DIY face cream: एजिंग को रिवर्स कर देगी ये होममेड क्रीम, जानिए सामग्री और बनाने का तरीका

आप भी सेलेब्रिटी स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना चाहती हैं, तो कुछ इंग्रीडिएंट्स की मदद से घर पर करें होममेड फेस क्रीम तैयार। जानते हैं होममेड स्किन मॉइस्चराइजिंग क्रीम को बनाने का तरीका और इसके फायदे भी।
coconut malai ke fayde
इसे चेहरे पर रोज़ाना पी साइज़ लगाने से स्किन हेल्दी होती है। 2 से 3 मिनट की समाज करने से डेड स्किन सेल्स से भी छुटकारा पाया जा सकता है। चित्र : अडोबी स्टॉक
ज्योति सोही Published: 30 Jul 2023, 12:30 pm IST
  • 142

अचानक से स्किन पर होने वाले ब्रेकआउटस और फाइन लाइंस हमारी चिंता का विषय बन जाते हैं। इससे स्किन धीरे धीरे डल दिखने जगती है। एजिंग को रिवर्स करने के लिए यूं तो हम कई प्रोडकटस को चेहरे पर लगाते हैं। उसका प्रभाव स्किन पर ज्यादा देर तक नहीं टिक पाता है। अगर आप स्किन प्रोबलम्स को रिकवर करना चाहती हैं, तो इन समस्याओं से बचने के लिए होम मेड स्किन क्रीम (homemade skin cream) को अप्लाई करें। इससे स्किन पर दिखने वाले दाग धब्बों को दूर करने के अलावा त्वचा को स्मूद टेक्सचर बना रहतर है। जानते हैं इसे बनाने का तरीको और इससे होने वाले लाभ भी।

सेलेब्रिटी स्किन केयर रूटीन (Celebrity skin care routine) को फाॅलो करने की चाह हर किसी की होती है। मगर सभी स्टेप्स के अलग अलग प्रोडक्टस को खरादना हमारी जेब को खाली कर सकता है। कई बार कुछ हार्श केमिकल स्किन को भी नुकसान पहुंचाते हैं। जानते है एलोवेरा, विटामिन ई और शिया बटर से तैयार एक ऐसी होममेड क्रीम (home made cream) को बनाने का तरीकाए जो हमारी स्किन को माइश्चराइज़ (Moisturize) कर सकती है।

होम मेड फेस क्रीम बनाने के लिए हमें चाहिए

रोज़ वाॅटर 1/2 कप
विटामिन ई कैप्सूल 2 से 3
एलोवेरा जेल 1/3 कप
शिया बटर 1/3 कप
बीज़ वैक्स् 1/2 स्पून

Natural-night-cream lagane ke fayde
जानते है एलोवेरा, विटामिन ई और शिया बटर से तैयार एक ऐसी होममेड क्रीम को बनाने का तरीका, जो हमारी स्किन को माइश्चराइज़ कर सकती है। चित्र : शटरकॉक

इसे बनाने के लिए इन स्टेप्स को फाॅलो करें

सबसे पहले एक गिलास पानी में एसेशियल आयल, विटामिन ई का तेल और एलोवेरा जेल को मिक्स कर दें।

इन सभी चीजों को बाॅइलर में डालकर कुछ देरे के लिए गैस पर रख दें। उसके बाद सभी सामान को मेल्ट करने के लिए धीमी आंच पर रख दें।

अब तैयार मिश्रण को ब्लैण्ड करें और उसे ठण्डा होने के लिए रखें दे। ठण्डा होने के बाद वो मिश्रण क्रीमी फाॅर्म में दिखने लगेगा।

क्रीम को देाबारा से ब्लैण्ड करें। और उसे गाढ़ा होने दें। आप चाहें, तो इसमें अपनी आवश्यकता के अनुसार पानी मिला सकते हैं।

अब क्रीम को एक जा़र में डालकर किसी ठझडी जगह पर स्टोर कर लें।

होम मेड क्रीम को लगाने से मिलेंगे ये 5 फायदे

1. डेड स्किन सेल्स को हटाए

इसे चेहरे पर रोज़ाना पी साइज़ लगाने से स्किन हेल्दी होती है। 2 से 3 मिनट की समाज करने से डेड स्किन सेल्स् से भी छुटकारा पाया जा सकता है। इससे स्किन का ब्लड सर्कुलेशन सुचारू होने लगता है और स्किन में मौजूद डस्ट दूर हो जाती है।

2. स्किन पर निखार लाए

गर्मियों के मौसम में हर वक्त स्किन चिपचिपी और टैन लगने लगती हैं। धूप में निकलने से चेहरा मुरझा जाता है। साथ ही कुछ लोगों को स्किन टैन की समस्या भी घेर लेती है। ऐसे में इस क्रीम को सुबह उठकर लगाने से त्वचा की डलनेस दूर होने लगती है। साथ ही टैनिंग की समस्या भी सुलझ जाती है। टैनिंग चेहरे के अलावा बाजूओं और पैरों को भी प्रभावति करती है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
skin glow ke liye try kren
क्रीम का प्रयोग करने से हमारी त्वचा पूरी तरह हाइड्रेटेड हो जाती है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

3. एजिंग की समस्या करे दूर

क्रीम का प्रयोग करने से हमारी त्वचा पूरी तरह हाइड्रेटेड हो जाती है। इससे उम्र से पहले चेहरे पर फाइन लांइस नज़र नहीं आती है। इसमें मौजूद विटामिन ई त्वचा की लोच बरकरार रखता है। इससे आपकी स्किन यंग और ग्लोइंग दिखने लगती है। क्रीम को आप दिन में दो बार अप्लाई कर सकती है। 30 की उम्र के बाद इसे लगाने से इसका इफेक्ट चेहरे पर जल्द दिखने लगता है।

4. ड्राइनेस करे कम

हर मौसम में त्वचा को हेल्दी रखने और रूखेपन से बचाने के लिए इसे त्वचा पर ज़रूर लगाएं। इसमें पाए जाने वाले तत्व बेजान त्वचा को नमी प्रदान करके स्मूद और ज्वां बनाती है। माइश्चराइजिंग गुणों से भरपूर इस क्रीम को क्लीनिंग के बाद चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से 3 से 5 मिनट तक मसाज करे। इसस चेहरे पर एक्ने की समस्या से भी राहत मिलती है।

ये भी पढ़ें- मानसून में बालों के रूखेपन को दूर कर सकती है अलसी, इन 4 तरीकों से करें इस्तेमाल

  • 142
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख