रेखा और हेमा मालिनी की तरह हमेशा रहना है युवा और आकर्षक, तो इन 3 बातों को करें अपनी लाइफ में शामिल

मिरर के सामने घंटों खड़े होने और मेकअप करने के बावजूद हम सुंदर नहीं दीखते हैं। हमारी स्किन बेहद डल दिखती है। कुछ तरीके से स्किन को सुंदर और युवा बनाया जा सकता है।
sundar dikhne ke liye vitamin b 12 zaruri hai
मुल्तानी मिट्टी एक प्रकार का नेचुरल क्ले है, जिसे अलग-अलग समस्याओं को ट्रीट करने के लिए सदियों से इस्तेमाल किया जा रहा है। चित्र : अडोबी स्टॉक
स्मिता सिंह Updated: 11 Oct 2023, 10:57 am IST
  • 125

क्या आप मिरर के सामने घंटों खड़ी रहती हैं। क्या आप यह सोचती हैं कि इतने सारे ब्यूटी प्रोडक्ट लगाने के बावजूद आप सुंदर क्यों नहीं दिखती हैं? आपकी स्किन बेजान और डल क्यों दिखती हैं? डर्मेटोलोजिस्ट बताती हैं कि ज्यादातर महिलाएं कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर लेती हैं, लेकिन प्राकृतिक उपायों पर ध्यान नहीं देती हैं। यदि उन्हें सुंदर दिखना है, तो कुछ जरूरी नेचुरल बातों पर ध्यान (the things to look beautiful) देना होगा।

क्यों हो जाती है स्किन बेजान (Cause of dull skin)

स्किन के डल (Dull Skin) दिखने की मुख्य वजह है डेड स्किन सेल्स। प्रतिदिन लाखों डेड स्किन सेल्स बनते हैं, जो सतह पर धूल के कणों की तरह एक-दूसरे के ऊपर जमा हो सकती हैं। फ्री रेडिकल्स, तनाव, नींद की कमी, डिहाइड्रेशन जैसी कुछ वजहें हैं, जो हमारी स्किन को खराब करती हैं। हम अपने मेकअप को भी आलस्यवस रात भर स्किन पर लगा हुआ छोड़ देते हैं। एक्सफोलिएशन नहीं करते हैं। अन्हेल्दी लाइफ स्टाइल अपनाने से भी हमारी स्किन की सुंदरता खत्म होती है।

यहां हैं वे 3 बातें जिन पर ध्यान देने से हम नेचुरली सुंदर दिख सकते हैं (here are attention to which we can look naturally beautiful)

डर्मेटोलोजिस्ट डॉ. रश्मि शेट्टी अपने इन्स्टाग्राम पोस्ट में बताती हैं, ‘ मैंने खुद पर आजमाया है और बहुत लोगों को भी बताया है कि स्किन को सुंदर और युवा बनाये रखने के लिए सिर्फ 3 बातों पर ध्यान देना जरूरी है। इनके अभाव में ही हमारी स्किन खराब हो जाती हैं।

1 वेट को हमेशा कंट्रोल रखें (Control weight for skin care)

वेट घटने बढ़ने का सीधा असर स्किन पर पड़ता है। मोटे लोगों में त्वचा में होने वाले परिवर्तन से मेकेनिकल फ्रिक्शन, स्किन इन्फेक्शन और स्किन की हाइपरट्रॉफिक स्थितियों, जैसे कि एकेंथोसिस नाइग्रिकन्स और फ़ाइब्रोमास (Skin Tag) की समस्या देखी जाती है। यदि तेजी से वजन घटाया जाता है, तो स्किन ढीली पड़ती है और वह लटकी हुई भी दिखती है। वेट को कंट्रोल करने के लिए हमेशा एक्टिव बनी रहें फुर्तीली और एनर्जेटिक बनी रहें।

sundar dikhne ke liye weight contol karen.
वेट घटने बढ़ने का सीधा असर स्किन पर पड़ता है। चित्र : अडोबी स्टॉक

2. ब्यूटी के लिए नींद (Sound Sleep for Beautiful Skin)

डॉ. रश्मि शेट्टी बताती हैं, ‘सोने का स्किन पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है। नींद की कमी से आप थकी हुइ दिख सकती हैं। आपकी आंखों के आसपास काले घेरे हो सकते हैं। नींद की कमी से ब्लड वेसल्स फैल जाती है। पर्याप्त नींद तनाव कम करती है और आपको बेहतर त्वचा प्रदान करती है। यह उन काले घेरों से छुटकारा दिलाने में भी मदद करती है।
स्किन हेल्थ को बनाए रखने के लिए कम से कम आठ घंटे की निर्बाध नींद लेना जरूरी है। यदि वर्क प्रेशर अधिक है, तो जरूरत के हिसाब के बावजूद 6-7 घंटे की नींद बहुत जरूरी है। एक निश्चित समय सोना और निश्चित समय पर जागना भी जरूरी है। इससे सर्काडियन रिदम बना रहता है

3 स्ट्रेस मैनेज करना (Manage stress to look beautiful)

डॉ. रश्मि शेट्टी के अनुसार, स्किन के लिए बहुत जरूरी है किसी भी तरह का स्ट्रेस मैनेज करना। तनाव में रहने पर ग्लैंड्स अधिक तेल का उत्पादन करते हैं। इससे कम उम्र में ही लोग मुंहासे, एक्ने की समस्या से ग्रस्त हो सकते हैं।छूने, खुजली करने से इनके फैलने का खतरा भी होता है। तनाव सोरायसिस और एक्जिमा जैसी त्वचा संबंधी स्थितियों के लिए भी ट्रिगर हो सकता है

sundar skin ke liye stress manage karna jaroori
स्किन के लिए बहुत जरूरी है किसी भी तरह का स्ट्रेस मैनेज करना। चित्र- अडोबी स्टॉक

इससे स्किन और भी कई परेशानियों का सामना कर सकती है। तनाव त्वचा की उम्र पर भी बड़ा प्रभाव डाल सकता है। यह स्किन एजिंग जल्दी ला सकता है। इसलिए स्ट्रेस को मैनेज करना जरूरी है। अपनी रूचि का कोई एक काम करें। इससे तनाव घटेगा। म्यूजिक सुनने या दौड़ने से स्ट्रेस को मैनेज किया जा सकता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

यह भी पढ़ें :- Best Facial Oil : हर स्किन पर काम नहीं करता एक ही फेशियल ऑयल, अपनी स्किन के हिसाब से जानिए कौन सा ऑयल है बेस्ट

  • 125
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।...और पढ़ें

अगला लेख