लॉग इन

इस मानसून DIY बेकिंग सोडा और एप्पल साइडर विनेगर हेयर रिंस से डैंड्रफ की समस्या को कहें अलविदा

बेकिंग सोडा और एप्पल साइडर विनेगर हेयर रिंस आपको इस मानसून में डैंड्रफ और फ्रिज़ की समस्या से निपटने में मदद कर सकता है।
यह दोनों सामग्रियां आपके बालों के लिए फायदेमंद हैं. चित्र : शटरस्टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Published: 4 Aug 2021, 15:19 pm IST
ऐप खोलें

सुखद मौसम और ठंडे दिनों के लिए हम बारिश के मौसम की प्रतीक्षा कर सकते हैं, लेकिन यह बालों की देखभाल को काफी कठिन बना सकता है। मानसून बालों के लिए कई तरह की परेशानी पैदा कर सकता है। इनमें डैंड्रफ भी एक समस्या है। बहुत से लोग शिकायत करते हैं कि जैसे ही बारिश आती है, वैसे ही उनकी डैंड्रफ की समस्या बढ़ने लगती है!

यदि आप डैंड्रफ की समस्या से जूझ रही हैं, तो आप पहले से ही जानती हैं कि इससे छुटकारा पाना बेहद मुश्किल है। लेकिन, डैंड्रफ की समस्या का समाधान आमतौर पर हमारे किचन कैबिनेट में ही मिल जाता है। अगर आप चाहती हैं कि आपका स्कैल्प डैंड्रफ से मुक्त हो तो बेकिंग सोडा और एप्पल साइडर विनेगर का मेल आपके लिए वरदान साबित हो सकता है।

बेकिंग सोडा है बालों के लिए फायदेमंद

बेकिंग सोडा को हमेशा से एक शक्तिशाली क्लींजर के रूप में जाना जाता रहा है। यह प्रकृति में एल्कलाइन है और इसमें छोटे कण होते हैं। ये गुण सुनिश्चित करते हैं कि यह स्कैल्प से गंदगी और मृत त्वचा कोशिकाओं से प्रभावी रूप से छुटकारा दिलाता है, जिससे यह साफ हो जाती है।

इसके अलावा, यह तैलीय स्कैल्प की समस्या का इलाज करने में भी मदद कर सकता है। इसलिए, बेकिंग सोडा को क्लीन्ज़र के रूप में उपयोग करने से न केवल डैंड्रफ दूर होगा बल्कि आपको उन कारकों से निपटने में भी मदद मिलेगी जो बालों की इस समस्या के विकास में योगदान कर सकते हैं।

बालों के लिए फायदेमंद है सेब का सिरका. चित्र : शटरस्टॉक

बालों के लिए फायदेमंद है सेब का सिरका

एप्पल साइडर सिरका न केवल एक सौम्य क्लींजर बनाता है, बल्कि इसमें उत्कृष्ट एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण भी होते हैं जो सीधे स्कैल्प पर रूसी को लक्षित करते हैं। इसके अलावा, यह प्रकृति में हल्का एसिडिक है। इसलिए, स्कैल्प के प्राकृतिक पीएच को ठीक करने में मदद करता है जो बेकिंग सोडा के कारण प्रभावित होता है। इसके अलावा, सेब के सिरके का पीएच स्तर यह सुनिश्चित करता है कि आपके बाल फ्रिज़ से मुक्त हों।

बेकिंग सोडा और एप्पल साइडर विनेगर हेयर रिंस

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए:

-2 चम्मच बेकिंग सोडा

-3 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर

-100ml पानी

अब जानिए बेकिंग सोडा और एप्पल साइडर विनेगर हेयर रिंस तैयार करने का तरीका

1: पानी में एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं।
2: इसके बाद इस मिश्रण में बेकिंग सोडा मिलाएं। सभी सामग्री को एक साथ मिलाएं।

इस रिंस को अपने पूरे बालों पर अच्छे से लगाएं. चित्र : शटरस्टॉक

इस शक्तिशाली हेयर रिंस को तैयार करना बेहद आसान है!

एंटी-डैंड्रफ़ हेयर रिंस के उपयोग का तरीका

1. एक बार जब आप अपने बालों को शैम्पू कर लें, तो इस बालों को अपने स्कैल्प पर और अपने बालों की लंबाई तक लगाएं।
2. इसे अपने स्कैल्प में 5 से 7 मिनट तक मसाज करें।
3. गर्म पानी से इसे धो लें। बालों को धोने के बाद कंडीशनर लगाना वैकल्पिक है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

इस बेकिंग सोडा और एप्पल साइडर विनेगर से बालों को धोने से आप इस मानसून में डैंड्रफ से मुक्त रहेंगे। चूंकि अधिक मात्रा में उपयोग किए जाने पर दोनों सामग्री सूख सकती हैं, आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आप इसे सप्ताह में एक बार से अधिक उपयोग न करें!

यह भी पढ़ें : रसोई में मौजूद सामग्रियों से बनाए ये 5 पैक और पाएं हाथ-पैरों की टैनिंग से छुटकारा

टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख