अनचाहे बाल हटाने के चक्कर में हो गए हैं रेज़र बंप्स, जानिए इनसे कैसे डील करना है

शेविंग के बाद स्किन पर इरिटेशन, रेड बंप्स और जलन का सामना करना पड़ता है, जो कई दिनों तक दर्द का कारण साबित होते हैं। जानते हैं रेज़र बंप्स से राहत पाने के कुछ उपाय।
Rzor bumps se kaise bachein
शेविंग के बाद स्किन पर इरिटेशन, रेड बंप्स और जलन का सामना करना पड़ता है, जो कई दिनों तक दर्द का कारण साबित होते हैं चित्र : शटरस्टॉक
ज्योति सोही Published: 31 Jul 2024, 08:00 pm IST
  • 140

बाजूओं, हाथों, पैरों और आर्मपिट पर हेयरग्रोथ होना सामान्य है। मगर बढ़ते बालों को लेकर अक्सर महिलाएं चितिंत रहती है। अनचाहे बालों के हटाने के लिए आमतौर पर रेज़र का ही इस्त्माल किया जाता है, जिससे कई बार शरीर के किसी भी हिस्से पर बंप्स का खतरा बना रहता है। एहतियाम न बरतने से बम्स की समस्या बढ़ जाती है औ त्वचा को जलन और इरिटेशप बढ़ने लगती है। जानते हैं रेज़र बंप्ससे राहत पाने के कुछ उपाय।

इस बारे में कॉस्मिटोलॉजिस्ट, स्किन शाइन स्किन क्लीनिक डॉ प्रिती माहिरे बताती हैं कि शेविंग के बाद स्किन पर इरिटेशन, रेड बंप्स और जलन का सामना करना पड़ता है, जो कई दिनों तक दर्द का कारण साबित होते हैं। स्किन की स्मूदनेस को बनाए रखने के लिए शेविंग के दौरान क्रीम और लोशन का प्रयोग किया जाना चाहिए। इसके अलावा ब्लेड को 5 से 7 दिन के भीतर बदल लेना फायदेमंद साबित होगा। इसके अलावा हार्श क्रीम से दूर रहें और स्किन को मॉइश्चराइज़ रखने का प्रयास करें।

Razor kaise karein istemaal
स्किन की स्मूदनेस को बनाए रखने के लिए शेविंग के दौरान क्रीम और लोशन का प्रयोग किया जाना चाहिए।

इस समस्या से बचने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें (Tips to deal with razor bumps)

1. एलोवेरा जेल का करें प्रयोग

एंटीबैक्टीरियल और सूदिंग प्रॉपर्टीज़ से भरपूर एलोवेरा जेल (aloe vera gel) के इस्तेमाल से त्वचा पर बढ़ने वाली लालिमा और जलन को दूर किया जा सकता है। इसके अलावा एलोवेरा में मौजूद एंटी इंफ्लामेटरी गुण स्किन को सूजन से राहत दिलाते हैं। पी साइज़ एलोवेरा जेल को बंप्स पर लगाने के बाद 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर स्किन को क्लीन कर लें।

2. टी ट्री ऑयल करे अप्लाई

टीट्री ऑयल को अप्लाई करने से पोर्स को ओपन करने में मदद मिलती है। इसके अलावा इसमें मौजूद एंटी सेप्टिक गुण बम्स को जल्दी ठीक करने में मदद करते हैं। हल्के गुनगुने पानी में कुछ बूंद टी ट्री ऑयल की मिलाएं और फिर मुलायम कपड़े या कॉटन की मदद से उसे चेहरे पर लगाएं। 10 से 15 मिनट तक कॉटन को चेहरे पर रखने के बाद उसे हटा दें। दिनभर में 2 से 3 बार इसे अप्लाई करने से बंप्स की समस्या हल हो जाती है।

tea-tree-oil ke fayde
टीट्री ऑयल को अप्लाई करने से पोर्स को ओपन करने में मदद मिलती है।। चित्र शटरस्टॉक।

3. सैलिसिलिक एसिड का प्रयोग करें

स्किन को बम्स से बचाने के लिए सैलिसिलिक एसिड का प्रयोग करें, जो एक बीटा हाइड्रॉक्सी एसिड है। इससे ब्लॉक पोर्स को ओपन करने में मदद मिलती है। इससे स्किन पर बढ़ती सूजन को भी कम किया जा सकता है। साथ ही त्वचा पर बनने वाली मुहांसों की समस्या हल हो जाती है। बाज़ार में मिलने वाले कई उत्पादों में सैलिसिलिक एसिड पाया जाता है। इसके लिए त्वचा पर नियमित ढ़ग से क्लींजर, टोनर, लोशन और पील्स का इस्तेमाल कीना चाहिए।

4. ग्लाइकोलिक एसिड करें इस्तेमाल

सैलिसिलिक एसिड के समान ग्लाइकोलिक एसिड यानि अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड भी त्वचा की सतह से पुरानी कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है। इससे बालों में बढ़ने वाले घुमाव को कम करके की त्वचा में फिर से एंटर करने के जोखिम को कम कर देता है। इसके इस्तेमाल से त्वचा पर शविंग के कारण बनने वाले बंप्स को क्लीन किया जा सकता है। नियमित तौर पर इसका इस्तेमाल स्किन को ग्लोई बनाए रखता है।

Lotion ka karein istemaal
सैलिसिलिक एसिड के समान ग्लाइकोलिक एसिड यानि अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड भी त्वचा की सतह से पुरानी कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है।

5. गर्म कपड़े से सिकाई करें

स्किन सेल्स को बूस्ट करने के लिए बम्स पर गर्म कपड़े से सिकाई करें। इससे इनग्रोन हेयर से राहत मिल जाती है। इसके अलावा गर्म कपड़े को बंप्स पर रखकर 10 से 15 मिनट सिकाई करन से त्वचा हेल्दी रहती है।

6. ग्रीन टी बैग्स

एंटी ऑक्सीडेंटस से भरपूर ग्रीन टी (green tea) बैग्स को चेहरे पर अप्लाई करने से ऑक्सीडेटिव तनाव स मुक्ति मिलती है और स्किन पर बढ़ने वाली इचिंग की समस्या कम होने लगती है। ग्रीन टी बैग को पानी में भिगोकर बंप्स पर रखने से त्वचा को ठंडक मिलती है और दर्द कम होने लगती है।

  • 140
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख