लॉग इन

दिवाली की तैयारी में न करें बालों की अनदेखी, यहां हैं हर तरह के बालों की देखभाल के टिप्स 

फेस्टिव और पार्टी सीजन में महिलाएं अपने बालों पर तरह-तरह के प्रयोग करती हैं। लैक्मे सैलून की नेशनल क्रिएटिव हेयर डायरेक्टर पूजा सिंह बता रही हैं कि इन दिनों बालों की देखभाल किस तरह करनी चाहिए।
जानें कैसे होल ग्रेन व्हीट को बनाए अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा (Whole grains for hair eat to apply)। चित्र शटरस्टॉक
Pooja Singh Published: 19 Oct 2022, 11:00 am IST
ऐप खोलें

भारत त्योहारों की भूमि है और भारतीय इसे मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। त्योहारों का मौसम पूरे जोरों पर शुरू हो चुका है। इसका मतलब है आप सभी कपड़े खरीदना, रिश्तेदारों और दोस्तों से मिलना, पार्टियों में जाना और सोशल मीडिया पर सेल्फी पोस्ट करना, इन कई सारे कामों में व्यस्त हो गई होंगी। एक बात यहां पर आप सभी लोगों से पूछना चाहूंगी। क्या आप वास्तव में बालों की हेल्दी मेकअप के बिना सारे त्योहारों का अच्छी तरह  मज़ा उठा लेती हैं? यदि नहीं, तो आज हम आपको बताएंगे कि बालों की हेल्दी मेकअप (hair care in festive season) के साथ त्योहारों का किस तरह मजा उठाया जा सकता है।

यहां हैं अलग-अलग बालों के अनुसार हेयर स्टाइल पाने के टिप्स

1 काले बालों के लिए

यदि आपके बाल काले हैं और आप उन्हें कलर करना नहीं चाहती हैं, तो आप अपने बालों को पोषण देने के लिए प्रोटीन युक्त हेयर स्पा ले सकती हैं। जैसे- लैक्मे सैलून में प्रोटीन रश स्पा उपचार। आप स्ट्रेट ब्लो ड्राई का विकल्प चुनकर, या एक ऊंचा पोनीटेल बनाकर इसे स्टाइल कर सकती हैं। यह इंडो-वेस्टर्न के साथ-साथ भारतीय आउटफिट पर भी सूट करेगा।

2 घुंघराले बालों के लिए

यदि आपके घुंघराले बाल हैं, तो आपको में घुंघराले बालों के लिए क्यूओडी उपचार जैसे फॉर्मलाडेहाइड-मुक्त केरटिन सर्विस का प्रयोग अपने बालों पर करना चाहिए। ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो टोंग के साथ बालो में वेव्स बनाएं।

3 स्ट्रैट बालों के लिए

यदि आपके बाल नैचुरली स्ट्रेट हैं,  तो आप कर्ल -डिफाइनिंग क्रीम का इस्तेमाल करके बालों को कर्ली कर सकती हैं । लंबे समय तक अपने कर्ल के आकार को बनाए रखने के लिए आप अपने बालों को फैलाकर सुखा भी सकती हैं।

यदि आपके बाल नैचुरली स्ट्रेट हैं,  तो आप कर्ल -डिफाइनिंग क्रीम का इस्तेमाल करके बालों को कर्ली कर सकती हैं । चित्र: शटरस्‍टॉक

फेस्टिव सीजन में बालों में हाइलाइट्स

इस फेस्टिव सीजन में आपके बालों में हाइलाइट्स बहुत काम आ सकती हैं। सन-किस्ड लुक देने के लिए आप बैलेज तकनीक में कारमेल हनी या गोल्ड जैसे रंग जोड़ सकती हैं।

त्योहारों के मौसम में बालों को स्वस्थ रखने का यहां है तरीका

फेस्टिव सीजन के दौरान हेयर स्टाइल और इससे जुड़े प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल करना बालों के लिए हेल्दी नहीं होता है। यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि अपने बालों को केमिकल के माध्यम से बहुत अधिक नुकसान न पहुंचाएं। यहां कुछ चीजें हैं, जिन्हें अपनाकर बालों को स्वस्थ रखा जा सकता है। हेयरस्टाइल चुनने से पहले आपको अपने हेयर एक्सपर्ट से सलाह लेनी चाहिए।

हमेशा ऐसा शैम्पू और मास्क/कंडीशनर चुनें, जो आपके बालों के प्रकार और बनावट के अनुसार हो।

 थर्मो स्प्रे/कर्ल डिफाइनिंग क्रीम, स्मूदनिंग क्रीम या सीरम, या हेयर स्प्रे जैसे स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का चयन करते समय, सुनिश्चित करें कि स्टाइल बनाए रखने के साथ-साथ वे किसी भी हानिकारक रसायनों से मुक्त हों।

 फेस्टिव सीजन में नियमित रूप से बालो में तेल लगाकर मालिश करें।

 इससे बालों की जड़ों में ब्लड सरक्युलेशन अच्छा रहेगा और बाल भी सांस ले सकेंगे।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
पने बालों के लिए हमेशा अल्कोहल-मुक्त स्टाइलिंग उत्पादों का उपयोग करें। चित्र : शटरस्टॉक

 4 अपने बालों के लिए हमेशा अल्कोहल-मुक्त स्टाइलिंग उत्पादों का उपयोग करें।  यह नेचुरल अवयवों से पूर्ण हो।

 5 यह बेहतर होगा यदि आप त्योहारों के मौसम से पहले अपने हेयर एक्सपर्ट से परामर्श लें। हेयर स्पा और किसी प्रोफेशनल से बालो की मसाज करायें और फेस्टिव सीजन का आनंद ले।

 इस फेस्टिव सीजन के लिए कुछ आसान और ट्रेंडिंग हेयर स्टाइल

 मांग टीका से अलंकृत सेंटर पार्टिंग के साथ स्लीक लो बन

लंबाई में बबल चोटी के बाद एक छोटा पोनीटेल बांधें

ऊंचा मेस्सी बन बनाएं और साइड डच ब्रैड्स के कुछ स्ट्रैंड्स को ढीला छोड़ दें

परफेक्ट एथनिक लुक के लिए फिशटेल चोटी।

यह भी पढ़ें –  काला रंग उदासी बढ़ाता है, पर क्या इससे कैंसर भी हो सकता है? जानिए काले रंग से जुड़े कुछ सच और झूठ 

Pooja Singh

Pooja Singh is the National Creative Director (Hair Care) of Lakme Salon. She is active in this field from last 18 years. ...और पढ़ें

अगला लेख