चेहरा ही नहीं, बॉडी स्किन की ड्राईनेस पर ध्यान देना भी है जरूरी, ये 4 टिप्स कर सकते हैं आपकी मदद

कई लोगों की स्किन बहुत ज्यादा ड्राई होती है। कोई भी मॉइश्चराइजर लगाने के बाद भी उनकी स्किन ड्राई ही रहती है आइए जानते है इसका कारण और क्या है इसका उपाय।
ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप कई चीजें कर सकते है जैसे स्किन को अच्छी तरह मॉइस्चराइजिंग कर सकते है, तेज धूप में जाने से बच सकते है। चित्र : अडोबी स्टॉक
संध्या सिंह Updated: 23 Oct 2023, 09:06 am IST
  • 145

किसी की स्किन बहुत ज्यादा ड्राई होती है तो किसी की स्किन बहुत ज्यादा ऑयली होती है। जिनकी स्किन ड्राई होती है उन्हे स्किन में रूखापन, खुजली, होती है साथ ही स्किन से पपड़ीदार बन जाती है। शरीर के किसी भी भाग की स्किन ड्राई हो सकती है। यह एक सामान्य चीज होती है जो किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रभावित कर सकती है।

ड्राई स्किन किसी भी कारण से हो सकती है इसके बहुत सारे कारण हो सकते है जैसे ठंड या शुष्क मौसम, तेज धूप के कारण, हार्श साबुन के कारण या ज्यादा नहाने के कारण। ड्राई स्किन जेरोसिस या जेरोडर्मा के रूप में भी जाना जाता है

ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप कई चीजें कर सकते है जैसे स्किन को अच्छी तरह मॉइस्चराइजिंग कर सकते है, तेज धूप में जाने से बच सकते है, ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते है जो आपकी स्किन के लिए बेहतर काम करें या कोई स्किन केयर रूटीन भी फॉलो कर सकते है।

ये भी पढ़े- Brittle Nails : क्या आपके नाखून भी बार-बार टूटने लगते हैं? एक्सपर्ट से जानिए इसका कारण और बचाव के उपाय

इन कारणों से ड्राई होने लगती हैं आपकी बॉडी स्किन

अधिक नहाना या स्क्रब करना

मायो क्लिनिक के अनुसार ज्यादा देर तक गर्म पानी से नहाना या सिर्फ गर्म पानी से नहाना या नहाते समय स्किन के ज्यादा स्क्रब करना। ये सभी चीजें आपकी स्किन को ड्राई बना सकती है। दिन में एक से अधिक बार नहाने से आपकी स्किन से प्राकृतिक तेल या नमी भी निकल सकती है।

हार्श साबुन या डिटर्जेंट

कई साबुन, डिटर्जेंट और शैंपू आपकी त्वचा से नमी छीन लेते हैं क्योंकि उन्हें तेल निकालने के लिए तैयार किया जाता है। कई हार्श साबुन का इस्तेमाल स्किन के ड्राई होने का कारण बनते है। तो आपको अपनी स्किन के हिसाब से साबुन का चयन करना भी बेहद जरूरी है।

हीट

मायो क्लिनिक के अनुसार हीटिंग, लकड़ी से जलने वाले स्टोव, स्पेस हीटर और फायरप्लेस सभी नमी को कम करते हैं। जिसकी वजह से स्किन की नमी खत्म होती है और स्किन ड्राई का कारण बनती है। सर्दियों में ज्यादा हीटर का इस्तेमाल भी ड्राई स्किन का कारण बनती है।

स्किन संबंधी समस्याएं

एटोपिक डर्मेटाइटिस (एक्जिमा) या सोरायसिस जैसी स्किन की समस्या वाले लोगों में ड्राई स्किन होने की संभावना अधिक होती है। डर्मेटाइटिस स्किन संबंधी समस्या है। इस बीमारी के होने पर स्किन के कुछ भाग में जलन, रैश, ड्राई स्किन, लाल निशान, खुजली, सूजन, की समस्या हो जाती है।

मेडिकल ट्रीटमेंट

ये भी देखा जाता है कि कैंसर का इलाज कराने, डायलिसिस कराने या कुछ दवाएं लेने के बाद स्किन रूखी और मोटी हो जाती है। कैंसर के इलाज के बाद स्किन पर इसका असर पड़ता है या फिर जो दवाईयां दी जाती है वो भी ड्राई स्किन का कारण बन सकती है।

ये भी पढ़े- आपकी स्किन को भी पसंद है चॉकलेट की गुडनेस, वैलेंटाइन वीक में ट्राई करें ये 4 चॉकलेट फेस मास्क

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
ज्यादा हार्श सोप का इस्तेमाल करने से बचें। नॉन-सोप क्लींजिंग क्रीम या शॉवर जेल ट्राई करें।

इन तरीकों से दूर करें बॉडी स्किन की ड्राईनेस

1 मॉइस्चराइज करें

आपकी त्वचा में नमी बरकरार रहे इसके लिए आपको अपनी स्किन को मॉइस्चराइज करना बेहद जरूरी है। क्योंकि मॉइस्चराइजर आपकी स्किन में वॉटर को लॉक करता है जिससे आपकी स्किन में नमी रही है। इसलिए बाहर जाने से पहले मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं और खासकर हाथों पर जरूर इसका इस्तेमाल करें। ऐसा मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करें जिसमें सनब्लॉक हो या एसपीएफ 30 मौजूद हो।

2 हल्का क्लीन्ज़र या एलर्जेन-मुक्त सोप का उपयोग करें

ज्यादा हार्श सोप का इस्तेमाल करने से बचें। नॉन-सोप क्लींजिंग क्रीम या शॉवर जेल ट्राई करें। खुशबू रहित मॉइस्चराइजिंग सोप का इस्तेमाल करें जिसमें अल्कोहल या एलर्जी पैदा करने वाले पदार्थ न हों यदि आप अक्सर हाथ धोते हैं तो हाइपोएलर्जेनिक साबुन का इस्तेमाल करें। हाथों को धोने के बाद थपथपा कर सुखाएं और जब हाथ थोड़े गीले हों तभी मॉइस्चराइजिंग क्रीम लगाएं जससे हाथों में नमी बरकरार रहे।

3 शेव करते समय सावधानी

मायो क्लिनिक के अनुसार शेविंग आपकी स्किन को ड्राई बना सकती है। अगर आप शेव करते हैं, तो शुरू करने से पहले लुब्रिकेटिंग एजेंट का इस्तेमाल करें। बालों के बढ़ने की दिशा में शेव करें। शेव करते समय हमेशा एक तेज ब्लेड का प्रयोग करें और शेव करने के बाद इसे गर्म पानी से धोएं। शेविंग के बाद स्किन मॉइस्चराइजर लगाएं।

4 स्किन को हाइड्रेट रखें

स्किन को ज्यादा से ज्यादा हाइड्रेट रखने का कोशिश करें। कई लोग बहुत कम पानी पीते है और दिनभर सिर्फ चाय और कॉफी पीते है जिससे भी स्किन ड्राई हो सकती है। स्किन के साथ शरीर के सभी टिशू को अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रखने में मदद करने के लिए हर दिन गैर-कैफीन युक्त ड्रिंक पीने की कोशिश करें।

ये भी पढ़े- वैलेंटाइन डे पर पाना चाहती हैं फ्लॉलेस स्किन, तो इन 5 टिप्स को डेली रूटीन में करें शामिल

  • 145
लेखक के बारे में

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख