लॉग इन

आपकी त्वचा के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है एलोवेरा जेल, जानिए इसके स्किन बेनिफिट्स

एलोवेरा अपने आप में फायदेमंद है। लेकिन जब बात त्वचा की आती है, तो एलोवेरा जेल का कोई मुकाबला नहीं हैं। इसलिए ये आपकी स्किन केयर रूटीन का खास हिस्सा बन सकता है।
हाइपर पिगमेंटेशन के लिए ऐलोवेरा है फायदेमंद। चित्र:शटरस्टॉक
अदिति तिवारी Published: 7 Mar 2022, 11:00 am IST
ऐप खोलें

गर्मी का मौसम आपको त्वचा के प्रति निर्दयी हो सकता है। आपको न केवल बहुत सारी शारीरिक परेशानी महसूस होगी बल्कि आधे घंटे तक धूप में रहने से आपकी त्वचा डल और टैन हो सकती है। जब हम टैन की बात करते हैं, तो यह उस तरह की टैनिंग नहीं है जो आपको खूबसूरत बनाती है। गर्मी के मौसम में धूप में निकलने से आपको जल्दी झुर्रियां पड़ सकती हैं और चेहरे पर रंजकता का प्रभाव अधिक हो सकता है।

यदि आप बहुत ज्यादा बाहर निकलते हैं और आपको अधिक धूप लगती है, तो समस्या का सबसे अच्छा समाधान एलोवेरा जेल प्राप्त करना है। एलोवेरा के पौधे लगभग हर घर में पाए जाते हैं। साथ ही, इन पौधों का रखरखाव करना बिल्कुल भी कठिन नहीं है। इस पौधे से मिलने वाला जेल विटामिन ए, सी, ई और बी12 से भरपूर होता है। यह त्वचा के लिए किसी मृग कस्तूरी से कम नहीं होता है।

चेहरे पर एलोवेरा जेल के फायदे

उपयोग में आसान यह पौधा त्वचा के लिए ढेर सारे फायदे लेकर आता है। आइए उनमें से कुछ पर चर्चा करें:

  1. यह कोलेजन के उत्पादन और रिलीज में मदद करता है।
  2. एलोवेरा जेल तेजी से उपचार में मदद करता है और निशान को भी सीमित करता है।
  3. इस जेल में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं। इस प्रकार यह दर्द और चोटों की सूजन के साथ-साथ घावों को कम करने में मदद करता है।
  4. जेल में फर्स्ट-डिग्री के साथ-साथ सेकेंड-डिग्री बर्न को ठीक करने की क्षमता होती है।
  5. इससे बैक्टीरिया और फंगल संक्रमण का इलाज कर सकते हैं।
  6. त्वचा को रेडिएशन थेरेपी के प्रभाव से सुरक्षित रहने में मदद करता है एलोवेरा जेल।
  7. यह जेल 98% पानी है। इसलिए, मॉइस्चराइजिंग हाइड्रेटिंग में मदद करता है, और त्वचा को शांत करता है।
  8. एलोवेरा सनबर्न और रैशेज पर कूलिंग इफेक्ट छोड़ता है।
  9. नियमित रूप से जेल का उपयोग करने से त्वचा कोमल और टाइट हो जाती है।
  10. इसके उपयोग से एजिंग साइन को धीमा किया जा सकता है।
त्वचा के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है एलोवेरा जेल। चित्र:शटरस्टॉक

कुछ मुश्किल स्किन प्रॉब्लम्स का इलाज कर सकता है एलोवेरा जेल

सदियों से भी अधिक समय से लोग त्वचा पर एलोवेरा का उपयोग कर रहे हैं। अगर आप एलोवेरा जेल का उपयोग करते हैं तो कुछ स्थितियों का इलाज किया जा सकता है।

  1. कट या त्वचा के घाव
  2. मुंहासे
  3. सनबर्न दर्द और सूजन
  4. छोटे मोटे जख्म
  5. रोसैसिया
  6. फंगल इंफेक्शन, जैसे दाद और टिनिअ वर्सिकलर
  7. बग बाइट
  8. एक्जिमा
  9. झुर्रियां

एलोवेरा जेल का उपयोग कैसे करें?

इस जेल को त्वचा पर लगाने के कई तरीके हैं। उसके लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना है।

1. आप एलोवेरा जेल को सीधे अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। आपको सबसे पहले अपने चेहरे को हाइड्रेटिंग फेसवॉश से अच्छी तरह से धोना है। अब अपने चेहरे को सुखाएं और एलोवेरा जेल को लगाएं। कुछ देर बाद आप अपना चेहरा धो सकते हैं।

2. आप एलोवेरा जेल को इसके पत्तों से निकालकर आइस क्यूब ट्रे में रख सकते हैं। इसे फ्रीज में रख दें। गर्मी के मौसम में जब भी आप घर वापस आएं तो एलोवेरा जेल का एक आइस क्यूब निकालकर अपने चेहरे पर मलें। यह आपके चेहरे को शांत करेगा और एक आकर्षक प्रभाव देगा।

त्वचा के लिए ऐलो वेरा अपनाएं। चित्र : शटरस्टॉक

3. एलोवेरा जेल टोनर की तरह काम करता है। इसके लिए आपको दो भाग पानी और एक भाग एलोवेरा जेल लेना है। इसे एक एयरटाइट बोतल में डालकर अच्छी तरह मिला लें और फ्रिज में रख दें। जब आपके लिए टोनर का उपयोग करने का समय हो, तो एक कॉटन बॉल में कुछ स्प्रे करें और उन्हें अपने चेहरे पर लगाएं।

4. यदि आपको किसी कीड़े ने काट लिया है, तो आपको जल्द से जल्द साबुन के पानी से उस क्षेत्र को साफ करना चाहिए। फिर आप एलोवेरा जेल को उस क्षेत्र पर लगा सकते हैं और इसे कम से कम 20 मिनट के लिए ढक सकते हैं। जरूरत पड़ने पर आप इसे फिर से दोहरा सकते हैं।

5. एलोवेरा जेल का उपयोग करने से त्वचा की कई समस्याओं और स्थितियों का इलाज किया जा सकता है। लेडीज, आपको बस इसका उपयोग शुरू करना है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

यह भी पढ़ें: स्किन के लिए वरदान से कम नहीं मसूर की दाल, यहां हैं मसूर की दाल के कुछ DIY हैक्स

अदिति तिवारी

फिटनेस, फूड्स, किताबें, घुमक्कड़ी, पॉज़िटिविटी...  और जीने को क्या चाहिए ! ...और पढ़ें

अगला लेख