Alum Spray : अंडर आर्म्स बहुत डार्क हैं, तो ट्राई करें होममेड फिटकरी स्प्रे, हम बता रहे हैं बनाने का तरीका

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, पूरी तरह से नेचुरल और सुरक्षित बॉडी स्प्रे। इस स्प्रे को बनाने में फिटकरी का इस्तेमाल किया गया है और फिटकरी आपकी बॉडी के गंध को कम करने में बेहद कारगर मानी जाती है।
Fitkari ko sahi tarike se lagana chahiye.
फिटकरी स्प्रे का नियमित प्रयेग करने से त्वचा में बढ़ने वाली डेड स्किन सेल्स की समस्या को दूर किया जा सकता है। चित्र: शटरस्टॉक
अंजलि कुमारी Published: 2 Jun 2024, 10:00 am IST
  • 124

गर्मी के मौसम में अत्यधिक पसीना आता है, खासकर अंडर आर्म्स हर समय गीली रहती है। ऐसे में स्वाभाविक है कि शरीर से पसीने की गंध आएगी, ऐसे में अक्सर लोग इसे लेकर अनकंफरटेबल हो जाते हैं। अंडरआर्म्स के गंध को अवॉइड करने के लिए लोग बार-बार परफ्यूम डिओडरेंट, सेंट आदि का इस्तेमाल करते हैं, जो लॉन्ग टर्म में आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है। वहीं ये गंध तो कम कर देती है, परंतु क्या यह पसीने से पनपने वाले कीटाणुओं के ग्रोथ को रोक पाते हैं? जवाब है नहीं, बाजार में मिलने वाले डिओडरेंट पसीने के साथ मिलकर कीटाणुओं को अट्रैक्ट कर सकते हैं।

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, पूरी तरह से नेचुरल और सुरक्षित बॉडी स्प्रे। इस स्प्रे को बनाने में फिटकरी का इस्तेमाल किया गया है और फिटकरी आपकी बॉडी के गंध को कम करने में बेहद कारगर मानी जाती है। तो चलिए जानते हैं, आखिर किस तैयार करनी है ये DIY बॉडी स्प्रे (Fitkari spray for underarms)।

जानें फिटकरी किस तरह काम करती है (Fitkari spray for underarms)

फिटकरी में मौजूद एंटीपर्सपिरेंट प्रापर्टीज़ बैक्टीरिया को दूर कर स्वैटिंग को कम करने में मदद करती है। गर्मी के मौसम में यह अधिक कारगर हो जाता क्युकी, दुर्गंध के साथ साथ ये संक्रमण के खतरे को भी कम कर देता है। फिटकरी गंध और संक्रमण का कारण बनने वाले बैक्टीरिया के ग्रोथ को कम कर देती है। ऐसे में गर्मियों में होने वाले अंडरआर्म्स रैशेज आपको परेशान नहीं करते।

Alum se skin ko kai fayde ho sakte hain.
त्वचा पर अप्लाई करें फिटकरी। चित्र शटरस्टॉक

यह शरीर के गंध को कम करने के साथ-साथ पसीना आने से भी रोकता है। इसके इस्तेमाल से अंडरआर्म के स्वेट ग्लैंड कॉन्ट्रैक्ट हो जाते हैं, ऐसे में कम पसीना आता है। फिटकरी से तैयार स्प्रे को दिन में दो बार अप्लाई करें। इससे त्वचा में तारोताजगी बनी रहती है।

अक्सर महिलाओं के अंडर आर्म्स की स्किन काली पड़ जाती है, ऐसे में फिटकरी का इस्तेमाल करने से त्वचा के कालेपन को दूर करने में मदद मिलेगी। फिटकरी में एक्सफोलिएटिंग प्रॉपर्टीज भी पाई जाती हैं, जिसे स्किन एक्सफ़ोलीएशन और पोर्स को टाइट करने में कारगर माना जात है।

यह भी पढ़ें: सेब समर एक्ने से भी दिला सकता है छुटकारा, जानिए यह कैसे काम करता है

फिटकरी एक प्रकार का केमिकल कंपाउड है, जिसे सल्फेट और वॉटर मॉलीक्यूल्स से तैयार किया जाता है। इसलिए इसमें स्किन लाइटनिंग प्रापर्टीज़ पाई जाती है, फिटकरी कर इस्तेमाल करने से त्वचा पर बढ़ने वाली झाइयां, मुहांसें और ब्लैक हेड्स की समस्या भी कम हो जाती है।

अब जानें किस तरह काम करता है गुलाब जल

गुलाब जल आपके अंडर आर्म्स की स्किन के पोर्स के साइज को छोटा कर देते हैं, जिससे कि पसीने का उत्पादन कम से कम होता है, और स्मेल कंट्रोल करने में भी मदद मिलती है। इसके अलावा यह स्किन को तरोताजा रहने में मदद करते हैं। इतना ही नहीं यह नेचुरल एस्ट्रिजेंट की तरह काम करते हैं, और त्वचा की रंगत में सुधार करते हैं।

under arms ki safai jaruri hai
अंडरआर्म्स लाइटनिंग में भी मदद करता है। चित्र- शटरस्टॉक।

पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल भी है कमाल की

पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल में कॉलिंग प्रॉपर्टी पाई जाती है, जो आपके अंडर आर्म्स को ठंडक प्रदान करती हैं। इसके अलावा इसकी एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल प्रॉपर्टीज त्वचा पर संक्रमण फैलाने वाले बैक्टीरिया और जर्म्स के ग्रोथ को कम कर देती हैं। इसमें रिफ्रेशिंग इफेक्ट होता है, जो आपको तरोताजा महसूस करने में मदद करता है। इसके साथ ही इसकी प्राकृतिक खुशबू अंडरआर्म के गंध को लंबे समय तक कंट्रोल
करती है।

एलम/फिटकरी स्प्रे (ALUM /FITKARI Spray)

इसे तैयार करने के लिए आपको चाहिए

दो चम्मच फिटकरी पाउडर
आधा कप गुलाब जल
4 से 5 बूंद पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

जानें कैसे तैयार करना है फिटकरी स्प्रे

फिटकरी स्प्रे तैयार करने के लिए सबसे पहले दो चम्मच के बराबर फिटकरी का पाउडर लें।

उसमें लगभग आधे कप से थोड़ा ज्यादा गुलाब जल डालें और दोनों को एक साथ अच्छी तरह मिला लें।

आखिर में पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डालें और वापस से इन्हें अच्छे से मिक्स कर लें।

आपका स्प्रे तैयार है, इसे किसी स्प्रे बोतल में स्टोर करें।

Fitkari ke fayde
फिटकरी का इस्तेमाल करने से त्वचा के कालेपन को दूर करने के अलावा स्किन एक्सफ़ोलीएशन और पोर्स को टाइट करने में भी कारगर साबित होती है। चित्र : शटरस्टॉक

अब जानें इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका

आप इसे नहाने से कुछ समय पहले अपने अंडर आर्म्स की स्किन पर अप्लाई करें। इसके अलावा कहीं बाहर जाने से पहले इसे जरूर अप्लाई करें। इसे रात को सोने से पहले भी अप्लाई कर सकती है। हालांकि, पसीना आने के बाद अपने अंडर आर्म्स को गीले सूती कपड़े से साफ करें, उसके बाद ही फिटकरी स्प्रे अप्लाई करें।

यह भी पढ़ें:  स्किन को सन डैमेज से बचाता है विटामिन सी सीरम, इन 5 फायदों के लिए जानिए इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका

  • 124
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख