बारिश का मौसम ह्यूमिडिटी को अपने साथ लेकर आता है। जिसकी वजह से सेहत संबंधी तमाम तरह की समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। ह्यूमिडिटी (humidity) हेयर फॉल (hair fall) सहित बालों से जुड़ी अन्य समस्याओं के खतरे को बढ़ा देती है, जिसकी वजह से महिलाएं बेहद परेशान रहती हैं। ऐसे में बालों को विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है।
सालों से मेरी मां अपने बालों पर भिंडी के पानी (Okra water benefits) का इस्तेमाल करती चली आ रही हैं, और उनके बाल आज भी लंबे घने और बेहद खूबसूरत हैं। इस मानसून जब मेरे बाल, रुके और बेजान हो गए थें, वहीं मुझे हेयर फॉल की समस्या भी हो रही थी। तो मैंने सोचा क्यों न मां के इस ब्यूटी हैक (beauty hacks) को ट्राई किया जाए। यकीन मन इसे ट्राई करने के बाद मुझे काफी पॉजिटिव रिजल्ट मिला। अब मैं मानसून में भी अपने बालों को प्लांट कर सकती हूं।
भिंडी के पानी के इस्तेमाल के रिजल्ट देखने के बाद मैने सोचा क्यों न इसे आप सभी के साथ भी शेयर किया जाए। आप भी इस मौसम इसे अपने बालों पर जरूर ट्राई करें। तो चलिए जानते हैं, भिंडी के पानी के क्या फायदे हैं, और इसे किस तरह तैयार करना है (Okra water benefits for hair)।
ओकरा जेल में कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बालों की सेहत के लिए बेहद खास होते हैं। ये विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के के साथ ही कैल्शियम, मैग्नीशियम, और आयरन जैसे महत्वपूर्ण मिनरल से भरपूर होते हैं। ये सभी पोषक तत्व हेयर फॉलिकल्स को स्टिम्युलेट करते हैं और हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं।
ओकरा जेल (okra gel) में विटामिन और मिनरल के साथ-साथ मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टी पाई होती है, जो आपके ड्राई स्कैल्प को पर्याप्त नमी प्रदान करती है। वहीं हेयर फॉलिकल्स के लिए फायदेमंद होती है। इसके अलावा बालों पर ओकरा जेल अप्लाई करने से बालों को पोषण और नमी मिलती है और बाल मुलायम, शाइनी और खूबसूरत नजर आते हैं।
बालों पर भिंडी के पानी या भिंडी के जेल के इस्तेमाल से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं। इसमें मौजूद विटामिन हेयर फॉल कंट्रोल करने में मदद करते हैं और बालों को पर्याप्त रूप से न्यूरिशमेंट प्रदान करते हैं। जब हेयर फॉलिकल स्वस्थ रहती हैं, तो बाल जड़ से मजबूत होते हैं।
यह भीं पढ़ें: हेयर रिबॉन्डिंग के बाद बालों पर नजर आ सकते हैं ये 5 साइड इफेक्ट, जानें इन्हें कैसे करना है मैनेज
भिंडी का पानी नेचुरल हेयर कंडीशनर के तौर पर काम करता है। शैंपू के बाद बालों पर इसका इस्तेमाल करने से बाल बेहद मुलायम हो जाते हैं। वहीं इन्हें मैनेज करना भी बेहद आसान होता है। यह आपके फ़िजी बालों को सिल्की बनाता है।
हेल्दी स्कैल्प आपके हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं। ऐसे में भिंडी का पानी आपके स्कैल्प को स्वस्थ रखने में मदद कर सकता है। भिंडी के पानी में मौजूद एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टी स्कैल्प इरीटेशन और स्कैल्प इनफेक्शन के खतरे को कम कर देती है, खास कर यह डैंड्रफ में बेहद कारगर होती है।
भिंडी के पानी में मौजूद विटामिन सी कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ावा देती हैं। जिससे कि बाल जड़ से मजबूत होते हैं, साथ ही साथ ब्रेकेज का खतरा भी कम हो जाता है।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंओकरा वॉटर जेल आपके स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को इंप्रूव करता है। जिससे की स्कैल्प तक प्रयाप्त मात्रा में ऑक्सीजन और पोषक तत्व पहुंच पाता हैं। इससे हेयर फॉलिकल्स स्वस्थ रहते हैं।
भिंडी
पानी
लैवेंडर (वैकल्पिक)
स्टेप 1: भिंडी को टुकड़ों में काट लें। प्रत्येक को क्षैतिज रूप से काटें।
स्टेप 2: एक बर्तन में लगभग 1 कप पानी डालें और उसमें भिंडी डालें।
स्टेप 3: पानी को धीमी आंच पर उबलने दें। आप देखेंगे कि मिश्रण चिपचिपा जेल जैसा हो रहा है। एक बार जब यह उस स्थिरता पर पहुंच जाए, तो गैस को बंद कर दें।
स्टेप 4: यह वैकल्पिक है, भिंडी की गंध कभी-कभी लोगों (यानी मुझे) को नापसंद हो सकती है, इसलिए मैं इसके गंध को कम करने के लिए लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें मिला सकती हैं।
स्टेप 5: अपने मिश्रण को कुछ मिनट के लिए ठंडा होने दें। एक बार जब यह ठंडा हो जाए, तो इसे चाय की छलनी से छान लें।
स्टेप 6: अपने बालों को हमेशा की तरह शैम्पू करें। भिंडी जेल लगाने से पहले अपने बालों से सारा अतिरिक्त पानी निचोड़ लें। इसे अपने सिर पर लगाकर मालिश करें और फिर बाल को साफ कर लें।
यह भीं पढ़ें: भीगे या गीले बालों को बांधना हो सकता है नुकसानदेह, बरसात में फॉलो करें ये हेयर केयर टिप्स