पोषण मूल्य के कारण केल की तुलना मांस से की जाती है। साथ ही इसे हरी सब्जियों की रानी भी कहा जाता है। यह एक हरी-पत्तेदार सब्जी है, जो हमें बहुत सारा पोषण प्रदान करती है। इसके साथ ही यह हमारी स्किन और बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होती है। इस सब्जी के साथ एक और अच्छी बात यह है कि पकने के बाद भी इसके पोषण मूल्य पर कोई फर्क नहीं पड़ता। जबकि फ्रोजन केल का स्वाद थोड़ा सा मीठा हो जाता है।
क्लिवलैंड क्लीनिक और यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, क्राको, पोलैंड की एक रिसर्च के अनुसार एक कप कच्चे केल में आपकी दैनिक जरूरत का लगभग 206 प्रतिशत बीटा कैरोटीन,684%विटामिन K, 134% विटामिन C, 9% विटामिन B6, 26%मैंगनीज व 9% कैल्शियम,10% कॉपर, 9% पोटेशियम, और 6% मैग्नीशियम होता है।
केल में मौजूद क्लोरोफिल आपके शरीर को उन कंपाउंड को अब्सोर्ब करने से बचाता है, जो कैंसर से जुड़े हुए हैं। नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के अनुसार भी केल जैसी सब्जियां आपको कैंसर से बचाने में मदद कर सकती हैं। इनमें ग्लूकोसिनालोट जैसे तत्त्व होते हैं जो कैंसर से बचाने में मददगार है।
केल में बाइल एसिड सीक्वेस्टरांट नामक तत्त्व होता है जो कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में मदद करता है। यह विटामिन सी और के में भी भरपूर होता है और इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड जैसे तत्त्व भी होते हैं जो आपके हृदय के लिए लाभदायक होते हैं। इसमें लुटीन जैसे कुछ प्रोटीन होते हैं जो आपके हृदय को बीमारियों से बचाते हैं।
एक कप केल में 0.6 ग्राम फाइबर होता है और यह न्यूट्रिएंट आपके ब्लड ग्लूकोज लेवल को कम करने में मदद करता है। जिससे टाइप 1 डायबिटीज या टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों के लिए लाभदायक होता है।
इंफ्लेमेशन को कम करना केल की एक सबसे अच्छी प्रॉपर्टी होती है। केल हमारे शरीर में ओमेगा 3 और ओमेगा 6 के बीच बैलेंस बनाने में मदद करता है। इसकी यह एंटी इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टी इसे आर्थराइटिस के मरीजों के लिए एक आदर्श सब्जी बनाती है।
केल में मौजूद विटामिन सी आपकी स्किन को इंप्रूव करने में मदद करता है। इससे आपकी स्किन के लिए आवश्यक तत्त्व कोलेजन भी बूस्ट होता है जिससे आपकी स्किन टाइट और ब्राइट होती है। विटामिन सी आपको कोलेजन तो देता ही है साथ में यह आपको एंटी ऑक्सिडेंट गुण प्रदान करता है ताकि आपकी स्किन सूर्य की हानिकारक किरणों से भी बच सके।
केल स्किन और बालों की सेहत के लिए लाभदायक, चित्र : शटरस्टॉकअगर आप केल जूस को पीती हैं तो इससे आपकी स्किन में झुर्रियां नहीं आती है और यह आपकी स्किन के लिए एक क्लींजर का काम करता है। केल में अधिक मात्रा में आयरन होता है जो आपके बालों के लिए भी लाभदायक होता है।
तो लेडीज़ अगर आप अपनी स्किन, बालों व हेल्थ को ठीक रखना चाहती हैं तो रोजाना केल जूस से अपना चेहरा धो सकती हैं।
यह भी पढ़ें – जी हां.. आप मानसून में भी दही खा सकती हैं! जानिए दही को अपनी डाइट में शामिल करने के टिप्स
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।