गर्मी के मौसम में चेहरे को तरोताज़ा बनाए रखने के लिए फलों के सेवन के अलावा फ्रूट फेशियल का चलन भी बढ़ जाता है। स्किन पर होने वाली टेनिंग, फाइन लाइंस और मुंहासों की समस्या को बढ़ना सामान्य है। ऐसे में फलों का इस्तेमाल स्किन के लिए फायदेमं साबित होता है। इन्हीं फलों में से एक हैं, सेब। यूं तो शरीर को हेल्दी बनाए रखने के लिए सेब खाने की सलाह दी जाती है। जानते हैं कि कैसे सेब के पल्प को चेहरे पर लगाने से एक्ने की समस्या से मिल सकती है मुक्ति।
हीट वेव्स के चलते त्वचा डल और डिहाइटेट नज़र आती है। इससे त्वचा के रंग से लेकर टैक्सचर तक में बदलाव आने लगते हैं। स्किन को हेल्दी और क्लीन बनाए रखने के लिए सेब के स्लाइज़ से लेकर पल्प तक चेहरे पर लगाने से स्किन संबधी समस्याओं को कम करने में मदद मिलती है। दरअसल, सेब में पाए जाने वाली फिनोलिक एसिड और फलेवनॉइड्स की मात्रा स्किन का निखार बरकरार रखती है।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार सेब में फाइटोकेमिकल्स की उच्च मात्रा पाई जाती है, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स के प्रभाव से मुक्त रखता है। इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा को यूवी एक्सपोज़र, प्रदूषण और केमिकल्स के प्रभाव से बचाने में मदद मिलती है। सेब में पाई जाने वाली एंटीऑक्सीडेंटस की मात्रा त्वचा पर बढ़ने वाले एजिंग के प्रभावों, मुहांसों और बैक्टीरियल संक्रमण से बचाने में मदद करते हैं।
इस बारे में एल्प्स ब्यूटी ग्रुप की फांउडर और डायरेक्टर व जानी मानी ब्यूटी एक्सपर्ट डॉ भारती तनेजा का कहना है कि सेब में एंटी इंफ्लामेटरी प्रॉपर्टीज़ पाई जाती है। इससे त्वचा पर बढ़ने वाली मुंहासों की समस्या दूर होने लगती है। इसके अलावा सेब में पाई जाने वाली विटामिन ए और विटामिन सी की मात्रा त्वचा के रंग में निखार लाने और कोलेजन को बूस्ट करने में मदद करती है। सेब पल्प को तैयार करके यूं ही चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा वे लोग जो रूखी त्वचा से ग्रस्त है उन्हें सेब के पल्प में शहद मिलाकर लगाने से मदद मिलती है।
सेब में एंटीमाइक्रोबॉयल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जिससे स्किन फ्री रेडिकल्स के प्रभाव से मुक्त रहती है। इससे त्वचा पर बढ़ने वाली मुहासों की समस्या से बचा जा सकता है। गर्मियों में बढ़ने सीबम सिक्रीशन की समस्या से राहत मिलती है और त्वचा का चिपचिपापन कम होने लगता है।
स्किन की डीप क्लीजिंग के लिए सेब से तैयार स्क्रब फायदेमंद साबित होता है। इसे सप्ताह में 2 बार अप्लाई करने से त्वचा पर मौजूद पॉल्यूटेंटस की समस्या हल होने लगती है। इसके अलावा त्वचा पर जमा ऑयल और डस्ट से बनने वाले ब्लैकहेड्स से भी राहत मिल जाती है। ओपन स्किन पोर्स को क्लीन करने से लिए इसे चेहरे पर अवश्य प्रयोग करें।
चेहरे पर सेब का प्रयोग करने से विटामिन ए और सी की प्राप्ति होती है। इससे स्किन लेयर्स में कोलेजन की मात्रा बढ़ने लगती है। कोलेजन रिस्टोर होने से त्वचा का लचीलापन बना रहता है। इससे स्किन इलास्टीसिटी में मदद मिलती है। नियमित रूप से इसका प्रयोग अली एजिंग साइंस को रिसर्व कर देता है।
मौसम में बदलाव के साथ त्वचा में डलनेस बढ़ जाती है। ऐसे में त्वचा को हेल्दी और ग्लोई बनाए रखने के लिए सेब को स्किन पर अवश्य अप्लाई करें। इससे त्वचा की नमी बरकरार रहती है और स्किन का निखार बढ़ने लगता है। नियमित तौर पर इसका प्रयोग स्किन को हेल्दी रखता है।
धूप की किरणों से बचने के लिए 2 चम्मच सेब का पल्प तैयार कर लें और उसमें ग्लीसरीन व गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड दें। इससे चेहरे पर बढ़ने वाली टैनिंग और स्कार्स से लेकर रैशज की समस्या को दूर करने में मदद मिलती है।
सेब का पल्प तैयार कर लें और उसमें मलाई, शहद और चुटकी भर हल्दी को मिलाएं। अब इस पेस्ट को चेहर पर लगाएं। इससे चेहरे पर बार बार होने वाली मुहांसों की समस्या कम होने लगती है। साथ ही चेहरे का निखार भी बरकरार रहता है। इसे 10 मिनट तक चेहरे पर लगाने के बाद हल्के हाथों से फेशियल मसाज करके रिमूव कर दें।
वे लोग जिनके चेहरे की त्वचा रूखी और डल होने लगती है। उन्हें चेहरे को हाइड्रेट रखने के लिए एप्पल फेसपैक का प्रयोग करना चाहिए। इसके लिए एप्प्ल के पल्प में शहद को मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन नरिशमेंट में मदद मिलती है और त्वचा का निखार बरकरार रहता है।
ये भी पढ़ें- स्किन को सन डैमेज से बचाता है विटामिन सी सीरम, इन 5 फायदों के लिए जानिए इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।