स्किन संबधी 5 समस्याओं का समाधान है चावल का आटा, जानिए कैसे करना है इसका इस्तेमाल

चावल के आटे को स्किन पर अप्लाई करने से चेहरे पर मौजूद एक्ने की समस्या को कम किया जा सकता है। जानते हैं चेहरे को ग्लोई बनाए रखने के लिए चावल के आटे को किस प्रकार से करें इस्तेमाल।
Chawal ke aate ke fayde
चेहरे पर बढ़ने वाली फाइनलाइंस की समस्या को हल करने के लिए चावल के आटे में विटामिन ई का कैप्सूल मिलाकर उसे चेहरे पर लगाएं चित्र: शटरस्टॉक
ज्योति सोही Published: 20 Jul 2023, 12:30 pm IST
  • 142

रेसिपीज़ में कुरकुरापन और पोषण एड करने वाला चावल का आटा स्किन पर निखार लाने में भी मदद कर सकता है। विटामिन बी (Vitamin B) से भरपूर चावल के आटे का प्रयोग सदियों से ब्यूटी होम रेमिडीज़ (Beauty home remedies) के तौर पर किया जाता रहा है। त्वचा को हेल्दी और चमकदार बनाए रखने के लिए इसे स्क्रब और फेस पैक के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे स्किन पर अप्लाई करने से चेहरे पर मौजूद एक्ने की समस्या से लेकर समय से पहले दिखने वाले एजिंग सांइस के इफेक्ट को कम किया जा सकता है। जानते हैं चेहरे को ग्लोई बनाए रखने के लिए चावल के आटे को किस प्रकार से करें इस्तेमाल (Rice flour face packs for glowing skin)

स्किन संबधी समस्याओं को दूर करने के लिए चावल के आटे को इस प्रकार से करें इस्तेमाल

1. मुहांसों से बचाए

एक बड़ा चम्मच चावल के आटे में 8 से 10 बूंद कैस्टर ऑयल मिलाएं। तैयार मिश्रण में गुलाब जल मिलाकर घोल तैयार कर लें। इसे चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं। इससे चेहरे पर मौजूद इम्प्यूरिटीज़ अपने आप दूर होने लगती है। चेहरे पर निखार आ जाता है और स्किन मुलायम होने लगती है। घोल का चेहरे पर 3 से 4 मिनट तक लगाएं रखें। फेसपैक सूखने के बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को साफ करें।

monsoon acne treatment
यहां जानिए एक्ने से डील करने के उपाय। ,चित्र : एडॉबीस्टॉक

2. टैनिंग की समस्या से छुटकारा

टैनिंग से बचने के लिए दो बड़े चम्मच चावल के आटे में 1/4 कप दूध मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसे पूरे चेहरे पर लगा लें। 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने के बाद हल्के हाथों से मसाज करें। उसके बाद नॉर्मल पानी से धो दें। इससे चेहरे पर होने वाली टैनिंग की समस्या दूर हो जाती है। चेहरा क्लीयर और स्किन हेल्दी हो जाती है। सप्ताह में 2 से 3 बार चेहरे पर लगाने से स्किन पर ग्लो दिखने लगता है।
का उपाय

3. ब्लैकहेड्स करे दूर

चेहरे पर होने वाले ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स की समस्या से बचने के लिए चावल के आटे में एलोवेरा जेल को मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को कुछ देर के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। इससे चेहरे और ठण्डक मिलेगी साथ ही चेहरे पर मौजूद डस्ट पार्टिकल्स अपने आप बाहर आ जाएंगे। इससे त्वचा पर निखार आने लगता है।

4. चेहरे को बनाएगा ग्लोइंग और मुलायम

हर्बल टी स्किन पर निखार ले आती है। इसके लिए एक कप गर्म पानी में हर्बल टी बैग डालें। उसे 15 से 20 मिनट तक डाल के रखें। उसके बाद तैयार चाय में 2 चम्मच चावल का आटा और 1 चम्मच नींबू का रस मिला दें। इस तैयार पैक को चेहरे लगाएं। इसे 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। इससे चेहरे पर निखार आने लगता है। चेहरा पहले से मुलायम और क्लीन लगने लगता है।

5. झुर्रियों से राहत दिलाएगा

चावल के आटे में भीगी हुई मसूर दाल को पीसकर मिलाएं और आवश्यकानुसार दूध मिला दें। इसका घोल बनाकर चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे पर समय से पहले दिखने वाली फाइन लांइस से राहत मिल जाती है और स्किन पर एजिंग साइंस कम हो जाते हैं। इससे स्किन का रूखापन भी दूर होता है। दरअसल अत्यधिक रूखापन समय से पहने आने वाली झुर्रियों का एक कारण बन सकता है। इसके लिए स्किन को नमीयुक्त बनाना ज़रूरी है।

जानिए क्या है इन एजिंग साइन्स का समाधान। चित्र : शटरस्टॉक

चावल के आटे के अन्य प्रयोग

1. अंडरआर्म्स का कालापन करे दूर

अंडरआर्म्स को दुर्गधंरहित रखने और कालापन दूर करने के लिए चावल के आटे में संतरे के छिलकों के पाउडर को मिक्स करके उसमें पानी मिला दें। तैयार मिश्रण को नियमित तौर पर लगाने से आपकी स्किन का रंग निखरने लगता है। इससे त्वचा मुलायम और नर्म होती है।

2. बॉडी स्क्रब की तरह करें प्रयोग

उमस भरी गर्मी में स्किन को रिफ्रशिंग इफेक्ट देने के लिए एक कटोरी एक में 1 चम्मच चावल का आटा, 1 चम्मच नारियल का तेल, 1/2 चम्मच चीनी और समाज मात्रा में शहद मिलाकर शरीरिक अंगों पर लगाएं। इससे स्किन पर मौजूद गंदगी और पसीना अपने आप दूर हो जाते है। इसे 3 से 4 मिनट तक स्किन पर लगाकर धो सकत हैं।

ये भी पढ़ें- मानसून एक्ने ने बढ़ा दी है आपकी परेशानी, तो एक्सपर्ट से जानें इनसे डील करने के उपाय

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
  • 142
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख