रूखे और बेजान बालों को फिर से स्मूद और शाइनी बना सकता है हेयर बटर, जानिए इसे कैसे बनाना है

बालों को स्मूद और शाइनी बनाए रखना चाहती हैं, तो हेयर बटर आपकी मदद कर सकता है। इन दिनों हेयर बटर काफी ट्रेंड में हैं और इन्हें घरेलू सामग्रियों (How to make hair butter at home) से घर पर ही तैयार कर सकती हैं।
सभी चित्र देखे Jaanein hair butter kaise banayein
हेयर बटर को बालों पर अप्लाई करने से रूखेपन को दूर करने में मदद मिलती है। चित्र : अडोबी स्टॉक
ज्योति सोही Updated: 4 Mar 2024, 11:50 am IST
  • 140

मौसम बदलने के साथ बालों का टूटना, झड़ना और रूखापन बढ़ने लगता है। बालों को क्लीन करने के लिए किया जाने वाला शैम्पू और कंडीशनर का अत्यधिक इस्तेमाल भी बालों की नमी छीन सकता है। अगर आप अपने रफ, रूखे और उलझे हुए बालों को स्मूद और शाइनी बनाए रखना चाहती हैं, तो एक और इंग्रीडिएंट आपकी मदद कर सकता है। उसका नाम है हेयर बटर (Hair Butter)। इन दिनों हेयर बटर काफी ट्रेंड में हैं और अच्छी बात यह कि आप इन्हें घरेलू सामग्रियों (How to make hair butter at home) से घर ही तैयार कर सकती हैं।

हेयर बटर किस प्रकार रखता है बालों का ख्याल (How hair butter is good for your hair)

1 हाइड्रेटिंग प्रापर्टीज से युक्त

हेयर बटर को बालों पर अप्लाई करने से रूखेपन को दूर करने में मदद मिलती है। इससे रूखे स्पिल्ट एंडस को मुलायम बनाने में मदद मिलती है। इसे प्री कंडीशनिंग या पोस्ट कंडीशनिंग बालों पर अप्लाई किया जाता है। इसके इस्तेमाल से घुंघराले बालों को स्टाइल करने में मदद मिलती है। बालों में नमी को बरकरार रखने वाली हेयर बटर को सप्ताह में दो बार अवश्य इस्तेमाल करें।

Home made hair butter kaise tayaar karein
हेयर बटर प्री कंडीशनिंग या पोस्ट कंडीशनिंग बालों पर अप्लाई किया जाता है। चित्र : अडोबी स्टॉक

2 फ्रिजीनेस को करे दूर

मॉइश्चर की कमी के चलते बालों में फ्रिजीनेस बढ़ने लगती है। कई प्रकार के शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करने से हेयर फॉलिकल्स पर उसका प्रभाव नज़र आता है और इची स्कैल्प की समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हेयर बटर से कुछ देर की स्कैल्प मसाज बालों की जड़ों को मज़बूत बनाती है।

3 हेयरफॉल से राहत

बालों को टूटने से बचाने के लिए नेचुरल इंग्रीडिएंटस से भरपूर हेयर बटर का इस्तेमाल करने से बालों की मज़बूती बढ़ने लगती है। इससे बालों का टूटना कम हो जाता है। इसमें पाए जाने वाली एंटीऑक्सीडेंटस बालों को रूसी से मुक्त रखने में मदद करते हैं।

4 स्पिल्ट एंडस को करे कम

अक्सर स्पिल्ट एंडस की समस्या बालों की खूबसूरती को कम कर देती है। साथ ही बालों के रूखेपन को भी बढ़ाने लगती है। इससे राहत पाने के लिए बालों की जड़ों से लेकर एंडस तक हेयर बटर को अप्लाई करें। इसमें मौजूद विटामिन और मिनरल की मात्रा से बालों की स्मूदनेस बढ़ने लगती है।

Hair butter kaise apply karein
हेयर बटर बालों को गहराई से मॉइस्चराइज़ कर सकता है। चित्र- अडोबी स्टॉक

कैसे करें हेयर बटर तैयार (How to make hair butter at home)

इसे तैयार करने के लिए 2 कप शिया बटर लेकर उसका स्मूद पेस्ट तैयार कर लें। अब उसमें 1 चम्मच हैम्प सीड ऑयल और 1 चम्मच कैस्टर ऑयल को मिलाएं। अब इस मिश्रण को मिक्स करने के बाद इसमें 1 चम्मच भुनी हुई अलसी का पाउडर और 1 चम्मच नारियल का तेल एड करें। इस घोल में किसी भी एसेंशियल ऑयल की 3 से 4 बूंदे एड कर दें। अब इन्हें अच्छी तरह से मिलाकर एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे हल्के गीले बालों वा अप्लाई करके बालों को मॉइश्चराइज़ रखने में मदद मिलती है।

जानें हेयर बटर अप्लाई करने की टिप्स (how to apply hair butter)

सबसे पहले माइल्ड शैम्पू से बालों को धोएं और फिर बालों की कंडीशनिंग करें।

बालों को धोने के बाद टॉवल से बालों को सुखाएं। हल्के गीले बालों में हेयर बटर को अप्लाई करें।

हाथों पर हेयर बटर को लेकर जड़ों से लेकर एंडस तक पूरे बालों में लगाएं।

इसके बाद वाइड टूथ कॉम्ब लेकर उसे बालों में फेरें और फिर एक सार हेयर बटर को बालों में फैला दें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

अगर स्कैल्प पर रूखापन बढ़ रहा है, तो इसे स्कैल्प पर भी अप्लाई करें।

इसे बालों में लगाकर हेयर स्टाइलिंग आसान हो जाती है। इससे बालों में स्मूदनेस बढ़ने लगती है।

ये भी पढ़ें- धोने के बाद उलझे और कर्ली हेयर को करना है स्ट्रेट, तो ये टिप्स आ सकते हैं आपके काम

  • 140
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख