ये 4 होममेड हेयर सीरम बालों को ड्राई और डैमेज होने से बचाते हैं, नोट कीजिए बनाने और लगाने का तरीका

इन दिनों हेयर सीरम का बढ़ता चलन बालों की ग्रोथ में मददगार साबित होता है। एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर सीरम बालों पर प्रोटेक्टिड लेयर के रूप में कार्य करता है, जिससे बालों को क्षतिग्रस्त होने से बचाया जा सकता है।
Hair Serum kyu lagayein
हेयर सीरम एक स्टाइलिंग प्रोडक्ट है, जिसे बालों की कोटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक
Published On: 18 Jan 2025, 12:00 pm IST

किसी न किसी रूप में केमिकल्स का इस्तेमाल हेयरलॉस का कारण साबित होता है। अधिकतर लोग बालां के झड़ने की बढ़ती समस्या की रोकथाम के लिए ऑयलिंग और कंडीशनिंग का इस्तेमाल करते हैं। मगर इन दिनों हेयर सीरम का बढ़ता चलन बालों की ग्रोथ में मददगार साबित होता है। एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर सीरम बालों पर प्रोटेक्टिड लेयर के रूप में कार्य करता है, जिससे बालों को क्षतिग्रस्त होने से बचाया जा सकता है। जानते हैं बालों पर हेयर सीरम लगाने के फायदे और इसे बनाने की विधि (homemade hair serum)

हेयर सीरम किसे कहते हैं

हेयर सीरम एक स्टाइलिंग प्रोडक्ट है, जिसे बालों कोटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस तरल और हल्के प्रोडक्ट से बालों की कंडीशनिंग में मदद मिलती है। हेयर सीरम फ्रिज़ीनेस को कम करता है और स्मूदनेस को बढ़ाता है। इस बारे में ब्यूटी एक्सपर्ट रेखा कुमारी बताती हैं कि सीरम को हेयर स्ट्रैंड पर लगाया जाता है। बालों की कोटिंग के लिए हेयर सीरम का इस्तेमाल किया जाता है।

इससे बालों की रफनेस और शुष्कता कम होने लगती है। सीरम से बालों की शाइन मेंटेन रहती है और हीट ट्रीटमेंट के लिए इसका इस्तेमाल फायदेमंद साबित होता है। लिक्विड फॉर्म में मिलने वाले हेयर सीरम को बालों को धोने के बाद कुछ बूंद अप्लाई किया जाता है। इससे बालों की जड़ों को मज़बूती मिलती है।

Hair serum ke fayde
लिक्विड फॉर्म में मिलने वाले हेयर सीरम को बालों को धोने के बाद कुछ बूंद अप्लाई किया जाता है। इससे बालों की जड़ों को मज़बूती मिलती है। चित्र :अडोबी स्टॉक

जानते हैं सीरम बालों के लिए किस तरह से हैं फायदेमंद (homemade hair serum)

1. बालों की नमी को रखे बरकरार

इसे बालों में लगाने से स्कैल्प हाइड्रेट रहता है और बालों का टूटना कम होने लगता है। इसे अप्लाई करने से केमिकल ट्रीटमेंट के कारण बालों के बढ़ने वाले खुरदरेपन को कम किया जा सकता है। बालों की लेंथ से लेकर सिरों पर इसे लगाने से हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है।

2. हेयरलॉस से मिलेगी राहत

बालों की कमज़ोरी को बढ़ने से रोकने के लिए एक प्रोटेक्टिव लेयर की आवश्यकता होती है। ऐसे में बालों को शैम्पू से धोने के बाद उनकी मज़बूती के लिए इसे अप्लाई करने से फॉलिकल्स की मज़बूती बढ़ जाती है और बालों को टूटने से बचाया जा सकता है। हर्बल सीरम का इस्तेमाल करने से बालों को पर्यावरणीय प्रभावों से बचाया जा सकता है।

3. बालों को उलझने से बचाए

हेयरवॉश के बाद लंबे बालों में उलझकर टूटने की समस्या बनी रहती है। ऐसे में शैमपू करने के बाद सीरम को अप्लाई करके वॉश करने से बालों की स्मूदनेस बनी रहती है। इससे बालों को टूटने से भी बचाया जा सकता है। इसे सीधे, कर्ली और वेवी हेयर में इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे बालों की चमक बरकरार रहती है और उलझने से बच जाते हैं।

Hair loss se kaise payein rahat
हेयरवॉश के बाद लंबे बालों में उलझकर टूटने की समस्या बनी रहती है।चित्र:अडोबी स्टॉक

4. सफेद बालों को करे कम

कम उम्र में सफेद बालों की समस्या से बचने के लिए नेचुरल सीरम का इस्तेमाल फायदेमंद साबित होता है। इसे बालों की लेंथ पर लगाने से मेलेनिन पिगमेंट का उत्पादन बढ़ने लगता है, जिससे बालों का नेचुरल कलर मेंटेन रहता है। सप्ताह में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

घर पर करें हेयर सीरम इस तरह से तैयार

1. कलौंजी, मेथीदाना और लौंग का सीरम

एक चम्मच मेथीदाना, एक चम्मच कलौंजी, कटा हुआ प्याज और 4 से 5 लौंग लेकर उन्हें गुनगुने पानी के साथ एक बोतल में डालकर रख दें। 3 से 4 घंटे के बाद इस पानी का छानकर स्प्रे बॉटल में डालें और बालों की जड़ों में लगाएं। इसे ओवरनाइट बालों में लगाने से भी फायदा मिलता है।

2. कड़ी पत्ते और अदरक से करें सीरम तैयार

सफेद बालों से बचने के लिए कड़ी पत्ते को पानी में डालकर उबालें और साथ में अदरक के टुकड़े डाल दें। इन्हें कुछ देर तक चावल के पानी में उबलने दें। उसके बाद पानी को छानकर शैम्पू करने के बाद उसे बालों पर अप्लाई करें। इससे बालों का टूटना कम होने लगता है।

baalon ke liye curry leaves ke fayde
कड़ी पत्ता एक बेहतरीन हाइड्रेटर और मॉइस्चराइज़र है। इसलिए आपके बालों के लिए एक प्राकृतिक कंडीशनर की तरह काम करता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

3. चीनी और फिटकरी से बनाएं सीरम

बालों के रूखेपन को दूर करने के लिए 1 चम्मच पिसी हुई चीनी में आधा चम्मच फिटकरी मिलाएं। अब इसमें 1 गिलास चावल का पानी एड कर दें। शैम्पू के बाद बालों पर अप्लाई इसे स्कैल्प पर अप्लाई करें। इससे बालों को टूटने से बचाया जा सकता है और रूखापन दूर होने लगता है।

4. एलोवेरा जेल में रोज़मेरी ऑयल मिलाएं

हेयर थिननेस से बालों को बचाने के लिए एक बाउल में पानी डालकर उसमें एलोवेरा जेल मिलाएं और रोज़मेरी ऑयल की कुछ बूंदे डालें। अब इसे बालों पर स्प्रे करके हल्के हाथों से मसाज करें। इससे बालों की शाइन मेंटेन रहती है और बालों को टूटने से बचाया जा सकता हे।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख