आपकी रसोई में मौजूद ये 4 चीजें दूर कर सकती हैं टैनिंग, जानिए कैसे बनाना है डिटैन फेस मास्क

बार बार केमिकल के इस्तेमाल से त्वचा का रूखापन बढ़ने लगता है। इससे स्किन टैक्सचर को नुकसान झेलना पड़ता है। जानते हैं ऐसा होममेड डीटैन मास्क बनाने का तरीका, जो त्वचा को ज़िद्दी टैनिंग से बचाने में मदद करती है
besan apki skin ke liye bahut faydemand hai
बेसन में स्किन लाइटनिंग प्रॉपर्टीज़ पाई जाती हैं, जिससे त्वचा को डीटैन करने में मदद मिलती है। । चित्र: शटरस्टॉक
Updated On: 2 Aug 2024, 02:42 pm IST
  • 141

धूप की किरणें त्वचा पर टैनिंग (skin tanning) की समस्या को बढ़ाने लगती है। इससे स्किन टोन (skin tone) में बदलाव के अलावा सनर्बन (sunburn) समेत कई समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। चेहरे के अलावा हाथों, पैरों और गर्दन पर नज़र आने वाला टैनिंग (tan removing face mask) का प्रभाव दूर करने के लिए केमिकल युक्त डीटैन फेस मास्क (De-tan face mask) का उपयोग करने लगते है। बार बार केमिकल के इस्तेमाल से त्वचा का रूखापन बढ़ने लगता है। इससे स्किन टैक्सचर को नुकसान झेलना पड़ता है। जानते हैं ऐसा होममेड डीटैन फेस मास्क बनाने का तरीका, जो त्वचा को ज़िद्दी टैनिंग (De-tan face mask) से बचाने में मदद करती है।

होममेड डीटैन मास्क स्किन के लिए कैसे काम करता है (How Homemade De-Tan Mask Works for Skin)

इस बारे में ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा बताती हैं कि स्किन टैनिंग को दूर करने के लिए होममेड डीटैन मास्क (De-tan homemade mask) कारगर साबित होता है। बेसन में स्किन लाइटनिंग प्रॉपर्टीज़ पाई जाती हैं, जिससे त्वचा को डीटैन (Tan removing face mask) करने में मदद मिलती है। इसमें हल्दी (Turmeric to remove skin tanning) को मिलाने से एंटीऑक्सीडेंटस की प्राप्ति होती है, जिससे त्वचा पर बढ़ने वाला ऑक्सीडेटिव तनाव (oxidative stress) कम हो जाता है और स्किन फ्री रेडिकल्स के प्रभाव से मुक्त हो जाती है।

वहीं चंदन पाउडर (sandalwood powder for skin) से स्किन को सूदिंग इफेक्ट की प्राप्ति होती है और स्किन एक्सफोलिएशन में मदद मिलती है। इस फेस मास्क को प्रयोग किया जाने वाला दही स्किन को मॉइश्चराइज़ रखने में मदद करता है। इसके अलावा टैनिंग और सनबर्न से होने वाली जलन व इचिंग से भी राहत मिल जाती है।

Homemade detan face mask bnane ki vidhi
चंदन पाउडर से स्किन को सूदिंग इफेक्ट की प्राप्ति होती है और स्किन एक्सफोलिएशन में मदद मिलती है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

जानें डीटैन फेस मास्क में इस्तेमाल की जाने वाले इंग्रीडिएंटस के फायदे (Tan removing face mask benefits)

1. बेसन है स्किन व्हाइटनिंग प्रॉपर्टीज़ से

नेचुरल क्लींजर के रूप में बेसन का इस्तेमाल किया जाता है। इससे स्किन का रूखापन कम होने लगता है और त्वचा को डीप क्लीनिंग में मदद मिल जाती है। इसके अलावा स्किन व्लाटनिंग प्रॉपर्टीज़ से भरपूर बेसन स्किन पर मौजूद अतिरिक्त ऑयल की समस्या को दूर कर स्किन सेल्स को बूस्ट करने में मदद करता है।

2. दही है नेचुरल मॉइश्चराइज़र

हेल्दी बैक्टीरिया से भरपूर दही को चेहरे पर अप्लाई करने से डेड स्किन सेल्स की समस्या हल हो जाती है और त्वचा को सन बर्न से भी राहत मिलती है। इसमें मौजूद हाईड्रेटिंग गुण त्वचा की स्मूदनेस और स्किनटोन को बनाए रखते हैं। दही में पाया जाने वाला अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है।

Homemade face pack hai faydemand
फेस पैक को चेहरे पर लगाने से स्किन में मौजूद मृत कोशिकाओं को चेहरे पर मसाज करके आसानी से रिमूव किया जा सकता है। चित्र- अडोबी स्टॉक

3. चंदन पाउडर से स्किनटोन को करें इंप्रूव

बरसों से त्वचा की खूबूसूरती को निखारने वाला चंदन पाउडर त्वचा को सनटैन से बचाता है। इसमें मौजूद कूलिंग प्रॉपर्टीज़ त्वचा पर बढ़ने वाली इचिंग और बर्निंग सेंसेशन को दूर करता है। इसे चेहरे पर लगाने से स्किन टोन में निखार आता है और पिगमेंटेशन को दूर किया जा सकता है।

4. हल्दी से करें दाग-धब्बों को दूर

हल्दी में पाई जाने वाली करक्यूमिन की मात्रा त्वचा पर ग्लो को बनाए रखती है। इससे त्वचा का निखार बना रहता है। इसके इस्तेमाल से त्वचा पर बनने वाले एक्ने और दाग धब्बों को कम किया जा सकता है। साथ ही त्वचा की असमान रंगत को भी निखारने में मदद मिलती है।

Pollपोल
टैनिंग से बचने का आपका विश्वसनीय तरीका क्या है?
Turmeric hai skin ke liye faydemand
हल्दी से तैयार फेसपैक न केवल त्वचा को मुलायम बनाता है बल्कि स्किन ब्राइटिंग में फायदा पहुंचाता है। चित्र शटरस्टॉक।

कैसे करें होममेड डीटैन फेस मास्क तैयार और अप्लाई

  • स्किन टैनिंग को दूर करने के लिए डीटैन मास्क तैयार करने के लिए सबसे पहले 1 चम्मच बेसन में एक चौथाई चम्मच हल्दी को मिलाएं और पाउडर को तैयार कर लें।
  • अब पाउडर में आधा चम्मच चंदन पाउडर और दो चम्मच दही डालकर एक थिक पेस्ट तैयार कर ले। दही एड करने के पहले उसे अच्छी तरह से ब्लैंड कर ले।
  • चंदन पाउडर और दही से तैयार पेस्ट को कटोरी में निकाल लें। अब नहाने से पहले इस मास्क को चेहरे, गर्दन, हाथों और टांगों पर अच्छी तरह से अप्लाई कर लें और कुछ देर लगा रहने दें।
  • 10 से 15 मिनट तक लगाए रखने के बाद हाथों से मसाज करें और फिर शॉवर लें। इससे त्वचा की टैनिंग रिमूव होने के साथ त्वचा मुलायम और हेल्दी बनी रहती है।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख