कैस्टर ऑयल आईलैशेज़ को घना बना सकता है, जानें इसके फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका

कैस्टर ऑयल यानि अरंडी का तेल पलकों को हाइड्रेटेड और मुलायम रखता है व हेयरलॉस से बचाता है। इसमें मौजूद लेक्सेटिव गुण जहां मुंहासे और सूजन को कम करते हैं। वहीं पलको को घना बनाने में भी मदद करते है।
Eye lashes par hair growth kaise badhaayein
अरंडी का तेल पलकों को हाइड्रेटेड और मुलायम रखता है व हेयरलॉस से बचाता है। चित्र- अडोबी स्टॉक
Published On: 5 Jan 2025, 08:00 am IST
  • 140

त्वचा और बालों को सर्दी के मौसम में मॉइश्चराइज़ रखने के लिए नेचुरल ऑयल का भरपूर इस्तेमाल किया जाता है। इसमें मौजूद फैटी एसिड जहां स्किन और बालों की नरिशमेंट में फायदा पहुंचाते हैं, वहीं आई लैशेज के लिए भी गुणकारी सिद्ध होते हैं। इन्हीं तेलों में से एक है अरंडी का तेल जिसे कैस्टर ऑयल कहा जाता है। इसमें पाई जाने वाली फैटी एसिड की मात्रा आइ लैशेज़ को घना बनाने में मददगार साबित होती है। जानते हैं कैस्टर ऑयल के फायदे और इसे अप्लाई करने का तरीका भी (Castor oil for eyelash growth)।

अरंडी का तेल पलकों को हाइड्रेटेड, मुलायम और हेयरलॉस से बचाता है। इसमें मौजूद लेक्सेटिव गुण जहां मुंहासे और सूजन को कम करते हैं। वहीं पलको को घना बनाने में भी मदद करते है। इस बारे में डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ कल्पना सोलंकी बताती हैं कि ये नेचुरल ऑयल बेहद गाढ़ा होता है। इसमें मौजूद विटामिन ई की मात्रा पलकों के बालों की ग्रोथ को बूस्ट करने में मदद करते है। साथ ही ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करके फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को कम किया जा सकता है।

castor oil ke fayde
कैस्टर ऑयल में रिकिनोइलिक एसिड, अमिनो एसिड, फ्लेवोनोइड्स, विटामिन ई और फाइटोस्टेरॉल पाए जाते हैं। चित्र एडॉबीस्टॉक

कैस्टर ऑयल कैसे आई लैशेज के लिए फायदेमंद है

1. पलकों को टूटन से बचाए

अरंडी के तेल में रिसिनोलेइक एसिड पाया जाता है। इससे बालों को हाइड्रेट रखने में मदद मिलती है और मॉइश्चर को रीस्टोर किया जा सकता है। इससे पलकों के टूटने की समस्या हल होती है और पलकें पहले की तुलना में घनी दिखने लगती हैं।

2. बालों को मिलता है पोषण

अरंडी के तेल में मौजूद फैटी एसिड हेयर फॉलिकल्स में गहराई से प्रवेश करते हैं और उसके रूखेपन को कम करते हैं। इसे आंखों पर लगाकर हल्की मसाज करने से पलकों को पोषण की प्राप्ति होती है। रोज़ाना इसका इस्तेमाल फायदा पहुंचाता है।

3. वॉल्यूम को बढ़ाए

आई लैशेज पर केमिकल का इस्तेमाल पलकें गिरने की समस्या को बढ़ा देता है। मोटी और गहरी पलकों के लिए अरंडी के तेल का उपयोग करें। इसे नारियल के तेल में मिलाकर मसाज करने से भी भौहों को पोषण की प्राप्ति होती है।

Eyelash kaise badhayein
इसमें मौजूद विटामिन ई की मात्रा पलकों के बालों की ग्रोथ को बूस्ट करने में मदद करते है।

4. बालों का झड़ना करें कम

पलकों और भौंहों दोनों पर अरंडी के तेल की मसाज करने से बालों का झड़ना कम होने लगता है। इसे लगाने से पलकों पर बढ़ने वाली ड्राईनेस को भी कम किया जा सकता है। इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियन गुण रैशेज और संक्रमण को दूर करने में मदद करते हैं।

5. रूखेपन की समस्या होगी हल

एनआईएच के अनुसार एंटी बैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर अरंडी के तेल को लगाने से रिसिनोलेइक एसिड की प्राप्ति होती है। इससे स्किन की नमी को बरकरार रखने और फॉलिकल्स की मज़बूती को बढ़ाने में मदद मिलती है। इससे स्किन हाइड्रेट रहती है और उसे पोषण की प्राप्ति होती है। इससे त्वचा को खुरदरापन कम होता है।

Pollपोल
टैनिंग से बचने का आपका विश्वसनीय तरीका क्या है?
Eye lash kaise badhaayein
कैस्टर ऑयल से त्वचा को विटामिन, मिनरल और प्रोटीन की प्राप्ति होती है। इससे बालों के रोम को मज़बूती मिलती है चित्र- अडोबी स्टॉक

अरंडी का तेल कैसे करें अप्लाई

  • कैस्टर ऑयल से त्वचा को विटामिन, मिनरल और प्रोटीन की प्राप्ति होती है। इससे बालों के रोम को मज़बूती मिलती है और टिशूज की रिपेयरिंग में मदद मिलती है।
  • इसे लगाने के लिए चेहरे को धो लें। इसके अलावा आंखों पर लगे मेकअप को भी पूरी तरह से रिमूव कर लें।
  • अरंडी के तेल को नारियल के तेल में दोगुनी मात्रा में मिलाकर आंखों पर सर्कुलर मोशन में लगाएं और पलकों पर भी अप्लाई करें
  • रात को सोने से पहले आंखों पर रोज़ाना लगाने से पलकों की ग्रोथ बढ़ती है साथ ही सर्दी के मौसम में त्वचा की शुरूकता कम होती है।
  • इस मिश्रण को आंखों पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य कर लें। इसे हथेली पर लगाने से अगर जलन या खुजली का सामना करना पड़ता है, तो अरंडी के तेल को कम मात्रा में इस्तेमाल करें।
  • आंखें बंद करके पलकों पर तेल लगाए और ध्यान रखें कि तेल आंखों में न जा पाए।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख