बदलते मौसम में आपकी त्‍वचा का बेस्‍ट फ्रेंड है चंदन पाउडर, जानें इसके फायदे

बदलते मौसम में हर बार त्‍वचा को सबसे ज्‍यादा अत्‍याचार सहना पड़ता है। अगर आप भी अपनी स्किन को मुंहासों, दाग-धब्‍बों और टेनिंग से बचाना चाहती हैं तो हम बता रहे हैं चंदन पाउडर के इसतेमाल का तरीका।
aapke chehre ke liye faydemand hai desi ghee
चेहरे के लिए फायदेमंद है देसी घी. चित्र : शटरस्टॉक
विदुषी शुक्‍ला Updated: 10 Dec 2020, 10:56 am IST
  • 86

अगर आपकी ऑयली स्किन है तो एक्‍ने और पिंपल आपको परेशान करते होंगे और अगर ड्राई स्किन है तो आप निश्चित ही स्किन पर पड़ने वाले पैच से परेशान होंगी। पर घबराएं नहीं, आयुर्वेद का आजमाया हुआ नुस्‍खा है चंदन पाउडर। इसके इस्तेमाल से आप न केवल आपकी त्‍वचा मुलायम और ग्लोइंग बनेगी, बल्कि अन्‍य कई समस्‍याओं से भी निजात मिलेगी।

जान लीजिए कि आखिर चंदन पाउडर क्‍यों है आपकी स्किन का बेस्‍ट फ्रेंड

1.चंदन पाउडर टैनिंग हटाने में करता है मदद

सूरज की हानिकारक किरणों से स्किन को बचाने में चंदन बेहद फायदेमंद है। चंदन में मौजूद नेचुरल ऑयल सनटैन को हटाने में मदद करता है। यह सनबर्न के कारण स्किन में होने वाली जलन को भी कम करता है और राहत पहुंचाता है।

चंदन पाउडर आपकी त्‍वचा पर होने वाले कील-मुहांसों को समाप्‍त कर देता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

2. एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है चंदन पाउडर

इसमें मौजूद एंटीइंफ्लेमेटरी गुण एक्‍ने या सनबर्न के कारण स्किन में होने वाली जलन को कम करने में मदद करते हैं। किसी कीड़े के काटने या घावों को भरने में भी चंदन का तेल फायदेमंद होता है।

3. एस्ट्रिंजेंट की तरह काम करता है चंदन

चंदन में प्रोटीन का भंडार होता है। यह आपकी स्किन को किसी भी ब्रेक आउट, एलर्जी या रगड़ से बचाता है। यह स्किन को मुलायम बनाने के साथ-साथ पोर्स में कसावट लाता है। यही कारण है कि कई फेस पैक में चंदन का इस्‍तेमाल किया जाता है।

अगर आपकी स्किन एक्‍ने प्रोन है तो इनडोर रहना आपकी त्‍वचा के लिए नुकसानदायक हो सकता है। चित्र: शटरस्‍टॉक
अगर आपकी स्किन एक्‍ने प्रोन है तो हम बता रहे हैं चंदन पाउडर के इसतेमाल का तरीका।
चित्र: शटरस्‍टॉक

4. एक्ने के लिए है बेस्ट इलाज

चंदन त्वचा को राहत देता है, यही कारण है कि एक्ने होने पर चंदन का लेप लगाने से जलन और लालामी में कमी आती है। साथ ही चंदन में एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं, जो धीरे-धीरे एक्ने खत्म करते हैं। चंदन के साथ हल्दी का प्रयोग किया जाए, तो एक्ने की समस्या को जड़ से खत्म कर सकती हैं।

यूं तो चंदन पाउडर के फायदे लगभग सभी को पता होंगे पर इसके इस्तेमाल का सही तरीका कम ही लोगों को पता होता है। कोई भी नुस्खा पूरी तरह तभी फायदा पहुंचाता है जब उसका सही तरह से प्रयोग किया जाए। ऐसे में आपके लिए चंदन पाउडर के सही प्रयोग की विधि जानना बहुत जरूरी है।

पोल

टैनिंग से बचने का आपका विश्वसनीय तरीका क्या है?

बेहतर लाभ के लिए इस तरह करें चंदन पाउडर का इस्तेमाल

1. एक बड़ा चम्मच चंदन पाउडर लें। अगर आपके पास चंदन पाउडर न हो तो चंदन की लकड़ी को पत्थर पर हल्का गीला कर के घिस लें और उस पेस्ट का इस्तेमाल करें।

2. इस चंदन में एक चम्मच दूध या फिर एक चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच कच्ची हल्दी पाउडर मिला दें। कच्ची हल्दी में एंटी सेप्टिक और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। दूध से चेहरे को नमी मिलती है और गुलाब जल चेहरे को फ्रेश रखता है। आप दूध और गुलाब जल में से कोई भी एक चीज अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकती हैं। कच्ची हल्दी का इस्तेमाल न करना चाहें तो रहने दें।

चंदन पाउडर के सही प्रयोग की विधि जानना बहुत जरूरी है। चित्र-शटर स्टॉक.

3. चेहरे पर इस पेस्ट को लगाएं और ध्यान रखें कि यह पेस्ट अच्छी तरह लग जाए। अधिक मोटी परत न लगाएं।

4. पेस्ट को 15 से 20 मिनट सूखने दें। 20 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। एक मुलायम कपड़े से चेहरा पोंछ लें।

आपको चेहरे में नर्मी और ग्लो साफ नजर आएगा।

  • 86
लेखक के बारे में

पहला प्‍यार प्रकृति और दूसरा मिठास। संबंधों में मिठास हो तो वे और सुंदर होते हैं। डायबिटीज और तनाव दोनों पास नहीं आते। ...और पढ़ें

अगला लेख