बालों को लंबा, घना और मजबूत बना सकता है हेयर ग्रोथ स्प्रे, जानिए इसे घर पर तैयार करने का तरीका

लंबे और घने बाल पाने के लिए हम कई तरह के उपयों को अपने घर में आजमाते है, लेकिन इनमें से कई उपाय काम नही करते है। इसलिए आपको आज ये हेयर ग्रोथ स्प्रे बनान चाहिए।
hair growth spray
यह बालों के बढ़ने के लिए इस्तेमाल किए जाने बाले तेलों से बनाया गया है। चित्र- अडोबी स्टॉक
संध्या सिंह Published: 8 Oct 2023, 02:00 pm IST
  • 145

लंबे बालो का फैन हम से ज्यादातर लोग होते है जिनमें से मै भी एक हूं। इसके लिए हम न जाने कितने टिप्स, ट्रिक्स और हैक्स ट्राई करे रहते है। लेकिन उनमें कई हमारे बालों के लिए बहुत अच्छे होते है लेकिन बहुत से कुछ काम के नहीं होते है। लेकिन आज हम आपको एक DIY हेयर ग्रोथ स्प्रे के बारे में बतान जा रहें है जो आपके बालों के बेहतर ढंग से बढ़ाने में मदद कर सकता है।

यह DIY हेयर ग्रोथ स्प्रे पतले बालों के लिए या किसी ऐसे व्यक्ति के लिए एकदम सही समाधान है जो बस अपने बालों को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है। यह बालों के बढ़ने के लिए इस्तेमाल किए जाने बाले तेलों से बनाया गया है। यह प्राकृतिक स्प्रे स्वस्थ स्कैल्प और बालों के रोम को बनाए रखने में मदद करता है।

healthy aur shaniy baalon ke liye lagaen neem ka tel
जानिए आप अपने बालों का घना और मजबूत कैसे बना सकती हैं । चित्र: शटरस्टॉक

इंटरनेट पर बहुत सारे बालों के बढ़ाने वाले नुस्खे मौजूद है। लेकिन हमारे पास एक ऐसा नुस्खा मौजूद है जिसे सिर्फ प्रकृतिक चीजों के साथ तैयार किया गया है और इसमें कुछ भी ऐसा नहीं है जो आपके लिए इसमें मिलाना मुश्किल हो। इसमें किसी भी तरह के रसायन का उपयोग नही किया गया है। इसमें सबसे जरूरी पदार्थ है रोजमेरी का तेल जिसे बालों के बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है।

कैसे घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ स्प्रे

स्प्रे बनाने के लिए आपको चाहिए

पानी 1 कप
चम्मच विच हेज़ल 4 बड़े
गाजर के बीज का तेल 1 चम्मच
आर्गन ऑयल ½ चम्मच
पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल 12 बूंदें
रोज़मेरी एसेंशियल ऑयल 12 बूंदें
सीडरवुड एसेंशियल ऑयल 12 बूंदें
लैवेंडर एसेंशियल ऑयल 12 बूंदें
स्प्रे बॉटल 8 औंस

ऐसे बनाएं हेयर स्प्रे

बोतल से स्प्रे नोजल निकालें और एक तरफ रख दें।

स्प्रे बोतल में विच हेज़ल डाले और ऊपर से 1 इंच तक पानी भरें।

पोल

टैनिंग से बचने का आपका विश्वसनीय तरीका क्या है?

बोतल में गाजर के बीज का तेल और आर्गन तेल सावधानी से डालें और इसे हेयर ग्रोथ स्प्रे में मिलाने के लिए धीरे धीरे हिलाएं।

हेयर ग्रोथ के लिए इस स्प्रे में सभी एसेंशियल ऑयल डालें, स्प्रे नोजल लगाएं और सभी को अच्छी तरह मिलाने के लिए जोर से हिलाएं।

हेयर स्प्रे के फायदे

विच हेज़ल – बालों को बढ़ाने के लिए विच हेज़ल बहुत ज़रूरी है। इसमें सूजन-रोधी गुण होते हैं, जो सिर की त्वचा को टोन करता है और आराम देता है।

गाजर के बीज का तेल – यह तेल विटामिन और बीटा-कैरोटीन से भरपूर होता है, जो बालों के बढ़ने के लिए अच्छा वातावरण बनाने में मदद करता है।

आर्गन ऑयल– इस घरेलू नुस्खे में आर्गन ऑयल न केवल बालों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, बल्कि विटामिन ई और फैटी एसिड से भरपूर होने के कारण बालों में चमक भी आती है।

पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल – यह एसेंशियल ऑयल स्कैल्प में परिसंचरण को बढ़ा कर बालों के बढ़ने में मदद कर सकता है।

रोज़मेरी ऑयल– रोज़मेरी ऑयल भी स्कैल्प के परिसंचरण को बढ़ा सकता है, जो बालों को बढ़ने में मदद कर सकते है। यह बालों के रोमों को भी खोल सकता है, जिससे बालों का झड़ना रोकने में मदद मिल सकती है।

लैवेंडर ऑयल– लैवेंडर एसेंशियल ऑयल कोशिका वृद्धि को बढ़ा सकता है और तनाव को कम कर सकता है, जिससे बालों को बढ़ने में मदद मिल सकती है। इसमें जीवाणुरोधी और रोगाणुरोधी गुण भी होते हैं, जो स्कैल्प के स्वास्थ्य में सुधार कर सकते हैं।

jane 2 diy hair mask ke bare mei
इसमें किसी भी तरह के रसायन का उपयोग नही किया गया है। चित्र: शटरस्‍टॉक

हेयर ग्रोथ चाहती हैं, तो इन बातों का भी रखें ध्यान

बार-बार ट्रिम करवाएं

यह उल्टा लगता है, लेकिन यह टिप वास्तव में महत्वपूर्ण है। बालों में दोमुंहे बालों को कटवाने से आपके बालों को जल्दी से बढ़ाने में और टूटने से रोकने में मदद मिलती है।

बालों के प्रति कठोर न हो

जब आप अपने बालों को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हों, तो इन्हे बच्चों की तरह संभाला जरूरी है। यह बहुत ही कमज़ोर होते है, सुनिश्चित करें कि इसे धीरे से ब्रश करें (विशेषकर जब यह गीला हो), सुपर-टाइट हेयर स्टाइल न बनाएं और जितना संभव हो सके इसे छूने से बचें।

रेशम के तकिये पर सोयें

रेशम का तकिया एक अनावश्यक चीज लग सकता है, लेकिन यह वास्तव में बालों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए बहुत उपयोगी है। रेशम के तकिए पर सोने से रात में बालों को उलझने, टूटने और क्षति को कम करने में मदद मिल सकती है।

ये भी पढ़े- तनाव कम कर आपकी स्किन में ब्राइटनेस लाते हैं ये 3 योगासन, जानिए कैसे

  • 145
लेखक के बारे में

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख