scorecardresearch

क्या त्वचा के लिए सुरक्षित है तिल के तेल का इस्तेमाल? जानिए क्या कहती हैं एक्सपर्ट

स्किन केयर के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल कई सालों से किया जाता रहा है। लेकिन क्या आपके कभी अपने स्किन केयर रुटीन में तिल के तेल का उपयोग किया है? अगर नहीं, तो अब आपको इस पर विचार करना चाहिए।
Updated On: 1 Jan 2024, 09:42 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
til ke tale ke fayde
तिल के तेल में ओमेगा 3, आमेगा 6 और ओमेगा 9 फैटी एसिड पाया जाता है। चित्र:शटरस्टॉक

स्किन केयर के लिए प्राकृतिक तेलों का उपयोग सदियों से किया जाता रहा है, कई लोग अपनी स्किन के स्वास्थ्य और रूप-रंग में सुधार के लिए इन प्राकृतिक उपचारों को ही अपने जीवन का हिस्सा बना लेते हैं। ऐसा ही एक तेल है तिल का तेल जिसे कुछ लोग अपनी स्किन पर लगाना बहुत पसंद करते है। यह तेल तिल के बीज से प्राप्त होता है। तो चलिए जानते है क्या ये तेल लगाना आपके स्किन के लिए ठीक है या नहीं।

क्या होता है तिल का तेल (what is sesame seeds oil)

तिल का तेल एक पोषक तत्वों से भरपूर है । यह एक अत्यधिक पौष्टिक तेल है जो आवश्यक फैटी एसिड, विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है। तिल का तेल 40-50% ओलिक एसिड और 35-50% लिनोलिक एसिड से बना होता है, जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं। इसमें सीसमोल, सेसमिन और सेसमोलिन भी शामिल हैं, जो प्राकृतिक एंटीऑक्सिडेंट हैं और त्वचा को पर्यावरणीय तनाव से बचाने में मदद करते हैं।

Sesame oil healthy nutrition pradaan karta hai
तिल का तेल विटामिन ई और अन्य एंटीऑक्सिडेंट जैसे लिग्नांस और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है।चित्र: शटरस्‍टॉक

क्या त्वचा पर तिल का तेल लगाना ठीक है? (is sesame seeds oil good for skin)

क्लिनिक डर्मेटेक में कंसल्टेंट डॉ. कल्पना बताती है कि तिल के तेल में विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट होते है इसलिए ये तेल लगाना फायदेमंद हो सकता है। इसके सूजनरोधी और जीवाणुरोधी गुण इसे विभिन्न प्रकार की त्वचा के लिए काफी फायदेमंद बनाते हैं।

तेल में विटामिन ई होता है, जो त्वचा को पोषण और मॉइस्चराइज़ करने में मदद करता है, तिल के तेल में लिनोलिक एसिड भी होता है, जो स्किन बैरियर को सुरक्षा देने में मदद करता है।

डॉ. कल्पना बताती है कि संवेदनशील त्वचा वाले व्यक्तियों को कोई रिएक्शन से बचने के लिए तेल का पैच-टेस्ट करना चाहिए। इसके प्राकृतिक सूजन-रोधी गुण एक्जिमा या सोरायसिस जैसी समस्याओं में लाभ दे सकते है। तिल का तेल एक प्राकृतिक सनस्क्रीन के रूप में काम कर सकता है, जो हानिकारक यूवी किरणों से कुछ सुरक्षा प्रदान करता है।

अगर आपको इसके अच्छे परिणाम चाहिए तो, कोल्ड-प्रेस्ड, अनप्रोसेस्ड तिल का तेल चुनें, क्योंकि यह अधिक पोषक तत्वों को बरकरार रखता है।

आपकी स्किन के लिए इन 3 तरह से फायदेमंद है तिल के तेल का इस्तेमाल (Benefit of sesame oil for skin) 

1 ड्राई स्किन के लिए लाभदायक है

लिनोलिक एसिड और विटामिन बी के उच्च स्तर के कारण तिल का तेल सबसे अच्छे प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र में से एक है। ये फैटी एसिड स्किन बैरियर के साथ एक सुरक्षात्मक परत बनाने में मदद करते हैं, नमी को बाहर निकलने से रोकते हैं और साथ ही मौजूदा नमी को भी रोकते हैं।

2 एंटी एजिंग गुणों से भरपूर

तिल का तेल, कई प्लांट बेस्ड वाहक तेलों की तरह, विटामिन ई से भरपूर होता है। एक उपयोगी एंटीऑक्सीडेंट जो उम्र बढ़ने और हाइपरपिग्मेंटेशन के लक्षणों को कम करने के लिए जाना जाता है।

Jaante hain til ke fayde
आइए जानते हैं तिल के फायदे (Sesame seeds benefits) और यह कैसे महिलाओं के लिए फायदेमंद साबित होते हैं। चित्र:शटरस्टॉक

3 एक्ने के इलाज में मदद करता है

तिल का तेल एक प्रभावी जीवाणुरोधी और सूजनरोधी दोनों गुणों से भरपूर है। इसका मतलब यह है कि इससे आपके एक्ने और उसके निशान का ट्रीटमेंट करने में मदद मिलती है। इससे आपके एक्ने की संभावना भी कम हो जाती है।

कैसे करें तिल के तेल का इस्तेमाल

क्लींजर के रूप में– तेल को कुछ समय के लिए गर्म करें और शरीर पर धीरे से मालिश करें। शॉवर लेने से पहले 5 से 10 मिनट के लिए छोड़ दें।

मॉइस्चराइजर के रूप में– अपने पसंद की किसी भी क्रिम में तिल के तेल की कुछ बूंदें मिलाएं और सामान्य रूप से उपयोग करें।

मुँहासे के उपचार के रूप में– प्रभावित क्षेत्रों पर कॉटन पैड से थपथपाएँ, ध्यान रखें कि इसका बहुत अधिक उपयोग न करें। कुछ घंटों या रात भर के लिए छोड़ दें।

ये भी पढ़े- Ragi Face Pack : ग्लोइंग स्किन का न्यू ईयर ट्रेंड है रागी फेस पैक, जानिए इसके फायदे और बनाने का तरीका

 

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
संध्या सिंह
संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं।

अगला लेख