scorecardresearch

Hirsutism : यहां है महिलाओं के चेहरे पर आने वाले अवांछित बालों की पूरी जानकारी

क्‍या आप भी चेहरे पर उग आने वाले दाढ़ी जैसे उन अवांछित बालों को उखाड़ना शुरू कर देती हैं, बजाय ये जाने कि उनके उगने का कारण क्‍या है! यहां एक्‍सपर्ट बता रहे हैं हिर्सुटिज्‍म के बारे में विस्‍तार से।
Written by: Dr Deepak Vohra
Updated On: 7 Nov 2023, 11:55 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
kaise hatayen facial hair
टेस्टोस्टेरॉन और एण्ड्रोजन हॉर्मोन के लेवल में बढ़ोतरी के कारण चेहरे पर बाल ज्यादा होने लगते हैं। चित्र : अडोबी स्टॉक

कई महिलाओं की ठोड़ी (Chin) पर महीन और हल्के रंग के बाल दिखाई देते हैं। यह सामान्य बात है और इसमें चिंता करने कि कोई ज़रूरत नहीं है। लेकिन कुछ बाल जो मोटे होते हैं, उनका अधिक लंबे और गहरे रंग का होना एक कठिन स्थति पैदा करता है। जिसे हिर्सुटिज़्म कहा जाता है और यही

हिर्सुटिज़्म एक चिकित्सा स्थिति है। जिस पर आपको विशेष ध्यान देने कि ज़रुरत है।

आइए जानते हैं कैसे :-

प्रसव के दौरान महिलाओं में 5% से 10% तक हिर्सुटिज़्म प्रभावित होता है। हिर्सुटिज़्म ठोड़ी, ऊपरी होंठ, चेहरे, छाती, पेट और पीठ पर काले और मोटे बालों के बढ़ने का कारण बन सकता है। हिर्सुटिज्म आपको भावनात्मक रूप से परेशान कर सकता है, आपका आत्मसम्मान कम कर सकता है जिसके कारण महिलाएं शर्मिंदगी  महसूस करती हैं।

हिर्सुटिज़्म के क्या कारण हैं?

पुरुष और महिला दोनों के शरीर में एण्ड्रोजन या पुरुष हार्मोन बनता हैं। महिलाओं में चेहरे के बालों का कारण एंड्रोजन उत्पादन की अधिकता व संवेदनशीलता हो सकता है। इसका अन्य कारण पुरुष और महिला वाले सेक्स हार्मोन के बीच असंतुलन भी हो सकता हैं। ज्यादातर महिलाओं के चेहरे के बाल तभी बढ़ते हैं, जब वह बूढ़ी होने लगती हैं, खासकर मेनोपॉज़ के बाद।

अत्यधिक ठुड्डी के बालों के सही कारण की पहचान हमेशा नहीं की सकती है, यह पीसीओएस (पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम), कुशिंग सिंड्रोम और कुछ दवाओं और कई चिकित्सा स्थितियों के कारण भी हो सकता है। अन्य कारणों में पिट्यूटरी, थायरॉयड और अधिवृक्क ग्रंथियों की असामान्यताएं शामिल हैं।

तो क्या आपको परेशान होना चाहिए ?

आपको त्वचा विशेषज्ञ से सलाह तभी लेनी चाहिए जब 6 से 12 महीने के कम समय में चेहरे के बालों की अधिक वृद्धि हो। इसके अलावा, आवाज़ में बदलाव, मुँहासे, अनियमित मासिक चक्र, खोपड़ी के बालों का पतला होना, मोटापा या मधुमेह जैसे अन्य लक्षणों का भी डॉक्टर द्वारा मूल्यांकन करवाया जाना चाहिए।

त्वचा विशेषज्ञ कैसे कर सकते हैं आपकी मदद?

त्वचा विशेषज्ञ आपके चेहरे के अत्यधिक बालों का आकलन कर बाल आने से पहले कि और अब की स्वास्थ समीक्षा निर्धारित करने में मदद करते है। वह यह भी बता सकते हैं कि आपको पीसीओएस या अन्य चिकित्सा स्थितियों के लिए जांच करने की आवश्यकता है या नहीं। वे उपयुक्त टेस्ट और उनके मैनेजमेंट में भी मदद करते हैं।

यह टेस्ट आपको यह निर्धारित करने में मदद कर सकते हैं कि हार्मोन का असंतुलन इसका कारण है। पेट/ पेल्विक की अल्ट्रासाउंड टेस्ट और एग्जामिनेशन के लिए शायद ही कभी आपको सीटी स्कैन या एमआरआई की आवश्यकता हो सकती है।

क्‍या है हिर्सुटिज़्म का उपचार ?

चेहरे के अत्यधिक बालों का यह उपचार अक्सर दृष्टिकोणों के साथ होता है जिसमें गर्भनिरोधक गोलियां और एंटीअनड्रोजन दवाएं शामिल होती हैं। जो बालों के रोम पर एण्ड्रोजन की कार्रवाई को कम करती हैं या ब्लॉक करती हैं।

Skin specialist isme apki help kar sakte hain। चित्र: शटरस्‍टॉक
इसके उपचार में त्वचा रोग विशेषज्ञ आपकी मदद कर सकते हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक

जो महिलाएं मोटापे से ग्रस्त हो अथवा जिन्हें पीसीओएस हो, ऐसी महिलाओं के लिए- वजन में कमी, आहार संशोधन और व्यायाम जैसी सलाह दी जाती है। ऐसे मामलों में यह एक हार्मोनल समस्या होती है और इसलिए बीमारी के उपचार की खास आवश्यकता होती है। प्रिस्क्रिप्शन क्रीम भी बाजार में उपलब्ध हैं, जो सीधे प्रभावित क्षेत्र पर लगाने भर से बालों के नए विकास को धीमा करने में मदद करती हैं।

चिकित्सा और उपचार बालों को हटाए बिना बालों के विकास को रोकता है। इसलिए, इसे बालों के झड़ने की विधियों जैसे लेजर या इलेक्ट्रोलिसिस के साथ जोड़ा जा सकता है। कुछ महिलाएं चेहरे के बालों की उपस्थिति को कम करने के लिए शेविंग, वैक्सिंग, ब्लीचिंग, डिपिलिटरी क्रीम का उपयोग करती हैं लेकिन सभी तौर-तरीकों के जोखिम और लाभ पर सावधानी से विचार करने की आवश्यकता होती है।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
Dr Deepak Vohra
Dr Deepak Vohra

Dr Vohra is a consultant, dermatology, at Fortis Flt Lt Rajan Dhall Hospital, Vasant Kunj

अगला लेख