scorecardresearch facebook

अपर लिप्स हेयर रिमूवर के लिए आजमाएं ये होममेड वैक्स, बिना किसी नुकसान के कम हो जाएगी हेयर ग्रोथ

केमिकल युक्त और हानिकारक सामग्री के बगैर भी आसानी से घर पर नेचुरल सामग्रियों का इस्तेमाल कर वैक्स तैयार कर सकती हैं। इस प्रकार बिना किसी असुविधा के आपको अपरलिप्स हेयर रिमूव करने में मदद मिलेगी।
Shaadi se kuch din pehle facial na karein
इससे चेहरे पर खुजली, चहरे पर दाने, जलन या एलर्जी की समस्या नहीं हो सकती है। चित्र : शटरस्टॉक
Published On: 17 Feb 2025, 10:05 am IST

क्या आपके अपर लिप्स की हेयर ग्रोथ अधिक है? क्या उन्हें रिमूव करने के लिए आपको बार-बार पार्लर जाकर वैक्स करने की आवश्यकता पड़ती है? यदि ऐसा है तो आपको बार-बार पार्लर जाने की आवश्यकता नहीं है! आप चाहे तो आसानी से घर पर इन्हें रिमूव कर सकती हैं। स्किन पर केमिकल युक्त वैक्स का इस्तेमाल करना उचित नहीं होता, ये आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है (homemade wax to remove upper lips)।

ऐसे में केमिकल युक्त और हानिकारक सामग्री के बगैर भी आसानी से घर पर नेचुरल सामग्रियों का इस्तेमाल कर वैक्स तैयार कर सकती हैं। इस प्रकार बिना किसी असुविधा के आपको अपरलिप्स हेयर रिमूव करने में मदद मिलेगी। तो चलिए जानते हैं, इसे किस तरह तैयार करना है, साथ ही जानेंगे इसे अप्लाई करने का सही तरीका (homemade wax to remove upper lips)।

घर पर वैक्स बनाने के लिए आपको चाहिए (homemade wax to remove upper lips)

2 चम्मच दानेदार चीनी
2 चम्मच शहद
1 चम्मच नींबू का रस
1/2 चम्मच पानी (वैकल्पिक)

face wax
चेहरे की त्वचा शरीर के अन्य हिस्सों की त्वचा की तुलना में अधिक संवेदनशील होती है। चित्र- अडोबी स्टॉक

इस तरह तैयार करें वैक्स

  • एक मध्यम-भारी सॉस पैन में, चीनी डालें और मध्यम-तेज़ आंच पर इसे पकाएं, जब तक चीनी पूरी तरह कैरामेलाइज़ न हो जाए। इससे बहुत अच्छी खुशबू आने लगेगी।
  • लकड़ी के चम्मच से शहद और नींबू का रस ऐड करें। सावधान रहें: चीनी बहुत झागदार और बहुत गर्म होगी।(नींबू के रस में विटामिन सी होता है। यह त्वचा के लिए फायदेमंद है।)
  • जब तक मिश्रण पिघल न जाए और पैनकेक बैटर जैसा गाढ़ापन न आ जाए, तब तक चलाती रहें।
  • अगर मिश्रण बहुत गाढ़ा है, तो पानी डालकर, सही गाढ़ापन आने का इंतजार कर सकती हैं।
  • इस्तेमाल करने से पहले वैक्स को थोड़ा ठंडा होने दें।
  • अगर आप इसे बाद में इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो इसे ठंडा होने दें, फिर इसे फ्रिज में रख दें।

जानिए कैसे करना है वैक्स का इस्तेमाल

  • कपड़े की अपनी पत्तियां तैयार करें। अगर आपके पास पहले से पत्तियां नहीं हैं, तो आप कॉटन या लिनन शर्ट को काट कर पट्टी बना सकती हैं।
  • घिसे हुए किनारों को ठीक करने के लिए, अपनी पट्टियों के किनारों के चारों ओर सिलाई मशीन से सिलाई करें।
  • वैक्स अप्लाई करने से पहले अपर लिप्स पर बेबी पाउडर डालें। (बेबी पाउडर या कॉर्नस्टार्च शरीर के तेल और नमी को सोख लेगा, जिससे वैक्स बालों (आपकी त्वचा पर नहीं) से चिपक जाएगा, जिससे प्रक्रिया के दौरान कम दर्द होगा।
  • अब अपर लिप्स की त्वचा पर वैक्स को बालों के बढ़ने की दिशा में अप्लाई करें। इसके लिए लकड़ी के टंग डिप्रेसर या स्पैटुला का उपयोग करें।
  • कपड़े की एक पट्टी लें, इसे वैक्स पर रखें और बालों के बढ़ने की दिशा में इसे चिकना करें।
  • वैक्स को पूरी तरह से ठंडा होने दें। अपने कपड़े की पट्टी के निचले किनारे को हल्के से खींचें और देखें कि यह अच्छी तरह से चिपकता है या नहीं।
  • अपनी त्वचा को कपड़े की पट्टी के किनारे के नीचे एक बिंदु से खींचकर तना हुआ रखें और बालों के बढ़ने की दिशा के विपरीत पट्टी को खींचें। ऐसा बहुत तेज़ी से करना है।
  • आखिर में त्वचा को कॉटन में पानी लगाकर साफ कर लें, फिर क्षेत्र को मॉइस्चराइज़ करने के लिए अपनी त्वचा के प्रकार के अनुकूल मॉइस्चराइज़र का उपयोग करें।

नोट: इस्तेमाल के बाद बचे हुए वैक्स को रेफ्रिजरेटर में स्टोर करके रखें। इसे रेफ्रिजरेटर में कुछ हफ़्ते या फ़्रीज़र में कुछ महीनों तक स्टोर किया जा सकता है।

lemon and honey waxing super effective hai
नींबू और शहद से बनी वैक्सिंग सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती है। चित्र: शटरस्टॉक

कुछ महत्वपूर्ण टिप्स (tips for homemade wax to remove upper lips):

1. अगर आप चेहरे जैसे अपर लिप्स पर वैक्स लगा रही हैं, तो आप रेडनेस को कम करने के लिए उसके बाद कूलिंग जेल लगा सकती हैं। अगर आपको रेडनेस होने की संभावना है, तो अपने चेहरे उस दिन वैक्स करें, जिस दिन बाहर न जाना हो।
2. अगर मिश्रण आपकी त्वचा पर अवशेष छोड़ता है, तो उस हिस्से को गर्म पानी से धो लें। अगर यह काम नहीं करता है, तो अपने स्टोवटॉप पर थोड़ा पानी उबालें और उसमें 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा डालें। पानी को ठंडा होने दें और उस हिस्से को फिर से धो लें।
3. अगर मिश्रण लगाने से पहले सख्त हो जाता है, तो इसे दोबारा गर्म करने के लिए डबल-बॉयलर का इस्तेमाल करें। यानी कि किसी बर्तन में पानी उबालें, उसमें एक छोटे बर्तन में वास डालें, तब तक गर्म करें जब तक यह फिर से पिघल न जाए।

कुछ चेतावनी का ध्यान रखें:

माइक्रोवेव में वैक्स को दोबारा गर्म करने से बचें।माइक्रोवेव में वैक्स असमान रूप से गर्म होता है और इससे त्वचा पर गर्म पैच बन सकते हैं।
अपने वैक्स को गर्म करने के लिए, इसे गर्म पानी के कटोरे में रखें।
चेहरे पर लगाने से पहले वैक्स का तापमान निश्चित करने के लिए इसे पहले अपने हाथों पर लगाकर चेक करें।

यह भी पढ़ें : सेंसेटिव स्किन से लेकर ऑयली स्किन तक के लिए फायदेमंद हैं ये 3 होममेड फेस मास्क, जानिए इस्तेमाल का तरीका

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख