क्या आपके बाल रुके और बेजान होते जा रहे हैं? क्या आपके बालों की डेंसिटी के साथ ही इसकी चमक भी दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है? तो इनसे बचाव के लिए आप अपने बालों पर क्या इस्तेमाल करती हैं, कहीं केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स पर हजारों रुपए तो खर्च नहीं कर रही। यदि ऐसा है, तो सावधान हो जाएं। लंबे समय में इनका परिणाम नकारात्मक साबित हो सकता है।
अब आप सोच रही होंगी आखिर अपने रूखे एवं बेजान बालों में चमक जोड़ने के लिए क्या करें! कई ऐसे खास हर्बल हेयर रिंस वॉटर हैं, जो बालों में चमक जोड़ने में आपकी मदद कर सकते हैं। बाल धोने के लिए बनाए गए इन हर्बल वॉटर (homemade herbal hair rinse) में प्राकृतिक सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया है, जिनका आपके बालों पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। तो चलिए जानते हैं, इन्हें कैसे तैयार करना है, साथ ही जानेंगे इनके क्या फायदे हैं (homemade hair rinse)।
एप्पल साइडर विनेगर बालों के लिए तमाम रूपों में फायदेमंद हो सकता है इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटी-वायरस प्रॉपर्टीज स्कैल्प की सेहत को बढ़ावा देती हैं, जिससे कि बाल जड़ से मजबूत होते हैं। वहीं यह स्कैल्प के पीएच को भी संतुलित रखता है। साथ ही साथ बालों में चमक जोड़ता है (homemade hair rinse)।
इसके लिए आपको चाहिए: एप्पल साइडर विनेगर और पानी
किसी बोल में 2 कप पानी लें, और उसमें 4 से 6 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर ऐड करे
इन्हें आपस में मिला लें, और सामान्य रूप से शैंपू और कंडीशनर अप्लाई करने के बाद अपने बालों को आखरी में एप्पल साइडर विनेगर से धोएं।
ध्यान रहे एप्पल साइडर विनेगर को डाइल्यूट करना जरूरी है, अन्यथा इसका प्रभाव नकारात्मक हो सकता है।
ब्लैक टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट की गुणवत्ता आपके बालों पर फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को कम कर देती है, जिससे आपके बाल कम डैमेज होते हैं और बालों में प्राकृतिक चमक बरकरार रहती है। इसके साथ ही ब्लैक टी हेयर फॉलिकल्स को स्टिम्युलेट करता है, जिससे कि बाल जड़ से मजबूत होते हैं। ब्लैक टी की सबसे खास बात यह है, कि ये बालों में खूबसूरती जोड़ती है। बालों को मुलायम और फ्लफी बनती है, साथ ही साथ इसे चमक प्रदान करती है।
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए : चाय पत्ती, पानी और दालचीनी
सबसे पहले पानी को गैस पर उबलने के लिए रख दें।
उसमें चाय पत्ती और इलायची स्टिक डालें और इनमें लगभग 5 मिनट तक अच्छी तरह उबाल आने दें।
उसके बाद ब्लैक टी को छानकर अलग निकाल लें, फिर पूरी तरह से ठंडा होने दें।
रोजाना की तरह अपने बालों में शैंपू और कंडीशनर करें और बाल धोने में इस्तेमाल होने वाली सबसे आखरी पानी की जगह ब्लैक टी का इस्तेमाल करें।
फिर अपने बालों को नेचुरली ड्राई होने दें, और अपने बालों की चमक देखें।
रोजमेरी में एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज पाई जाती है, जो स्कैल्प को संक्रमित होने से प्रोटेक्ट करती है। इसके अलावा यह बालों पर एक प्रोटेक्टिव लेयर तैयार कर देती है, जिससे की हेयर डैमेज का खतरा कम हो जाता है। साथ ही यह बालों के मॉइश्चर एवं हाइड्रेशन के लिए भी बहुत जरूरी है, इस प्रकार यह बालों को मुलायम और चमकदार बनाती है।
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए: रोजमेरी की पत्तियां, पानी और लैवेंडर ऑयल
यह भी पढ़ें : Fitkari for hair : फिटकरी में मिलाएं नारियल का तेल, हेयर फॉल रुकने के साथ मिलेंगे और भी फायदे
एक कप पानी में रोजमेरी की कुछ पत्तियां डालें, और इनमें लगभग 5 मिनट तक उबाल आने दें।
फिर इस पानी को अलग निकाल लें, और इसमें 2 से 3 बूंद लैवंडर एसेंशियल ऑयल डालें।
अप्लाई करने से पहले रोजमेरी वॉटर को अच्छी तरह से ठंडा होने दें।
आपका रिंस वॉटर बनकर तैयार है, बालों पर सामान्य रूप से शैंपू कंडीशनर करने के बाद आखिर में इस पानी से बाल धोएं।
गुड़हल के फूल को बालों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है, यह एंटीऑक्सीडेंट और अमीनो एसिड के गुणों से भरपूर होते हैं। इनके इस्तेमाल से हेयर फॉलिकल्स को पर्याप्त पोर्शन मिलता है, जिससे कि वे स्वस्थ रहते हैं और हेल्दी हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है। इतना ही नहीं गुड़हल के फूल में बालों को प्राकृतिक रूप से चमक प्रदान करने वाले गुण होते हैं। इसका इस्तेमाल आपके बालों को मुलायम और शाइनी बनाता है।
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए: गुड़हल के फूल और पानी
गुड़हल के फूल को हल्का मसल लें, अब इन्हें 1 कप पानी में डालें।
इन्हें पानी में लगभग 30 मिनट तक भिगो कर छोड़ दें।
उसके बाद पानी को गैस पर चढ़ाएं और 5 मिनट तक उबाल आने दें।
जब ये उबल जाएं, तो पानी को छानकर अलग निकाल लें, और इसे पूरी तरह से ठंडा होने दें।
सामान्य रूप से बालों में शैंपू और कंडीशनर अप्लाई करने के बाद आखिरी पानी की जगह गुड़हल के फूल से तैयार किए गए पानी का इस्तेमाल करें।
इसके बाद बालों को प्राकृतिक रूप से सूखने दें।
टी ट्री ऑयल बालों के लिए कमाल के होते हैं, विशेष रूप से इनमें संक्रमण से लड़ने की शक्ति होती है। इनमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल प्रॉपर्टीज स्कैल्प पर पसीने के कारण पनपने वाले बैक्टीरिया एवं कीटाणु को मार देते हैं। इस प्रकार स्कैल्प की सेहत बनी रहती है, और हेल्दी हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है।
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए : टी ट्री ऑयल और पानी
एक कप पानी में टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें डालें।
अब सामान्य रूप से अपने बालों में शैंपू और कंडीशनर अप्लाई करें।
सभी चीजें करने के बाद आखिरी पानी की जगह टी ट्री ऑयल और पानी के मिश्रण से बाल धोएं।
इस प्रकार बाल मुलायम और चमकदार नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें : Pineapple hair treatment : रूखे-सफेद बालों का उपचार है अनानास, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।