
बालों के लिए जादू का काम करती है हल्दी और कॉफ़ी, चित्र: शटरस्टॉक
ऐप खोलें

“अ कप ऑफ कॉफ़ी कैन क्रिएट अ मैजिक”  लेकिन क्या आप जानती हैं कि कॉफ़ी बीन्स आपके लव लाइफ ही नहीं, बल्कि आपकी स्किन ग्लो (Skin glow) के लिए भी जादू का काम कर सकती हैं? कॉफी एक एक्सफोलिएंट के रूप में काम करती है और आपकी त्वचा को फिर से तरोताजा करने के साथ ही उस पर मौजूद मृत त्वचा कोशिकाओं को दूर करने में भी मदद करती है। पर जब आप कॉफी के साथ हल्दी मिक्स करती हैं, तो ये और भी कमाल कर सकता है। आइए जानते हैं आपकी त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद है हल्दी-कॉफी का मैजिकल कॉम्बिनेशन। 

क्यों खास है कॉफी और हल्दी का कॉम्बिनेशन 

कॉफी-हल्दी का मिश्रण चेहरे सूजन को कम करता है और सूजी हुई आंखों से छुटकारा दिलाता है। कॉफी सूजन को कम करने के लिए एक बेहतरीन सामग्री है और हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो त्वचा को बेदाग़ ग्लो पाने में मदद करते हैं।

असल में कॉफी का उपयोग एक्सफोलिएट करने, मुंहासे का इलाज करने, रक्त प्रवाह बढ़ाने और पीएच लेवल को संतुलित करने के लिए किया जाता है। एनसीबीआई की एक रिसर्च के मुताबिक़ हल्दी आपकी स्किन से हर दाग को हटाने में कारगर है। चेहरे पर कई वजह से निशान और दाग बन जाते हैं। कभी पिंपल और एक्ने के कारण तो कभी किसी चोट का निशान। इन सभी समस्याओं से हल्दी आपको निजात दिला सकती है। आइए जानते हैं कैसे तैया करना है यह मिश्रण।  

इसके लिए आपको चाहिए 

एक चम्मच कॉफी पाउडर,   एक चम्मच हल्दी पाउडर  और एक चम्मच एलोवेरा जेल।

इस तरह करें तैयार 

 कॉफी पाउडर को साफ कटोरी में लें।

  एक चम्मच हल्दी, एलोवेरा जेल और कॉफी  को आपस में मिलाएं।

  इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगाएं।

  हल्के हाथों से चेहरे की मालिश करें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

  15-20 मिनट के बाद चेहरा साफ पानी से धो लें।

  इस विधि को हफ्ते में 2-3 बार दोहराएं।

मानसून में स्किन प्रौब्लम्स के लिए हल्दी कॉफ़ी फेस पैक का इस्तेमाल जा सकता है, चित्र : शटरस्टॉक

इन बातों का रहे ख्याल 

कॉफी के फेस पैक को लगाने से पहले चेहरे को साफ पानी से धोकर हल्के हाथों से तौलिये से सुखा लें।

इस फेस पैक को लगाने से पहले मेकअप को हटाना भी जरूरी है। अगर मेकअप वाटरप्रूफ है, तो किसी अच्छे मेकअप रिमूवल से चेहरे को साफ करें।

कॉफी फेस पैक लगाने के बाद आप घर से बाहर न निकलें। बाहर निकलने पर चेहरे पर धूल-मिट्टी लग सकती है, जिससे फेस पैक का असर कम हो सकता है।

अगर किसी को त्वचा से संबंधी कोई रोग है, तो कॉफी फेस पैक का उपयोग करने से पहले त्वचा रोग विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

यह भी पढ़ें: सावधान! ये 5 आदतें बना रहीं हैं आपकी हड्डियों को दिन-ब-दिन कमजोर

अगला लेख