टैनिंग से छुटकारा पाना है, तो इन 4 तरीकों से करें सौंफ का इस्तेमाल
गर्मी के मौसम में सन एक्सपोज़र (sun exposure) के चलते टैनिंग का खतरा बढ़ने लगता है। त्वचा के निखार को बनाए रखने के लिए कई रेमिडीज़ और प्रोडक्टस की मदद ली जाती है। मगर स्किन टोन में आने वाला परिवर्तन त्वचा की खूबसूरती को कम कर देता है। अगर आप भी घरेलू नुस्खों की मदद से टैनिंग (tanning) की समस्या को हल करना चाहते हैं, तो सौंफ का पाउडर इसमें मददगार साबित हो सकता है। जानते हैं कि कैसे सौंफ के पाउडर से टैनिंग (Saunf to remove Tanning) को दूर किया जा सकता है।
इस बारे में सर्टिफाइड ब्यूटी एक्सपर्ट रेखा कुमारी बताती हैं कि विटामिन ए (vitamin A) और एंटीमाइक्रोबियल प्रॉपर्टीज़ (antimicrobial properties) से भरपूर सौंफ के पाउडर को चेहरे पर लगाने से सूदिंग इफेक्ट की प्राप्ति होती है। इससे त्वचा का निखार बढ़ने लगता है और स्किन क्लीन नज़र आती है। इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंटस त्वचा को फ्री रेडिकल्स (free radicles) के प्रभाव से मुक्त कर देते हैं। सौंफ से तैयार मास्क को चेहरे पर लगाने से एजिंग की समस्या को कम करने में मदद मिलती है।
जानें त्वचा के लिए किस प्रकार से सौंफ है फायदेमंद (Benefits of saunf)
1. स्किन लाइटनिंग में मददगार (skin lightening)
सौंफ़ को पीसकर उसके पाउडर को चेहरे पर अप्लाई करने से टैनिंग की समस्या हल हो जाती है। इसमें मौजूद सोरालेन कंपाउड, त्वचा में बढ़ने वाले मेलेनिन के प्रभाव को कम करके कोलेजन की मात्रा को बढ़ा देता है। इससे स्किन का निखार बढ़ने लगता है और अनईवन टोन से राहत मिल जाती है।
2. सन डैमेज से राहत (sun damage)
सूर्य की किरणों के संपर्क में आने से त्वचा पर रेडनेस और रैशेज बढ़ जाते है। त्वचा को ठंडक प्रदान करने वाले सौंफ के पाउडर को चेहरे पर लगाने से सन एक्सपोज़र के प्रभाव को कम किया जा सकता है। इसके अलावा त्वचा का ग्लो बरकरार रहता है।
3. यूथफुलनेस को बढ़ाएं (Increase youthfulness)
उम्र के साथ एजिंग की समस्या को हल करने के लिए सौंफ के पाउडर से तैयार पैक को चेहरे पर लगाएं, जिससे त्वचा पर दिखने वाली महीन रेखाओं से राहत मिलती है। इससे त्वचा की नमी बरकरार रहती है। इससे स्किन का लचीलापन बना रहता है।
4. एक्ने की समस्या से राहत (Acne problem)
गर्मी के मौसम में सीबम सिक्रीशन से बढ़ने वाली मुहासों को दूर करने में सौंफ के पाउडर की मदद ली जा सकती है। सौंफ में मौजूद विटामिन ए, सी और ई त्वचा को डीप क्लीन करने में मदद करती है। इसमें पाए जाने वाले लिमोनेन, एनेथोल और मायसीन कंपाउड त्वचा पर पनपने वाले मुंहासों के खतरे को कम करे देते हैं ।
जानें इसे कैसे करें सौंफ अप्लाई (Tips to apply saunf)
1. सौंफ, दही और हल्दी (Saunf, dahi, haldi)
एक्सफोलिएटिंग गुणों से भरपूर सौंफ के पाउडर को दही में मिलाएं और उसमें चुटकी भर हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन को डीप क्लीन करने में मदद मिलती है। इसके अलावा चेहरे पर होने वाली टैनिंग से भी राहत मिल जाती है।
2. एलोवेरा जेल और सौंफ का पाउडर (Aleo vera gel and saunf powder)
त्वचा पर बढ़ने वाले रैशेज और सनबर्न की समस्या को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल में सौंफ के पाउडर को मिलाकर चेहरे पर लगाने से सनबर्न की समस्रू हल हो जाती है। इससे त्वचा पर बढ़ने वाली जलन और सूजन को कम किया जा सकता है।
3. सौंफ का पानी (saunf powder)
सौंफ के दानों को पानी में ओवरलाइट सोक करने के बाद उबाल लें और फिर ठंडा होने के लिए रख दें। अब उसे स्प्रे बॉटल में डालें और उसमें गुलाब जल को एड कर दें। अब इसे टोनर के रूप में चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन का लचीलापन बना रहता है।
4. केला, शहद और सौंफ का पाउडर (Banana, honey and saunf powder)
सौंफ के पाउडर को बाउल में डालकर मैंश केला और शहद डालकर मिला लें। अब इसे चेहरे पर लगाएं। 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर लगाने के बाद चेहरे को धो दें। इससे त्वचा पर बनने वाली झुर्रियों की समस्या हल हो जाती है और ज्ञिकन क्लीनिंग में भी मदद मिलती है।
ये भी पढ़े- आपकी त्वचा के लिए कमाल कर सकता है एलोवेरा और हल्दी का कॉम्बिनेशन, एक्सपर्ट बता रही हैं इसके फायदे
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।