अगर आपकी ऑयली स्किन है तो एक्ने और पिंपल आपको परेशान करते होंगे और अगर ड्राई स्किन है तो आप निश्चित ही स्किन पर पड़ने वाले पैच से परेशान होंगी। पर घबराएं नहीं, आयुर्वेद का आजमाया हुआ नुस्खा है चंदन पाउडर। इसके इस्तेमाल से आप न केवल आपकी त्वचा मुलायम और ग्लोइंग बनेगी, बल्कि अन्य कई समस्याओं से भी निजात मिलेगी।
जान लीजिए कि आखिर चंदन पाउडर क्यों है आपकी स्किन का बेस्ट फ्रेंड
सूरज की हानिकारक किरणों से स्किन को बचाने में चंदन बेहद फायदेमंद है। चंदन में मौजूद नेचुरल ऑयल सनटैन को हटाने में मदद करता है। यह सनबर्न के कारण स्किन में होने वाली जलन को भी कम करता है और राहत पहुंचाता है।
इसमें मौजूद एंटीइंफ्लेमेटरी गुण एक्ने या सनबर्न के कारण स्किन में होने वाली जलन को कम करने में मदद करते हैं। किसी कीड़े के काटने या घावों को भरने में भी चंदन का तेल फायदेमंद होता है।
चंदन में प्रोटीन का भंडार होता है। यह आपकी स्किन को किसी भी ब्रेक आउट, एलर्जी या रगड़ से बचाता है। यह स्किन को मुलायम बनाने के साथ-साथ पोर्स में कसावट लाता है। यही कारण है कि कई फेस पैक में चंदन का इस्तेमाल किया जाता है।
चंदन त्वचा को राहत देता है, यही कारण है कि एक्ने होने पर चंदन का लेप लगाने से जलन और लालामी में कमी आती है। साथ ही चंदन में एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं, जो धीरे-धीरे एक्ने खत्म करते हैं। चंदन के साथ हल्दी का प्रयोग किया जाए, तो एक्ने की समस्या को जड़ से खत्म कर सकती हैं।
यूं तो चंदन पाउडर के फायदे लगभग सभी को पता होंगे पर इसके इस्तेमाल का सही तरीका कम ही लोगों को पता होता है। कोई भी नुस्खा पूरी तरह तभी फायदा पहुंचाता है जब उसका सही तरह से प्रयोग किया जाए। ऐसे में आपके लिए चंदन पाउडर के सही प्रयोग की विधि जानना बहुत जरूरी है।
1. एक बड़ा चम्मच चंदन पाउडर लें। अगर आपके पास चंदन पाउडर न हो तो चंदन की लकड़ी को पत्थर पर हल्का गीला कर के घिस लें और उस पेस्ट का इस्तेमाल करें।
2. इस चंदन में एक चम्मच दूध या फिर एक चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच कच्ची हल्दी पाउडर मिला दें। कच्ची हल्दी में एंटी सेप्टिक और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। दूध से चेहरे को नमी मिलती है और गुलाब जल चेहरे को फ्रेश रखता है। आप दूध और गुलाब जल में से कोई भी एक चीज अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकती हैं। कच्ची हल्दी का इस्तेमाल न करना चाहें तो रहने दें।
3. चेहरे पर इस पेस्ट को लगाएं और ध्यान रखें कि यह पेस्ट अच्छी तरह लग जाए। अधिक मोटी परत न लगाएं।
4. पेस्ट को 15 से 20 मिनट सूखने दें। 20 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। एक मुलायम कपड़े से चेहरा पोंछ लें।
आपको चेहरे में नर्मी और ग्लो साफ नजर आएगा।
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।