scorecardresearch

शहनाज़ हुसैन बता रही हैं स्किन और बालाें से होली के रंग छुड़ाने के आसान उपाय

हाेली खेलने में जितना आनंद आता है, होली के बाद उन रंगों को चेहरे और बालों से निकालना उतना ही मुश्किल काम होता है। बार-बार मना करने के बाद अगर आपके दोस्तों ने भी आपको पक्के रंग लगा दिए हैं, तो फिक्र न करें। हमारे पास इन्हें हटाने के कुछ उपाय हैं।
Updated On: 11 Mar 2025, 02:10 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Shahnaz Husain
इनपुट फ्राॅम
holi ke pakke rang nikalne ke liye ye home remedies try karen
होली के पक्के रंगों को निकालने में ये घरेलू उपाय आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। चित्र : अडोबीस्टॉक

अंदर क्या है

  • होली के रंग
  • त्वचा से कैसे होली के रंग छुड़ाने के उपाय
  • बालों से होली के रंग निकालने के उपाय

वसंत ऋतु का सबसे मनभावन त्योहार है होली। दुनिया भर में यह अनूठा त्योहार है जिसे रंगों में डूब कर खेला जाता है। ये रंग जितने दिलकश लगते हैं, उन्हें गालों और बालों पर से छुड़ाना उतना ही मुश्किल हो सकता है। हालांकि अब लोग ऑर्गेनिक रंगों से होली खेलने को प्राथमिकता देते हैं , मगर अब भी हर मंडली में कुछ ऐसे शरारती दोस्त होते ही हैं , जो अपनी मुट्ठी में पक्के रंग छुपाए रखते हैं। “बुरा न मानाे होली है” कहते-कहते अगर आप भी पूरी तरह रंगों में रंग गए हैं, तो आपकी मदद करने के लिए हम यहां हैं। त्वचा और बालों को बिना ड्राई और डैमेज किए इनसे रंग छुड़ाने के लिए ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज़ हुसैन बता रही  हैं कुछ आसान उपाय।

त्वचा से होली के रंग छुड़ाने के उपाय (Home remedies to remove holi color from skin)

1 क्लींजिंग लोशन की मसाज 

होली खेलने के बाद असली समस्या रंग छुड़ाने की होती है। त्वचा से होली के रंगों को छुड़ाने के लिए सादे पानी से चेहरा धोएं और फिर क्लींजिंग क्रीम या लोशन का इस्तेमाल करें। इसे लगाकर चेहरे पर मसाज करें। फिर नम रूई से पोंछ लें। हल्के हाथ से आंखों के आसपास की जगह को भी साफ करें।

2 ठंडा दूध और तेल  

त्वचा से होली के रंग छुड़ाने के लिए अपना क्लींजर बनाएं। इसके लिए, आधा कप ठंडा दूध लें और उसमें एक चम्मच कोई भी वनस्पति तेल, जैसे ‘‘तिल’’, जैतून या सूरजमुखी का तेल मिलाएं। अच्छी तरह से मिलाएं। इस मिश्रण में रुई डुबोएं और इससे स्किन को साफ करें।

Shahnaz husain ke natural tips
शहनाज़ हुसैन के बताए ये घरेलू उपाय त्वचा और बालों से रंग निकालने में मददगार हो सकते हैं। चित्र : हेल्थ शॉट्स

3 तिल के तेल की मालिश

शरीर से रंगों को हटाने के लिए स्किन पर तिल के तेल से मालिश करें। यह न केवल रंगों को हटाता है, बल्कि स्किन को बेहतर बनाता है। तिल का तेल सूरज की तेज रोशनी से सुरक्षित करता है। नहाते समय लूफा या धुले कपड़े से धीरे-धीरे शरीर को स्क्रब करें। नहाने के तुरंत बाद चेहरे और शरीर पर मॉइश्चराइजर लगाएं, यह स्किन में मौजूदा नमी को बनाए रखता है।

4 नहाने के पानी में मिलाएं सिरका

होली के रंग छुड़ाने के दौरान अगर खुजली हो रही है, तो एक मग पानी में दो बड़े चम्मच सिरका मिलाएं और आखिर में स्किन पर डालें। इससे खुजली कम लगती है। अगर इसके बाद भी खुजली लगती है, साथ ही दाने और लालपन भी है, तो रंग से एलर्जी की प्रतिक्रिया हो सकती है। जितनी जल्दी हो सके डॉक्टर से सलाह लें।

5 एलोवेरा जेल और बेसन

होली के रंग लगने से त्वचा रूखी हो सकती है। इससे राहत पाने के लिए एलोवेरा जेल या जूस को स्किन पर लगाएं। यह स्किन को मॉइश्चराइज करता है, रूखेपन और सन बर्न से बचाता है। इसमें जिंक होता है, जो एंटी-इंफ्लेमेटरी होता है। एक बड़ा चम्मच बेसन (बेसन), एक चम्मच दही और एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल लें। मिलाकर चेहरे पर लगाएं, 20 मिनट बाद धो लें।

अब जानिए बालों से होली के रंग छुड़ाने के उपाय (How to remove holi color from hair)

1 बालों को सादा पानी से धोएं

सूखे रंगों और माइका के छोटे कण बालों से निकालने के लिए सबसे पहले अपने बाल सादे पानी से धोएं। फिर उंगलियों से बालों में हल्का हर्बल शैंपू लगाएं। स्कैल्प की धीरे से मालिश करें और पानी से अच्छी तरह धो लें।

dry colors ko pahle nikalen fir sada pani se nahayen
सबसे पहले सूखे रंगों को निकालें ओर उसके बाद सादा पानी से नहाएं। चित्र : अडाेबीस्टॉक

2 बीयर और नींबू का रस

बाल धोने के बाद आखिर में बालों पर बीयर का इस्तेमाल करें। यह बालों को मुलायम और कंडीशन करेगा। बियर में एक नींबू का रस मिलाएं। शैंपू के बाद बालों में लगाएं। कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें और सादे पानी से धो लें।

3 दही और शहद

होली के एक दिन बाद आधा कप दही में दो बड़े चम्मच शहद मिलाएं। एक चुटकी हल्दी डालें। इसे चेहरे, गर्दन और बाहों पर लगाएं। इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें और पानी से धो लें। यह टैन हटाता है और स्किन को मुलायम बनाता है।

4 रीठा-आंवला-शिकाकाई से बाल धोएं

अपना आयुर्वेदिक शैम्पू बनाएं। एक लीटर पानी में एक मुट्ठी सूखा रीठा, आंवला और शिकाकाई मिलाएं और रात भर भिगो दें। अगले दिन, धीमी आग पर तब तक उबालें जब तक पानी आधा न रह जाए। ठंडा करके छान लें। फ्रिज में रख दें। इससे बाल धोएं।

5 नीम का तेल

बालों के लिए नीम के तेल का इस्तेमाल करें। 250 मि.ली. नारियल तेल या तिल के बीज का तेल गर्म करें। एक मुट्ठी नीम की पत्तियां लेकर तेल में डालें। 4 या 5 दिन धूप में रखें। पत्तियों को छान लें और तेल को खुजली और स्कैल्प के फोड़े-फुंसियों से राहत के लिए इस्तेमाल करें।

6 गेंदे के फूल

ऑयली बालों के लिए, तीन कप गर्म पानी में एक मुट्ठी गेंदे के ताजे फूल डालें। इसे एक घंटे तक लगा रहने दें। पानी को छान कर ठंडा कर लें और शैम्पू के बाद बालों को धोने के लिए इसका इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें – रोज़मेरी ऑयल से करें बालों को प्रोटेक्ट, हेयरग्रोथ बढ़ाने के लिए इन विकल्पों को चुने

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
योगिता यादव
योगिता यादव

योगिता यादव एक अनुभवी पत्रकार, संपादक और लेखिका हैं, जो पिछले दो दशकों से भी ज्यादा समय से हिंदी मीडिया जगत में सक्रिय हैं। फिलहाल वे हेल्थ शॉट्स हिंदी की कंटेंट हेड हैं, जहां वे महिलाओं के स्वास्थ्य, जीवनशैली, मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक मुद्दों से जुड़ी सामग्री का संयोजन और निर्माण करती हैं।योगिता ने दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, जी मीडिया और अमर उजाला जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया है। वे 'हेल्दी ज़िंदगी' नाम का उनका हेल्थ पॉडकास्ट खासा लोकप्रिय है, जिसमें वे विशेषज्ञ डॉक्टरों और वेलनेस एक्सपर्ट्स से संवाद करती हैं।

अगला लेख