ग्लोइंग एक्ने फ्री स्किन के लिए इस तरह करें बेकिंग सोडा का इस्तेमाल, एंटी एजिंग उत्पाद है यह

रसोई में महत्वपूर्ण रूप से इस्तेमाल होने वाला बेकिंग सोडा आपकी स्किन के लिए भी कमाल कर सकता है। ये खास एंटी एजिंग उत्पाद आपको झुर्रियों और टैनिंग से भी छुटकारा दिला सकता है।
baking soda ke fayde
बेकिंग सोडा को पानी में डालकर गाढ़ा घोल तैयार कर लें और उसे टखनों पर लगाएं। इससे त्वचा का कालापन दूर होने लगता है। चित्र: शटरस्टॉक
मोनिका अग्रवाल Updated: 27 Aug 2021, 01:24 pm IST
  • 92

केक, कुकीज और बहुत सारे व्यंजनों को फ्लफी टेक्सचर देने वाला बेकिंग सोडा सिर्फ खाने के ही नहीं , बल्कि आपके सौंदर्य के लिए भी फायदेमंद है। सफेद रंग का यह जादुई पाउडर अपने में कई औषधीय गुण लिए हुए है। बेकिंग सोडा जिसे मेडिकल भाषा में सोडियम बाई कार्बोनेट भी कहा जाता है आपकी हेल्थ और स्किन के लिए फायदेमंद है। तो आइए जानते हैं कि आप अपनी स्किन के लिए इसे फेस पैक के रूप में कैसे इस्तेमाल कर सकती हैं। 

क्यों खास है बेकिंग सोडा 

एनसीबीआई की एक रिसर्च के मुताबिक बेकिंग सोडा में एंटी बैक्टीरियल, एंटी एजिंग और एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते हैं। जिसकी वजह से बेकिंग सोडा का प्रयोग त्वचा से खोई चमक पाने या झुर्रियों को ठीक करने में किया जा सकता है। यही नहीं इसके प्रयोग से आप त्वचा के दाग-धब्बे भी दूर हो सकते हैं।

जानिए एक्ने, टैनिंग और अवांछित बालों से छुटकारे के लिए कैसे करना है बेकिंग सोडा का इस्तेमाल 

baking soda tanning ko door kar sakta hai
बेकिंग सोडा मानसून की स्किन प्रोबलम्स से भी राहत दिला सकता है। चित्र: शटरस्टाॅक

 यहां है ग्लोइंग स्किन के लिए DIY बेकिंग सोडा फेस पैक 

  1. इसके लिए सबसे पहले एक छोटा चम्मच बेकिंग सोडा लें।
  2. अब इसमें दो चम्मच संतरे के छिलकों का पाउडर मिलाएं और दोनों को अच्छी तरह मिक्स करें।
  3. हल्का सा पानी मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट सूखने का इंतजार करें।
  4. गोलाई में झाड़ते हुए इसे चेहरे से छुड़ाएं  
  5. फिर ठंडे पानी से मुंह धो लें
  6. आखिर में हल्का सा मॉइस्चराइजर लगाएं

बेकिंग सोडा के साथ संतरे के छिलकों का पाउडर आपकी त्वचा में निखार लाएगा और सूरज की रोशनी के कारण त्वचा को पहुंचने वाले नुकसान से भी बचाएगा।

यह भी पढ़ें- रूखे, कमजोर या झड़ते बालों के लिए इन 4 तरीकों से करें मेथी का प्रयोग, दूर होंगी सभी समस्याएं

एक्ने और पिंपल के लिए इस तरह लगाएं बेकिंग सोडा 

सोडे के एंटीबैक्टीरियल गुणों की वजह से यह एक्ने और पिंपल बनने से रोकने में सहायक है।

  1. एक छोटा चम्मच बेकिंग सोडा में एक चम्मच पानी मिलाएं।
  2. पिंपल और एक्ने वाली जगह पर इस पेस्ट को लगाएं।
  3. सूखने पर उंगली के सहारे से फेस पर मसाज करें।
  4. फिर हल्के-गुनगुने पानी से अपना चेहरा धोएं और माइश्चराइज़ करें।

 

ye unwanted hair se bhi chhutkara dilita hai

बेकिंग सोडा आपको अवांछित बालों से भी छुटकारा दिलाता है। चित्र : शटरस्टॉक

अवांछित बालों को छुटकारा दिलाएगा बेकिंग सोडा 

यदि आप अनचाहे बालों की समस्या से परेशान हैं, तो भी सोडा आपकी मदद कर सकता है। बस आपको सही तरीके से इसका इस्तेमाल करना आना चाहिए।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
  1. इसके लिए आप एक गिलास गर्म पानी लें और उसमें सोडा मिलाएं। 
  2. इसमें पट्टी को भिगोकर निचोंड़े और अपनी त्वचा पर लगाएं। 
  3. थोड़ी देर तक इस पट्टी से मसाज करती रहें। 
  4. बाद में उस हिस्से को साफ पानी से धोएं। 
  5. त्वचा पर नमी के लिए माइश्चराइज़र लगाएं।
  6. इस विधि को थोड़ा सावधानी पूर्वक अपनाएं। यदि आपकी त्वचा अधिक संवेदनशील है तो इस विधि को न करें।

तो लेडीज ये थे बेकिंग सोडा से मिलने वाले फायदे। लेकिन ध्यान रखें कि आप इसका प्रयोग सीमित मात्रा में करें। जरूरत से ज्यादा प्रयोग करने से आपको फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है।

  • 92
लेखक के बारे में

स्वतंत्र लेखिका-पत्रकार मोनिका अग्रवाल ब्यूटी, फिटनेस और स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर लगातार काम कर रहीं हैं। अपने खाली समय में बैडमिंटन खेलना और साहित्य पढ़ना पसंद करती हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख