scorecardresearch

सॉफ्ट और जवां त्वचा के लिए अपनी ब्यूटी रूटीन में शामिल करें दही, हम बता रहे हैं इसके फायदे

त्वचा और बालों के लिए दही कैल्शियम, प्रोटीन और विभिन्न आवश्यक विटामिनों से भरपूर एक बढ़िया पोषक तत्त्व है, स्किन पर एप्लाई करने पर यह कई तरह के लाभ दे सकता है।
Updated On: 18 Aug 2022, 11:30 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
dahi apki skin ke liye faydemand hai
ग्लाेइंग स्किन पाने के लिए आप दही पर भरोसा कर सकती है। चित्र: शटरस्टॉक

दही कैल्शियम, प्रोटीन और विभिन्न आवश्यक विटामिनों का एक बढ़िया स्रोत है। यह विटामिन डी की अच्छाइयों से भरपूर है जो आपकी त्वचा को बहुत सारे फायदे दे सकता है। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है और झुर्रियों और उम्र बढ़ने के शुरुआती लक्षणों से भी लड़ता है। इसके अलावा, लैक्टिक एसिड त्वचा को कोमल बनाने में भी मदद करता है। यह चेहरे की चमक भी बढ़ाता है, मुंहासों को आने से रोकता है, त्वचा से रेडनेस को कम करता है और टैनिंग को दूर करने में भी मदद करता है। 

दही के इन्हीं गुणों को ध्यान रखते हुए हम लाएं हैं ये 4 दही(Curd) ब्यूटी ट्रीटमेंट्स जिससे आप दही को अपने ब्यूटी रूटीन के हिस्से के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं

1 नेचुरल मॉइस्चराइजर (natural moisturizer)

अगर आपको लगता है कि आपकी त्वचा ने अपनी नमी खो दी है, तो आप दही इस्तेमाल कर सकती हैं क्योंकि यह एक बेहतरीन मॉइस्चराइजर का काम करता है। अपने चेहरे पर रोजाना दही लगाने से आपको मुलायम और मौइश्चराइज्ड स्किन पाने में मदद मिल सकती है। बस थोड़ा सा दही लें और उसमें शहद मिलाएं। इसे अच्छे से मिलाएं और अपने चेहरे पर लगाएं। इसे लगभग 15 मिनट तक लगा रहने दें और ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें ।

2 सनबर्न से राहत देता है (relief from sunburn)

जब यूवी किरणें हमारी त्वचा के संपर्क में आती हैं, तो वे शरीर की कोशिकाओं को प्रभावित करती हैं जिससे वे सुस्त और तनी हुई दिखती हैं। सनटैन के कारण  कभी-कभी गंभीर चकत्ते (patches) और छाले भी हो सकते हैं।

glowing skin paane ke liye tips
प्राकृतिक रूप से चमकती त्वचा के लिए करें दही का इस्तेमाल। चित्र: शटरस्टॉक

प्रभावित क्षेत्रों पर दही लगाने से आपको कुछ राहत मिल सकती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि दही जिंक से भरपूर होता है और इसमें सूजन-रोधी गुण भी होते हैं। 

3 मुंहासों से भी करता है बचाव (prevents from pimples)

हमारी त्वचा पर मुंहासों को रोकने के लिए, दही आपके लिए सबसे अच्छा उपाय होना चाहिए क्योंकि यह एंटी-इंफ्लेमेटरी और जीवाणुरोधी गुणों से भरपूर होता है। दही को मुंहासों वाली जगहों पर लगाने से ये कम हो जाएंगे। 

4 डार्क सर्कल्स को हल्का करता है (lighten up dark circle)

उन काले घेरों से छुटकारा पाने के लिए , ताजा दही लें और अपनी आंखों के नीचे लगाएं और इसे 10 मिनट तक रहने दें। एक बार जब यह सूख  जाए, तो अपनी आंखों को ठंडे पानी से धो लें। इस विधि को हर दिन दोहराएं। 

यह भी पढ़ें: प्रोटीन और फाइबर के लिए ही नहीं गट और हार्ट हेल्थ के लिए भी करें सोया को डेली डाइट में शामिल

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अगला लेख