scorecardresearch

एक लंबे दिन के लिए चाहिए लॉन्ग लास्टिंग मेकअप, तो फॉलो करें ये 4 स्टेप्स

सुबह 9 से शाम 5 तक की नौकरी हो या कोई खास इवेंट, हम सभी ऐसा मेकअप चाहते हैं, जो लंबे समय तक साथ दे। तो चिंता न करें, क्योंकि आपकी मदद करने के लिए हम यहां हैं।
Published On: 27 Mar 2023, 03:38 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
makeup mistakes krne se bachen
भूलकर भी न दौहरएं मेकअप की ये 6 गलतियां। चित्र : एडॉबीस्टॉक

गर्मी के मौसम में चेहरे को परफेक्ट लुक देने और फ्रेशनेस बनाए रखने के लिए हम कई प्रकार के प्रोडक्टस का प्रयोग करते हैं। इसके लिए होम रेमिडीज़ से लेकर केमिकल ट्रीटमेंट (Chemical treatment) तक हर चीज़ का इस्तेमाल किया जाता है। बावजूद इसके दोपहर होने तक चेहरे का मेकअप काफी हद तक फेड हो जाता है। इससे हमारे कॉफिडेंस में कमी आती है और हम अपसेट हो जाते है। मेकअप उतरने के डर से बार बार टचअप  Make up Touch up) भी करते हैं। मगर फिर भी मेकअप लंबे वक्त तक नहीं टिक पाता है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान है, तो इन आसान टिप्स से आप अपने लुक को न केवल एन्हांस कर सकते हैं बल्कि मेकअप को लंबे वक्त तक बनाए रखना भी आसान होगा (how to do long-lasting makeup at home)

धूप में निकलते ही स्किन अल्ट्रा वायलेट रेज़ के संपर्क में आती हैं इससे चेहरे पर दाग धब्बों का खतरा बना रहता है। इसके लिए हम चेहरे पर सनस्क्रीन और कई प्रकार के माइश्चराइज़र (Moisturizer) प्रयोग करते हैं। ऐसे में चेहरे पर मेकअप टिकाए रखने के लिए भी हमें अपनी मेकअप किट में कुछ खास प्रोडक्टस को एड करना ज़रूरी है। ध्यान रखें कि अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही प्रोडक्टस को चुनें। इस बारे में रेखा मेकआवर्स की फाउंडर रेखा कुमारी बता रही हैं कि किस तरह से हम अपने लुक्स को बेहतर बना सकते हैं।

लॉन्ग लास्टिंग मेकअप के लिए अपनाएं ये टिप्स

makeup hygiene tips
जानिए मेकअप के दौरान आपको किन मेकअप मिस्टेक्स को अवॉइड करना चाहिए। चित्र अडोबी स्टॉक

1. मेकअप सेटिंग स्प्रे (Make up setting spray)

बहुत बार देर तक मेकअप रखने से या तो उसमें क्रेक महसूस होने लगते हैं या फिर वो अपने आप स्किन स्मज होने लगता है। ऐसे में चेहरा अनइवन टोन में नज़र आता है। वेडिंग हो या ऑफिस हर जगह अपने लुक्स का ख्याल रखने के लिए मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करना चाहिए। इस बात का ख्याल रखें कि अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो ऑयल.कंट्रोलिंग या मैटिफाइंग स्प्रे को चेहरे पर लगाएं। अगर आपकी त्वचा ड्राय है, तो इस प्रकार के किसी भी स्प्रे को लगाने से बचें।

स्टेप बाइ स्टेप करें अप्लाई

इसे लगाने से पहले सेटिंग स्प्रे को पहले बॉटल को शेक कर ले और स्प्रे करना शुरू करें
स्प्रे को पूरे चेहरे से करे और माथे से करना आरंभ करें।

चेहरे पर लगाते वक्त आंखों को बंद कर लें और उनकी प्रोटेक्शन का ख्याल रखें। स्प्रे के वक्त आंखों को कॉटल शेल्स से ढ़क लें।

स्प्रे करने के बाद तुरंत धूप में न निकलें। इससे मेकअप डैमेज का खतरा रहता है। इसके लिए कुछ देर हवा में बैठे रहें।

2. प्राइमर लगाना न भूलें (Primer)

लुक्त को फ्लॉलेस बनाने के लिए और लंबे वक्त तक बनार रखने के लिए प्राइमर लगाएं। प्राइमर मेकअप का ज़रूरी स्टेप है और इसी पर पूरा मेकअप निर्भर करता है। इस बात का ख्याल रखें कि अगर आपका फाउंडेशन क्रीमी बेस्ड है, तो प्राइमर भी वैसा ही चुनें। वहीं अगर वो वॉटरी है, तो उसकी प्रकार से प्राइमर का चयन करें। इसे पूरे चेहरे पर लगाएं।

स्टेप बाइ स्टेप करें अप्लाई

प्राइमर को खासतौर से नाक, आंखों के नीचे, चीक बोन्स और चिन पर अच्छी तरह से अप्लाई करें। इसके बाद चेहरे पार फाउंडेशन लगाएं।

प्राइमर को चेहरे पर अच्छी तरह से लगाने के बाद 10 मिनट तक उसे चेहरे में मर्ज होने के लिए छोड़ दें।

इससे मेकअप बहुत जल्दी खराब नहीं होता है। अगर आपके पास ये नहीं है, तो इसकी जगह पर एलोवेरा जेल और माइश्चराइज़र को मिक्स करके अप्लाई कर सकते हैं।

इन आसान टिप्स से आप अपने लुक को न केवल एन्हांस कर सकते हैं बल्कि मेकअप को लंबे वक्त तक बनाए रखना भी आसान होगा। चित्र शटरस्टॉक

3. ब्लॉटिंग पेपर का करें प्रयोग (Bloating paper)

चेहरे पर जमा होने वाला तेल कई बार मेकअप जल्दी उतरने का कारण सिद्ध हो सकता है। ऐसे में चेहरे पर जमा एक्सेस ऑयल को कम करने के लिए ब्लॉटिंग पेपर को चेहरे पर लगाए, जिससे अतिरिक्त ऑयल अपने आप पेपर सोख लेता है।

स्टेप बाय स्टेप

सबसे पहले पेपर को चेहरे पर सेट कर लें।

अब धीरे धीरे पेपर को चेहरे पर दबाएं, हल्के हाथों से पूरे चेहरे पर लगा दे।

इसके बाद उन हिस्सों पर ज्यादा प्रेस करें, जहां ज्यादा पसीना या ऑयल आता है।

अगर इचिंग होने लगती है, तो इसे चेहरे पर रगड़ने से बचें।

4. ज्यादा मेकअप लेयर्स से बचें (Avoid make up layers)

बहुत बार चेहरे पर दिखने वाले मार्क्स को छुपाने के लिए ज्यादा फांउडेशन लगाने लगते है। कहा जाता है कि थोड़ा फाउंडेशन भी चेहरे पर ज्यादा दिखता है। अगर आप ज्यादा मात्रा में अप्लाई करेंगे, तो इससे चेहरे पर मेकअप की तह बनने लगेंगी, तो मेकअप में क्रैक आने लगते हैं।

स्टेप बाय स्टेप

मेकअप की थिन लेयर को चेहरे पर लगाएं।
इसके बाद थोड़ा सा फाउंडेशन चेहरे पर लगाकर उसे स्पॉन्ज से डेब करें।
लॉंग वेया आई लाइनर और लिप कलर का इस्तेमाल करें, जो आपकी खूबसूरती को बनाए रखते हैं।

इन बातों का रखें ख्याल

मेकअप शेयरिंग से बचना बहुत ज़रूरी है। इससे किसी दूसरे के चेहरे पर इस्तेमाल किए गए प्रोडक्टस आपकी स्किन को टच करते ही बैक्टिरिया का कारण बन सकते हैं।

ब्रश को धोकर प्रयोग करें। इसे धोने के लिए लिक्विड सोप का इस्तेमाल करे, ताकि वो अंदर तक क्लीन हो पाएं।

कोई भी मेकअप प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से पहले उसकी एक्सपाइरी डेट को चेक करें।

मेकअप करने से पहले स्किन को माइश्चराइज़ ज़रूर करें।

ये भी पढ़ें- चिलचिलाती धूप में निकलते ही सताता है टैनिंग का डर, तो इस्तेमाल करें ये 5 टैन रिमूवल फेसपैक

 

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख