सर्दियां शुरू होते ही मेरी स्किन पर ड्राईनेस और डलनेस की प्रॉब्लम होने लगी। इस प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए मैंने कई मार्केट प्रोडक्ट्स ट्राई करे। लेकिन कुछ समय बाद त्वचा फिर पहले जैसी हो जाती। इस पर मेरी मम्मी ने मुझे घर पर फेस मसाज ( face massage) करने की सलाह दी। पहले मेरा मानना था कि इससे आपकी स्किन खराब हो जाती है, लेकिन इसका असर देखकर मै खुद दंग रह गई। देखते ही देखते कुछ ही दिनों में मेरी त्वचा पहले से बेहतर होने लगी। साथ ही ड्राईनेस और डलनेस की प्रॉब्लम की बिल्कुल ठीक हो गई। मसाज के इस तरीके पर रिसर्च करने पर मैंने पाया कि मसाज करने का यह तरीका लंबे समय से अपनाया जा रहा है। साथ ही विशेषज्ञों द्वारा भी मसाज ( benefit of face massage) के इस तरीके को असरदार माना गया है।
लेकिन चलिए सबसे पहले जानते हैं कि स्किन के लिए मसाज किस प्रकार फायदेमंद है –
फेस मसाज चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने के साथ नेचुरल ग्लो बनाए रखने में मदद करती है। पबमेड सेंट्रल की 2017 की रिसर्च के मुताबिक फेस मसाज करने से चेहरे से फाइन लाइंस कम होने के साथ रिंकल्स भी कम होने लगती है। रिसर्च में पाया गया कि सही समय के अंतराल में मसाज लेते रहने से आपकी त्वचा पर ग्लो आने लगता है और एक्ने की प्रॉब्लम भी खत्म होने लगती है। इसके अलावा चेहरे पर अगर पुराने निशान भी है, मसाज के जरिए चेहरे के निशान भी कम होना शुरू होने लगते हैं।
फेस मसाज के लिए पहला स्टेप फेस क्लीनजिंग होता है। इसके लिए किसी जेंटल क्लीनजर से चेहरा साफ करें और हल्के गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें।
मसाज के लिए चेहरा क्लीन होना जरूरी है, इसके लिए किसी जेंटल क्लीनजर को इस्तेमाल करने से चेहरे से धूल मिट्टी साफ हो जाती है।
नेचुरल ऑयल से मसाज करने से साइडइफेक्ट्स नही होंगे, साथ ही आपका ब्लड सर्कुलेशन बेहतर तरीके से हो पाएगा।
यह भी पढ़े – रिसर्च भी मानती हैं कि सर्दियों में अधिक झड़ते हैं बाल, जानिए हेयर फॉल रोकने के 5 टिप्स
हमारे कानों के नीचे से लेकर गर्दन से साइड तक लिम्फ नोड्स होते हैं। चेहरे के टॉक्सिन इन लिम्फ नोड्स तक आ जाते हैं। इसलिए मसाज की शुरुआत यही से करनी चाहिए। अपनी फिंगर टिप्स पर ऑयल लेकर सर्कुलर मोशन में मसाज करना शुरू करें। इस एरिया में हल्के हाथों से करीब 2 मिनट तक मसाज करें।
मसाज के अगले स्टेप में कानों से गले तक मसाज करते हुए जबड़े की रेखा तक अपनी उंगलियां घुमाएं। इसके साथ ही जबड़े के साइड से लेकर मुह से कानों के बीच तक हल्के हाथों से मसाज देती रहें। अब नाक की साइड से लेकर चीक बोन्स तक मसाज करती रहें।
चेहरे की मसाज उप्पर की ओर ही करें क्योंकि नीचे की ओर मसाज करने से आपकी त्वचा ढीली पड़ सकती है।
सर्कुलर मोशन में मसाज देते हुए माथे के दोनों ओर मसाज करें। माथे के किनारे से शुरू करते हुए सर्कुलर मोशन में भी उंगलियां घूमाती रहें।
माथे से उंगलियां घुमाते हुए आखों पर आए, अपनी आखों के चारों ओर उंगलियां घुमाते हुए सर्कुलर मोशन में उंगलियां घुमाए और नाक से आखों के किनारे पर हल्के हाथों से 2 मिनट तक मसाज दें।
आपकी पूरी मसाज का अंतराल कम से कम 15 से 20 मिनट जरूर होना चाहिए।
यह भी पढ़े – सर्दियों में ड्राई और डल स्किन से बचाएंगी ये 3 होममेड नाइट क्रीम, जानिए कैसे बनानी हैं
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।