scorecardresearch

अगर आपके लंबे बाल शैंपू और कंडीशनर के बाद भी उलझे रहते हैं, तो उन्हें इस तरह सुलझाएं

बालों को क्लीन करने के लिए नियमित हेयरवॉश ज़रूरी है। गीले बालों को सूखने के बाद उन्हें डिटेंगल करना बहुत ज़रूरी काम है। बालों को हेयरफॉल से बचाने के लिए सुलझाते वक्त इन खास बातों का ख्याल रखना बेहद ज़रूरी।
Published On: 28 Apr 2023, 06:05 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
hair-.jpg
बालों को धोने के बाद उन्हें सुलझाना कई बार मुश्किलों भरा लगने लगता है। चित्र शटरस्टॉक

बालों को धोने के बाद उन्हें सुलझाना कई बार मुश्किलों भरा लगने लगता है। कंघी की मदद से बालों को डिटेंगल करते वक्त बालों के गुच्छे हाथ में आने लगते है। एक तरफ हेयरफाल (Hair fall) की चिंता सताने लगती है, तो वहीं बालों में खिंचाव से वो और भी ज्यादा टूटने लगते हैं। इससे बाल कमज़ोर होने लगते हैं। लंम्बे बालों को सुलझाने (Detangle hair) के लिए आप भी कोई उपाय खोज रही हैं, तो इन टिप्स को अपनाकर अपनी परेशानी को हल कर सकती हैं।

जानते हैं बालों को डिटेंगल करने के ये आसान उपाय

1.लीव इन कंडीशनर

कई बार हमारे बार इतने फ्रीजी हो जाते हैं कि उन्हें सुलझाना एक टफ टास्क लगने लगता है। बालों को शाइनी और स्मूद बनाने के साथ लीव इन कंडीशनर की मदद से बालों को आसानी से डिटेंगल यानि सुलझाया जा सकता है। बालों को धोने के बाद उन्हें थोड़ी देर सूखने दें। जब बाल हल्के गीले हों, तो उनमें लीव इन कंडिशनर को अप्लाई करें। हाथ में कंडीशनर की तीन से चार बूंद लें और उन्हें एजिस पर अप्लाई करें। उसके बाद बालों को खुला रहने दें। इस बात का ख्याल रखें कि रूटस से दो इंच छोड़कर ही इसे बालों में लगाएं।

hair-mask
बालों को सुलझाने के लिए लीव इन कंडीशनर है फायदेमंद। चित्र अडोबी स्टॉक

2. सॉफ्ट ब्रश का प्रयोग करें

कई बार बालों को सुलझाने के लिए इस प्रकार की कंघी या ब्रश प्रयोग किया जाता है, जिससे बाल टूटने लगते हैं। दरअसल, उनके ब्रेसिज़ इतने सख्त होते है कि वो बालों के साथ साथ आपके स्कैल्प की त्वचा को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस स्थिति से बचने के लिए हमेशा मुलायम ब्रेसिज़ वाले ब्रश का ही इस्तेमाल करे। इससे बालों के टूटने का खतरा कम रहता है और वो आसानी से सुलझ जाते हैं।

3. ऑयलिंग है ज़रूरी

अगर आपके बाल लंबे और घने हैं, तो सबसे पहले कम मात्रा में नारियल तेल को अप्लाई करें। इससे बालों में चिकनापन आने लगाता है। अब बाल अपने आप डिटेंगल होने लगते हैं। इसके अलावा अगर आपके बाल किसी कारण से ज्यादा उलझ गए हैं, तो रातभर तेल को बालों में लगाकर सो जाएं। सुबह उठकर बालों को को कॉम्ब करें। इससे बाल टूटने का खतरा कम रहता है।

4. अलसी का पानी

अगर आपके बाल उलझे हुए हैं, तो उसे सुलझाने के लिए अलसी के बीजों का पानी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक बाउन पानी में दो बड़े चम्मच अलसी के बीज डालकर कुछ देर तक उबलने दें। जब पानी जेल की फार्म में आ जाए, तो गैस बंद कर दें। अब उस जेल को ठंडा होने दें। उसके बाद उसे बालों पर ब्रश की मदद से अप्लाई करें। इससे आपके बाल आसानी से सुलझ जाएंगे।

5.पार्टिशन करें

कई बार जल्दी जल्दी में हम बालों को सुलझाने के चलते उन्हें नुकसान पहुंचा देते हैं। जो हेयरफॉल का कारण साबित होता है। इसके लिए अपने बालों को दो हिस्सों में बांट लें। पार्टिशन करके के बाद आप आधे बालों को एक बार और अन्य बालों को दूसरी बारी में धीरे धीरे करके सुलझाएं। अगर आल ज्यादा घने हैं, तो आप दो की बजाय आप बालों को चार सेक्शन में भी बांट सकती हैं।

kya baalon ke jhadne ka karan ho sakta hai tel
बालों का झड़ना डरावना हो सकता है और कभी-कभी नियंत्रण से बाहर हो सकता है। चित्र- अडोबी स्टॉक

इन बातों का रखें ख्याल

बाल धोने के बाद उन्हें तौलिए में ज्यादा देर तक न रहने दें। इससे बालों की नमी खो जाती है। साथ ही बालों के उलझने का ज्यादा खतरा रहता है।

गीले बालों को बांधने से न केवल बालों में दुर्गध आने लगती है। साथ ही बाल उलझ जाते हैं। ऐसे में गीले बालों को खुला रहने दें और पूरी तरह से सूखने का इंतज़ार करें।

बालों को धोने के बाद ब्लो ड्राय करने से बचें। इससे बाल झड़ने की समस्या बनी रहती है। बालों में हीट का प्रयोग सीमित करें।

ये भी पढ़ें- फटे होंठो से लेकर ड्राई स्किन तक का समाधान है सरसों का तेल, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख