scorecardresearch facebook

होली के रंगों से बालों को डैमेज होने से बचाना है, तो याद रखें ये प्री और पोस्ट होली हेयर केयर टिप्स

होली के रंगों से बालों में रूखापन, हेयरफॉल और स्कैल्प इचिंग की समस्या बढ़ जाती है। इसके अलावा जड़ें भी कमज़ोर होने लगती है। बालों को डैमेज होने से बचाने के िए याद रखें कुछ प्री और पोस्ट होली हेयर केयर टिप्स।
Published On: 12 Mar 2025, 06:00 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Holi hair care tips
होली के रंगों से बालों में रूखापन, हेयरफॉल और स्कैल्प इचिंग की समस्या बढ़ जाती है।

होली के रंग हर दिल को सुहाते है, लोग सूखे और गीले रंगों से इस त्योहार का लुत्फ उठाते है। गुलाब से सने सफेद कपड़े जहां इस त्योहार को खुशगवार बना देते हैं, तो वहीं इनमें मौजूद केमिकल्स त्वचा के ख्ुरदरेपन और बालों को रूखा बना देते हैं। अक्सर मौसम बदलने के चलते लोगों को हेयरलॉस की समस्या से दो चार होना पड़ता है। मगर रंगों में रसायन का इस्तेमाल बालों की क्षति को बढ़ा देता हैं। ऐसे में रंगों की कठोरता से बचने के लिए बालों की देखभाल बेहद ज़रूरी है। जानते हैं बालों को होली (hair care tips on Holi) के मौके पर किस तरह से करें प्रोटेक्ट।

अधिकतर लोग बालों से होली के रंग को निकालने के लिए केमिकल युक्त शैम्पू और कंडीशनर से बालों (hair care tips on Holi) को धोते है। इससे रूखापन बढ़ने लगता है और स्कैल्प इचिंग का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में कुछ आसान घरेलू नुस्खे बेहद कारगर साबित होता है। ऐसे में नेचुरल हेयर ऑयल से लेकर होममेड हेयर मास्क बेहद कारगर साबित होते हैं।

क्या होली के रंग बालों को नुकसान पहुंचाते हैं (Do Holi colour harm the hair)

होली के रंगों से बालों में (hair care tips on Holi)  रूखापन, हेयरफॉल और स्कैल्प इचिंग की समस्या बढ़ जाती है। इसके अलावा जड़ें भी कमज़ोर होने लगती है। केमिकल युक्त रंग सफेद बालों की समस्या का भी कारण साबित होते है। इस बारे में आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ अंकुर तंवर बताते हैं कि नारियल तेल, तिल का तेल और एलोवेरा जेल बालों के इर्द गिर्द एक प्रोटेक्टिव लेयर बना देते है। इससे बालों के क्यूटिकल में रंग के एबजॉर्बशन को कम किया जा सकता है। साथ ही धूप से बालों को होने वाले नुकसान से भी बचाया जा सकता है। इसके अलावा हेयर कंडीशनर भी फायदेमंद साबित होता है।

Holi mei balon ki kaise karein care
रंगों में रसायन का इस्तेमाल बालों की क्षति को बढ़ा देता हैं। ऐसे में रंगों की कठोरता से बचने के लिए बालों की देखभाल बेहद ज़रूरी है।

होली के रंगों से बालों को बचाने के लिए टिप्स (Tips to save your hair from Holi colour)

1. हेयर ऑयलिंग है ज़रूरी

बालों की शुष्कता को कम करने और धूप के कारण होने वाले हेयर डैमेज को रोकने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करे। इसे स्कैल्प से लेकर लेंथ पर अप्लाई करें, जो बालों की मज़बूती को बढ़ाते है और हेयरकलर के प्रभाव को कम करता है। इससे रंग बालों में चिपकने और उलझने से बच जाते है। साथ ही हेयरफॉल से भी बचा जा सकता है। इसके लिए हल्के गुनगुने तेल से स्कैल्प मसाज करें और बालों को बांध लें।

2. होममेड हेयर सीरम करें अप्लाई

चावल के पानी में कुछ बूंद बादाम के तेल की मिलाकर बालों पर स्प्रे कर लें। इससे बालों पर प्रोटेक्टिव लेयर बनने लगती है, जिससे हेयर शाफ्ट की मज़बूती बढ़ जाती है। साथ ही हेयर डेंसिटी भी प्रभावित नहीं होती है। इसके लिए उबले हुए चावन के पानी को स्प्रे बॉटल में डालकर कुछ बूंद बादाम ऑयल डालें। इस मिश्रण को बालों पर स्प्रे कर लें। इससे बालों का टूटना कम होने लगता है।

3. ब्रेड या बन बनाएं

खुले बालों के क्षतिग्रस्त होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में बालों को बांधकर रखें। इसके लिए बालों की चोटी बना लें या बन बनाकर उन्हें टूटने और उलझने से बचाने का प्रयास करें। होली के रंग से दो मुंहे बालों की भी समस्या बढ़ने लगती है। ऐसे में हेयरफॉल और डैमेज से बचने के लिए बालों को बांधकर रखें ।

Holi mei hair care kaise karein
खुले बालों के क्षतिग्रस्त होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में बालों को बांधकर रखें। चित्र- अडोबी स्टॉक

4. बालों को कवर कर लें

केमिकल युक्त रंगों के संपर्क में आने से बचने के लिए बालों को कवर करके रखें। इससे हेयरलॉस की समस्या हल हो जाती है। साथ ही स्कैल्प पर बढ़ने वाले संक्रमण से भी बचा जा सकता है। होली खेलने से पहले स्कार्फ, बंदाना या दुपट्टे से सिर को कवर करके रखें।

होली खेलने के बाद इस तरह से रखें बालों का ख्याल (How to take care your hair after holi)

1. बालों को गुनगुने पानी से धोएं

होली खेलने के बाद बालों में शैम्पू या कोई मास्क अप्लाई करने से पहले गुनगुने पानी से स्कैल्प को धोएं। इससे बालों में लगे रंग को निकालना आसान हो जाता है। इसके बाद बालों को तौलिए से हल्का सुखा लें।

2. नेचुरल शैम्पू करें इस्तेमाल

बालों को धोने के लिए सल्फेट मुक्त होममेड शैम्पू का प्रयोग करें। इसके लिए सूखे आंवला, शिकाकाई की कलियां और रीठे को रातभर भिगोकर रखें। उसके बाद उसगली सुबह उन्हें छालकर पानी अलग कर लें और उस मिश्रण से बालों को धोएं। इससे बालों पर केमिकल के बढ़ते प्रभाव को रोका जा सकता है।

Natural shampoo use karein
बालों को धोने के लिए सल्फेट मुक्त होममेड शैम्पू का प्रयोग करें।

3. डीप कंडिशनिंग है ज़रूरी

बालों की डीप कंडिशनिंग के लिए अलसी के बीज के पानी को शहद में मिलाकर बालों में इस्तेमाल करें। इससे बालों की शाइन बढ़ती है और बालों के टैक्सचर में सुधार आनक लगता है। नियमित रूप से इसका इस्तेमाल बालों की जड़ों को मज़बूत बनाता है।

4. हेयर मास्क करें अप्लाई

इसके बाद हेयरमास्क को बालों पर अप्लाई करें। इसके लिए दही में शहद को मिलाकर बालों के बीचों बीच लगा सकते है। इसके अलावा एलोवेरा जेल में टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदे मिलाकर स्कैल्प से लेकर लैथं पर अप्लाई कर दें। 10 से 15 मिनट के बाद बालों को धो दें।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख