मेकअप करने से जहां चेहरे की खूबसूरती बढ़ जाती है, तो वहीं मेकअप पूर्ण रूप से रिमूव न करना स्किन को कई समस्याओं से घेर सकता है। ऐसे में डीप क्लीजिंग स्किन को तरोताज़ा और हेल्दी रखने का एक आसान तरीका है। कुछ मिन्टों के इस प्रोसेस से स्किन ज्वां और मुलायम बनी रहती है। क्लीजिंग से पहले इस बात का ख्याल रखें कि आपकी स्किन ड्राई है या ऑयली। उसके हिसाब से ही क्लींजर का प्रयोग करें। इससे स्किन पोर्स में जमा गंदगी दूर हो जाती है। जानते हैं डबल क्लीजिंग (Double cleansing) क्या है और इसे कैसे करें ।
इस बारे में मेकअप एक्सपर्ट मंजू रावत का कहना है कि डबल क्लींजिंग एक प्रकार का टू.स्टेप क्लींजिंग प्रोसेस (two step cleansing process) है। इसे फॉलो करने से स्किन डीप क्लीज़ होती है। इससे पोर्स में जमा गंदगी, ऑयल और बैक्टीरिया रिमूव हो जाते हैं। इसे करने के लिए पहले स्किन को ऑयल बेस्ड क्लींजर की आवश्यकता होती है। वहीं दूसरी बार जेल बेस्ड क्लींजर से क्लीन किया जाता है। इसे करने से स्किन को कई प्रकार के फायदे मिलते हैं। स्किन पहले से हेल्दी और नमीयुक्त होने लगती है। साथ ही एजिंग साइंस भी दूर होते हैं। डबल क्लींजिंग को करते वक्त कुछ सेकण्ड की फेस मसाज फेशियल ग्लो बढ़ देती है। जानते हैडबल क्लींजिंग का प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप।
सबसे पहले ऑयल बेस्ड क्लींजर को फिंगर टिप पर लेकर चेहरे पर हल्के हाथों सें लगाएं।
अब पूरे चेहरे पर फैलाकर लगाने के बाद 5 से 10 सेकण्ड तक मसाज करें।
इसके बाद वेट वहाइप्स या मुलायम गीले तौलिए से चेहरे को क्लीन कर लें।
चेहरे को रगड़ने के स्थान पर धीरे धीरे आंखों के चीने और लिप्स के नज़दीक व माथे की स्किन को कलीन करें।
उसके बाद चेहरे को आप एक बार नॉर्मल वॉटर से क्लीन कर लें। चेहरे पर मौजूद सभी डस्ट पार्टिकल्स और मेकअप पूरी तरह से निकल जाता है।
चेहरे को क्लीन करने के बाद वाटर बेस्ड क्लींसर यानि फेसवॉश को चेहरे पर अप्लाई करें।
इससे स्किन पर बचा अतिरिक्त ऑयल और क्रीम अपने आप रिमूव हो जाते हैं। अन्यथा ये एक्ने का कारण बनने लगते हैं।
अगर आप दिनभर चेहरे पर मेकअप रखने के बाद रात को उसे रिमूव नहीं करती हैं, तो उससे फाइन लाइंस और झुर्रियों की समस्या बढ़ने लगती है। दरअसल, मेकअप में आने वाले क्रैक्स आपकी स्किन को डैमेज करने लगते हैं। इससे स्किन पर महीन रेखाएं नज़र आने लगती हैं।
स्किन बेहद डल और रूखी दिखने लगते हैं। डीप क्लीजिंग करने से चेहरे को खोई नमी और चिकनापन वापिस लौट आता है। ऑयल बेस्ड क्लींजर आपकी स्किन का रूखापन दूर करता है और स्किन को ग्लोई बनाता है। अगर आप रोज़ाना डीप क्लीजिंग करती हैं, तो स्किन संबधी समस्याओं से बचा जा सकता है।
अतिरिक्त सीबम चेहरे पर एक्ने का कारण बनता है। इससे स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए डबल क्लीजिंग कारण साबित होती है। डेड स्किन सेल्स को रिमूव करके चेहरे को क्लीन करती है। नियमित तौर पर इन स्टेप्स को फॉलो करने से एक्ने और ब्लैक् हेड्स व व्हाइट हेड्स की समस्या दूर होने लगती है। साथ ही स्किन हेल्दी बन जाती है।
अगर आप चेहरे को माइश्चराइज और नियमित तौर पर क्लीन नहीं कर पाती है, तो इससे स्किन पर रूखापन बढ़ने लगता है। इसका पता इस बात से लगाया जा सकता है कि स्किन पर कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करके वो जल्दी आबजर्व होने लगता है। ऐसे में रोज़ाना स्किन को क्लीन करें। इससे स्किन की चिकनाहट बरकरार रहती है। दोहरी देखभाल स्किन को लंबे वक्त तक ज्वां बनाए रखती है।
चेहरे पर अत्यधिक प्रोडक्टस के प्रयोग से बचें। इससे चेहरे पर बहुत जल्द एजिंग साइंस नज़र आने लगते हैं।
नेचुरल चीजों का अत्यधिक प्रयोग करें। इससे साइड इफेक्ट का खतरा कम रहता है। साथ ही स्किन हेल्दी और चमकदार बनती है।
चेहरे पर कोई भी प्रोडक्ट प्रयोग करने से पहले उसे स्किन पर लगाकर टैस्ट करें। अगर आपको जलन का अनुभव होता है, तो प्रोडक्ट के प्रयोग से बचें।
स्किन का हेल्दी बनाए रखने के लिए ब्यूटी रूटीन को फॉलो करें।
ये भी पढ़ें- इस वीकेंड इन 5 डिटॉक्स ड्रिंक्स के साथ करें अपनी स्किन को डिटॉक्स, चमक उठेगी त्वचा
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।