किसी पार्टी या अनप्लैन मीटिंग में जाने से पहले डल स्किन की समस्या टेंशन को दोगुना बढ़ा देती हैं। ऐसे में महिलाएं चेहरे पर ग्लो को लाने के लिए कई टिप्स को फॉलो करती हैं। मगर वो लॉन्ग लास्टिंग नहीं बन पाता है। स्किन केयर रूटीन को फॉलो करने के अलावा कुछ आसान होम रेमिडीज़ इस समस्या को हल कर सकती है। इससे त्वचा पर नज़र आने वाले दाग धब्बों की समस्या भी हल हो सकती है और त्वचा की लोच भी बरकरार रहती है। जानते हैं कुछ ऐसी आसान टिप्स, जिनकी मदद से इस्टेंट ग्लो पाया जा सकता है (Home remedies for instant face glow)।
दिनभर काम करने के बाद चेहरे पर थकान और तनाव दोनों ही बढ़ने लगते हैं। ऐसे में लास्ट मिनट मीटिंग से पहले खुद को रिफ्रेशिंग बनाने के लिए अधिकतर लोग कैमिकल युक्त प्रोडक्ट को चेहरे पर अप्लाई करते हैं। मगर नेचुरल ग्लो पाने के लिए कुछ खास टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं। इन पॉकिट फ्रैंडली टिप्स से त्वचा को पुनर्जीवित करने में मदद मिलती है और स्किन केमिकल्स के प्रभाव से मुक्त रहती है। इनके इस्तेमाल से त्वचा में कोलेजन की मात्रा बढ़ने लगती है, जिससे त्वचा का लचीलापन और ग्लो बरकरार रहते हैं।
2 चम्मच दही में आधा चम्मच दालचीनी मिलाएं। अब इसमें 1 चम्मच बेसन और आधा चम्मच कॉफी एड कर दें। इस मिश्रण को 10 मिनट तक लगे रहने दें। इसे लगाने से चेहरे पर इस्टेंट ग्लो आ जाएगा। दही जहां चेहरे पर ताज़गी लेकर आता है, तो वहीं दही से स्किन ब्राइट नज़र आती है।
4 चावल के पानी में विटामिन ई का कैप्सूल डालकर मिलाएं। अब इसे मिक्स कर दें और इसमें एलोवेरा जेल को डालें। इसे एक स्प्रे बॉटल में डालकर रख दें और इसे सुबह एठकर चेहरे पर स्प्रे करें। इससे स्किन मुलायम और हेल्दी नज़र आती है। इसे लगाने से डार्क स्पॉटस की समस्या से बचा जा सकता है।
बंद गोबी को धोकर काट लें और उसमें चीनी और अंडा डालकर ब्लैण्ड कर लें। अब इससे चेहरे पर मसाज करें। चेहरे को क्लीन करने की जगह इसे 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें और फिर सामान्य पानी से धोएं। इससे स्किन पर ग्लो आने के अलावा इलास्टिसिटी बनी रहती है। गोबी में सल्फर की मात्रा पाई जाती है, जिससे डार्क स्पॉटस को दूर कर सकते हैं। इसमें चीनी में एएचए ग्लाईकॉलिक एसिड पाया जाता है, जिससे त्वचा में शाइन बढ़ने लगती है।
त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए अनार के दानों में बेसन को मिलाकर ब्लैण्ड करें और फिर उसमें कुछ बूंद गुलाब जल की मिला दें। इसे चेहरे पर अप्लाई करने से त्वचा का रूखापन कम होता है और त्वचा पर ग्लो मेंटेन रहता है। इससे स्किन हिन्दी और एथ्क्टव बनी रहती है दसके अलावा त्वचा मौजूद काले दाग धब्बों को दूर करने में भी मदद मिलती है।
टमाटर की प्यूरी में बेसन और शहद मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन एक्सफोलिएट होने लगती है। इससे त्वचा का रूखापन कम हो जाता है और स्किन पोर्स में मौजूद इंप्योरिटी को क्लीन करने में मदद मिलती है। चेहरे पर कुछ देर मसाज करने के बाद सामान्य पानी से धो दें।
स्किन हाइजीन का ख्याल रखने से त्वचा का ग्लो बरकरार रहता है। रोज़ाना क्लीजिंग और मॉइश्चराइजिंग के समान त्वचा को एक्सफोलिएट करना भी ज़रूरी है। त्वचा पर फेस स्क्रब को अप्लाई करने से डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने में मदद मिलती है। इसके अलावा त्वचा पर मौजूद अतिरिक्त ऑयल एकत्रित होने की समस्या भी हल हो जाती है।
त्वचा के लचीलेपन को मेंटेन रखने के लिए रोज़ाना स्किन को मॉइश्चराइज़ करें। इससे त्वचा को ब्लैमीशिज़, एक्ने और डार्क स्पॉटस से मुक्ति मिल जाती है। एलोवेरा और ग्रीन टी जैसे नेचुरल प्रोडक्टस की मदद से त्वचा को मॉइश्चराइज़ करने से त्वचा का ग्लो बरकरार रहता है। इससे स्किन का टैक्सचर हेल्दी बना रहता है और स्किन संबधी समस्याओं से मुक्ति मिल जाती है।
शरीर को हेल्दी रखने के लिए जिस प्रकार से योग आवश्यक है। ठीक उसी तरह चेहरे की कोशिकाओं को मज़बूत बनाने और ब्लड सर्कुलेशन को नियमित रखने के लिए स्किन मसाज करना आवश्यक है। नेचुरल ऑयल की कुछ बूंदों को हाथों पर लेकर चेहरे पर अप्लाई करें और मसाज करें।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंदिन में दो बार स्किन केयर रूटीन को फॉलो करें। इससे डैमेज सिकन को रिपेयर करने में मदद मिलती है। त्वचा का रूखापन कम हो जाता है और स्किन में मॉइश्चर लॉक होने लगता है, जिससे त्वचा हाइड्रेट रहती है। स्किन केयर रूटीन से त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया और पॉल्यूटेंटस से मुक्ति मिल जाती है।
ये भी पढ़ें- हेल्दी और शाइनी हेयर के लिए घर पर तैयार करें प्रोटीन हेयर मास्क, यहां हैं 3 DIY हेयर मास्क