scorecardresearch

हिकी या लव बाइट्स से छुटकारा पाना है, तो अपनाएं डर्मेटोलॉजिस्ट के बताए ये 3 उपाय

उस हिकी को शर्मिंदगी का कारण न बनने दें। डर्मेटोलॉजिस्ट जैसा बता रहे हैं वैसा करें और उस लव बाईट से छुटकारा पाएं।
Updated On: 10 Dec 2020, 10:58 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Menopause ka matlab orgasm par chuppi nahi hai
मेनोपॉज़ का अर्थ ऑर्गेज़्म पर चुप्पी नहीं है। चित्र: शटरस्‍टॉक

अगर आप गूगल पे खोजेंगे की “हिकी से छुटकारा कैसे पाएं” तो आपको कई तरीके मिल जाएंगे। मगर, उनमें से असरदार कितने होते हैं? उनमें से बहुत से तरीके काम नहीं करते। मगर कुछ तरीके ऐसे भी होते हैं, जो लव बाइट को गायब करने में मददगार होते हैं। तो हमने सोचा क्यों न हम आपको वो तरीके बताएं जो सच में असरदार हैं ताकि उन्हें ढूंढने में आपका समय न बर्बाद हो।

इससे पहले कि हम आपको हिकी हैक्स बताएं, आइये लव बाईट के बारे में कुछ चीजें जान लें। जैसे कि, क्या आपको मालूम है कि लव बाईट 2 हफ्तों तक रह सकता है। जी हां सुपरफिशियल वेन्स पर ज्यादा दबाव पड़ने से वो फट जाते हैं।

अपोलो टेलीहेल्थ की एक डर्मेटोलॉजिस्ट, डॉ रोशनी कहती हैं, “नसों के फटने के कारण उनसे खून आने लगता है। इस वजह से वहां एक चोट का निशान आ जाता है।”
एक विजिबल लव बाईट समाज मे आपको शर्मिन्दा कर सकता है, और हम नहीं चाहते ऐसा हो।

तो ये रहे कुछ हैक्स जो आपको शर्मिंदगी और परेशानियों से बचाएंगे

लव बाइट्स को छुपाने की बजाए यहां हैं हटाने के उपाय। चित्र: शटरस्टॉक
लव बाइट्स को छुपाने की बजाए यहां हैं हटाने के उपाय। चित्र: शटरस्टॉक

1. 12 से 24 घंटे के अंदर हॉट कंप्रेस करें

जमे हुए खून को हटाना जरूरी है। आपको उसे बहाव में लाना होगा और हॉट कंप्रेस वो काम करेगा।
एक कपड़ा लें और उसे गर्म पानी में डुबोएं। उस कपड़े से पानी निचोड़ लें और उसे हिकी वाली जगह पर रखें।
डॉक्टर कहते हैं, “इसे जितनी बार हो सके उतनी बार सिंकाई करें ताकि खून में बहाव आ सके।”

2. अब वक्त है थोड़े कोल्ड कम्प्रेशन का

आप इसे अगले दिन ही कर सकते हैं। डॉ कहती हैं, ” हॉट कम्प्रेशन हिकी को काफी हद तक हल्का कर देगा मगर इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कोल्ड कम्प्रेशन करना भी जरूरी है। उससे वेन्स में सिंकुड़न आएगी और हिकी ठीक होगी।”

3. उस जगह पर मसाज न करें

आपके कई दोस्त, यहां तक कि गूगल भी उस जगह पर मसाज करने की सलाह दे सकता है। मगर उस जगह पर मसाज न करें। डॉ रोशनी का यह कहना है कि इससे परेशानी बढ़ सकती है क्योंकि वो जगह अभी भी नाजुक होती है।

सॉरी लेडीज, मसाज हर जगह काम नहीं आती। चित्र: शटरस्‍टॉक
सॉरी लेडीज, मसाज हर जगह काम नहीं आती। चित्र: शटरस्‍टॉक

वो कहती हैं,”उस चोट के निशान पर मसाज करने से वो और फैलेगा साथ ही साथ और काला होता जाएगा, क्योंकि ये नसों को और चोटिल कर सकता है।”

यह भी पढ़ें – दमकती-जवां त्‍वचा के लिए इन 6 आयुर्वेदिक हर्ब्‍स को करें ट्राय, हम बताते हैं इनके लाभ

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख